Huawei ने चीन में नया टैबलेट Huawei MatePad Edge लॉन्च कर दिया है।
Huawei MatePad Edge में 14.2 इंच की Flexible OLED डिस्प्ले है।
Photo Credit: Huawei
Huawei ने चीन में नया टैबलेट Huawei MatePad Edge लॉन्च कर दिया है। MatePad Edge में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में 14.2 इंच की फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले दी गई है। यह टैबलेट Kirin X90A प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसमें 32GB RAM के साथ 2TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यहां हम आपको Huawei MatePad Edge के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Huawei MatePad Edge के 16GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 76,000 रुपये), 16GB+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 82,000 रुपये) और 24GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,999 (लगभग 1,01,000 रुपये) और 32GB+2TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 12,999 (लगभग 1,64,000 रुपये) है। MatePad Edge चीन में 25 नवंबर को स्पेस ग्रे और मूनलाइट सिल्वर रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Huawei MatePad Edge में 14.2 इंच की Flexible OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3120x2080 पिक्सल, 264 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 94 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। डिस्प्ले 1.07 बिलियन कलर और P3 वाइड कलर गेमट का सपोर्ट करती है। यह टैबलेट Kirin X90A चिपसेट से लैस किया गया है। इसमें 32GB RAM और 2TB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह टैबलेट HarmonyOS 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई,ब्लूटूथ 5.2, ओटीजी और यूएसबी 3.1 जेन 1 टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो MatePad Edge के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में ग्रेविटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, हाल सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर शामिल है। साउंड सेटअप के लिए इसमें 6 स्पीकर हैं। MatePad Edge में 12,900mAh की बैटरी दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो इस टैबलेट की लंबाई 312.08 मिमी, चौड़ाई 212.02 मिमी, मोटाई 6.85 मिमी और वजन 789 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी