Lenovo ने चीनी बाजार में एक नया टैबलेट Lenovo M20 5G लॉन्च किया है। इस हफ्ते की शुरुआत में जापान में Lenovo K11 टैबलेट लॉन्च किया था। M20 5G एक मिड-रेंज टैबलेट है जिसमें हाई-रेजॉल्यूशन डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी है। यहां हम आपको Lenovo M20 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lenovo M20 5G की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Lenovo M20 5G के 6GB RAM/128GB वेरिएंट की कीमत 2399 yuan (लगभग 28,125 रुपये) है, वहीं 8GB/256GB की कीमत 2799 yuan (लगभग 33,101 रुपये) और 12GB/512GB की कीमत 2899 yuan (लगभग 34,284 रुपये) है। यह टैबलेट बिक्री के लिए चीन में
JD.com पर उपलब्ध होगा।
Lenovo M20 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Lenovo M20 5G में 10.4 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1200 x 2000 पिक्सल और ब्राइटनेस 280 nits तक है। इस टैबलेट में MediaTek MT8791 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के मामले में टैबलेट के रियर में 6GB, 8GB या 12GB RAM दी गई है। वहीं 128GB, 256GB या 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में हाई क्वालिटी वाले स्पीकर दिए गए हैं।
कैमरा सेटअप के मामले में M20 5G के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप के मामले में इस टैबलेट के रियर में 7200mAh की बैटरी दी गई है। Lenovo का दावा है कि बैटरी 8-10 घंटे तक चल सकती है। यह टैबलेट 5G नेटवर्क का सपोर्ट करता है। Lenovo का दावा है कि यह 1Gbps तक स्पीड और 1ms लो लेटेंसी प्रदान कर सकता है। जिसमें 866Mbps की अधिकतम स्पीड के साथ वाईफाई (5) सपोर्ट भी मिलता है।