Microsoft Surface Pro 8 और Surface Pro 7+ भारत में लॉन्च, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशंस

Microsoft Surface Pro 8 में माइक्रोसॉफ्ट का सबसे पावरफुल Intel Evo सर्टिफाइड प्रो टैबलेट है, जिसमें 11th Gen Intel Core प्रोसेससर दिया गया है। यह विंडो 11 पर काम करता है और इसमें 16 घंटे तक की बैटरी दी गई है।

विज्ञापन
डेविड डेलिमा, अपडेटेड: 20 जनवरी 2022 17:44 IST
ख़ास बातें
  • Microsoft Surface Pro 8 की प्री-बुकिंग आज से हो गई है शुरू
  • Microsoft Surface Pro 7+ अब कंज्यूमर चैनल पर है उपलब्ध
  • माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 8 पिछले साल सितंबर में हो चुका है लॉन्च
Microsoft Surface Pro 8 और Surface Pro 7+ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों की ही सेल भारत में 15 फरवरी से शुरू होगी, हालांकि सरफेस प्रो 7 प्लस पिछले साल फरवरी से ही देश में उपलब्ध है, लेकिन इसे केवल कर्मशियल और एजुकेशन से जुड़े लोगों के लिए पेश किया गया था। सरफेस प्रो 8 की बात करें, तो इसे सितंबर 2021 को कंपनी के हार्डवेयर-फोकस इवेंट में पेश किया गया था। यह Surface Pro 7 का सक्सेसर है। कंपनी का कहना है कि नया डिवाइस अपने पिछले वर्ज़न की तुलना में शानदार परफोर्मेंस प्रदान करेगा। सरफेस प्रो 8 में माइक्रोसॉफ्ट का सबसे पावरफुल Intel Evo सर्टिफाइड प्रो टैबलेट है, जिसमें 11th Gen Intel Core प्रोसेससर दिया गया है। यह विंडो 11 पर काम करता है और इसमें 16 घंटे तक की बैटरी दी गई है।
 

Microsoft Surface Pro 8, Surface Pro 7+ price in India, availability

Microsoft Surface Pro 8 के Wi-Fi only वेरिएंट की कीमत 1,04,499 रुपये है, वहीं, इसका LTE मॉडल 1,27,599 रुपये में मिलता है। टैबलेट की सेल 15 फरवरी से शुरू होगी। इन्हें ऑथराइज्ड रिसेलर और ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon और Reliance Digital के जरिए खरीदा जा सकता है। Surface Pro Signature कीबोर्ड जो कि टैबलेट को 2-in-1 PC में बदल देता है। इसे भी चुनिंदा पाटर्नर के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Microsoft Surface Pro 7+ के Wi-Fi only वेरिएंट की कीमत 83,999 रुपये है, वहीं, इसका LTE मॉडल 1,09,499 रुपये में मिलता है। टैबलेट की सेल 15 फरवरी से शुरू होगी। सरफेस प्रो 8 की प्री-बुकिंग आज से चुनिंदा रिटेलर्स और ऑनलाइन पार्टनर के जरिए शुरू हो जाएगी।
 

Microsoft Surface Pro 8 specifications

Microsoft Surface Pro 8 टैबलेट 11th Gen Intel Core प्रोसेसर से लैस है, जिसे अल्ट्रा-स्लिम डिवाइस के लिए इंटेल ईवो प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कंपनी के अनुसार सरफेस प्रो 8 टैब सरफेस प्रो 7 से दोगुना तेज़ है और इसमें दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट दिेए गए हैं। सरफेस प्रो 8 वाई-फाई मॉडल में 32 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज मौजूद है। यह LTE मॉडल में भी उपलब्ध होगा जो 17 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज को स्पोर्ट करेगा।

सरफेस प्रो 8 में 13 इंच (2880x1920 पिक्सल) पिक्सलसेंस टच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो कि 4K वीडियो को सपोर्ट करता है। सरफेस प्रो 8 में में Surface Pro Signature कीबोर्ड का सपोर्ट भी दिया गया है, जिसमें Surface Slim Pen 2 भी मौजूद है। इस टैब में 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi वेरिएंट में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1 और दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट मौजूद है। एलटीई वर्ज़न में सिम-कार्ड स्लॉट दिया गया है।
 

Microsoft Surface Pro 7+ specifications

जो ग्राहक कंपनी का सबसे पावरफुल सरफेस प्रो मॉडल नहीं लेना चाहते वह Microsoft's Surface Pro 7+ ले सकते हैं। टैबलेट 11th Gen Intel Core प्रोसेसर से लैस है, जिसके वाई-फाई मॉडल में 32 जीबी तक रैम और एलटीई मॉडल में 16 जीबी रैम मिलती है। सरफेस प्रो 7 प्लस को कोर आई3 मॉडल के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें Intel UHD  ग्राफिक्स मौजूद है। जबिक कोर आई5 और कोर आई7 मॉडल में Intel Iris Xe ग्राफिक्स मौजूद है।

सरफेस प्रो 7 प्लस में 12.3 इंच (2,736x1,824 पिक्सल) पिक्सलसेंस टच डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 267ppi है। इसमें वाई-फाई ओन्ली मॉडल में 1 टीबी रिमूवबल SSD स्टोरेज मिलती है, जबकि LTE वेरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। सरफेस प्रो 7 प्लस में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो कि फुल-एचडी क्वालिटी वीडियो कॉल को सपोर्ट करता है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गयया है, जो कि 1080p फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और यूएसबी टाइप-ए पोर्ट मौजूद है।
Advertisement

 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

13.00 इंच

प्रोसेसर

11जेन इंटेल कोर आई 5-1135जी7

फ्रंट कैमरा

5-मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

2880x1920 पिक्सल

रैम

8 जीबी

ओएस

Windows 11

स्टोरेज

128 जीबी

रियर कैमरा

10-मेगापिक्सल
 
ख़बरें
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज

12.30-inch

डिस्प्ले रेज़ल्यूशन

2736x1824 पिक्सल

Touchscreen

हां

प्रोसेसर

कोर आई7

रैम

8 जीबी

ओएस

Windows 10 Home

हार्ड डिस्क

नहीं

एसएसडी

128GB

वज़न

0.77 किलो
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus से लेकर Realme और Vivo जैसे 25 हजार रुपये में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन
  2. Google Drive से स्पेस कैसे करें खाली, फॉलो करें ये तरीके
#ताज़ा ख़बरें
  1. Lava Agni 4 में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
  2. Huawei ने छोटे से ईयरबड्स में फिट किया हाई क्वालिटी साउंड, लॉन्च किए FreeBuds Pro 5
  3. Numeros Motors ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर n-First, जानें प्राइस, रेंज
  4. बिलिनेयर Elon Musk को मिलेगी 1 लाख करोड़ डॉलर की सैलरी, Tesla के शेयरहोल्डर्स ने दी मंजूरी
  5. Realme C85 5G जल्द होगा भारत में पेश, लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  6. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 7,000mAh से ज्यादा की बैटरी
  7. स्मार्टफोन खो गया? UPI आईडी को तुरंत कर दें ब्लॉक, सबसे आसान तरीका
  8. Honor 500 Pro फोन 8000mAh बैटरी और 200MP कैमरा के जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  9. 3000 रुपये सस्ता मिल रहा Poco का 50MP कैमरा, 7550mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें ऑफर
  10. Poco F8 Pro में नहीं मिलेगा चार्जर! लेकिन Bose साउंड फीचर से होगा लैस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.