आईबॉल ने लॉन्च किया फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस नया टैबलेट, कीमत 7,399 रुपये

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 7 जून 2016 15:29 IST
आईबॉल ने स्लाइड सीरीज का नया टैबलेट स्लाइड बायो-मेट लॉन्च कर दिया है। आईबॉल स्लाइड बायो-मेट की कीमत 7,399 रुपये है। यह टैबलेट देश भर के रिटेल स्टोर पर कोबाल्ट ब्राउन मेट बॉडी में उपलब्ध होगा।

आईबॉल के इस टैबलेट में (1280 x 800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन स्क्रीन वाला मल्टी टच आईपीएस डिस्प्ले है। यह टैब 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलता है। रैम 1 जीबी है। स्लाइड बायो-मेट टैबलेट में 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32 जीबी) तक बढ़ा सकते हैं।

बात करें कैमरे की तो आईबॉल के इस टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा (सॉफ्वेयर अपग्रेड के साथ 8 मेापिक्सल) दिया गया है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले आईबॉल के इस टैबलेट में 5 फिंगरप्रिंट तक स्टोर किए जा सकते हैं।

डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला स्लाइड बायो-मेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। टैबलेट को पावर देने के लिए 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए यह टैब 3जी के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर के साथ आता है।

इसके साथ ही इस टैबलेट में गेमलोफ्ट गेम्स जैसे एसफाल्ट नाइट्रो, डेंजर डैश एंड स्पाइडर-अल्टीमेट पावर जैसे गेम प्री-लोडेड आते हैं। इसके अलावा हंगामा, हंगामा प्ले, फेसबुक, व्हाट्सऐप, जैसे ऐप भी प्रीइंस्टॉल आते हैं। इस टैबलेट के साथ यूजर को मल्टी-लिंगुअल कीबोर्ड भी मिलेगा जो 21 क्षेत्रीय भाषाओं व 9 रीजनल सिस्टम लैंग्वेज को सपोर्ट करता है।
Advertisement

इससे पहले कंपनी ने स्लाइड सीरीज में स्नैप 4जी2 टैबलेट 7,499 रुपये में लॉन्च किया था। आईबॉल के इस नए टैबलेट में (1024x600 पिक्सल) 7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन की मोटाई 10.11 एमएम है। टैबलेट में में क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। बात करें कैमरे की तो आईबॉल स्लाइड स्नैप 4जी2 में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 3500 एमएएच बैटरी दी गई है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Motorola फोन Rs 3 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
  2. कीबोर्ड के दिन जाने वाले हैं! 2028 तक वॉइस AI खत्म कर देगा कीबोर्ड का काम- स्टडी
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में Tesla को मिल रहा कमजोर रिस्पॉन्स, सेल्स में 37 प्रतिशत की गिरावट 
  2. पृथ्वी के बाहर इस ग्रह के चांद पर जीवन की सबसे ज्यादा आस!
  3. कीबोर्ड के दिन जाने वाले हैं! 2028 तक वॉइस AI खत्म कर देगा कीबोर्ड का काम- स्टडी
  4. सर्दियां आ गईं! मात्र Rs 1500 से भी सस्ते मिल रहे Amazon पर बेस्ट रूम हीटर, जानें पूरी लिस्ट
  5. Jio का Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन अब सभी यूजर्स के लिए LIVE, ऐसे करें एक्टिवेट
  6. ViewSonic ने 24.5 इंच बड़ा गेमिंग मॉनिटर 165Hz डिस्प्ले के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत
  7. 25000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग वाला पावर बैंक Cuktech ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  8. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Motorola फोन Rs 3 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
  9. भारत में लॉन्च हुई BMW की इलेक्ट्रिक Mini Countryman SE All4, जानें प्राइस, फीचर्स
  10. 1000 रुपये से भी सस्ते में Amazon पर मिल रहे boAt, Zebronics, Portronics के ये साउंडबार
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.