हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वहां एक सब-इंस्पेक्टर घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। विजिलेंस की टीम ने जब उस पर ऐक्शन लिया, तो खुद को बचाने के लिए सब-इंस्पेक्टर नोट चबाने लगा। घूस की रकम 4 हजार रुपये बताई जाती है। हालांकि सब-इंस्पेक्टर नोट चबा नहीं पाया, विजिलेंस की टीम ने उससे पैसे रिकवर कर लिए। सारा वाकया एक कम्युनिटी सेंटर में हुआ, जहां शादी समारोह आयोजित हो रहा था। मौके पर अफरातफरी के बीच किसी ने इस मामले को रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जिस सब-इंस्पेक्टर को पकड़ा गया है, वह सेक्टर-3 पुलिस चौकी में तैनात है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। इस मामले में शंभुनाथ यादव नाम के व्यक्ति ने शिकायत दी थी। उन्होंने अपने एक जानकार देशराज को 40 हजार रुपये में भैंस बेची थी। देशराज ने भैंस खरीद के 10 हजार रुपये नहीं चुकाए थे। वह पैसे देने के मूड में नहीं दिख रहा था।
शंभुनाथ ने देशराज के खिलाफ सेक्टर-3 पुलिस चौकी में शिकायत दी। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर महेंद्रपाल ने शुरू की। इधर, पैसे नहीं मिले तो शंभुनाथ के घर के लोग देशराज की गाय उठा लाए। गाय गायब हुई, तो देशराज भी पुलिस के पास पहुंच गए। इस पर सब-इंस्पेक्टर महेंद्रपाल ने शंभुनाथ को डांटा-फटकारा और जेल में बंद करने की धमकी दी। शंभुनाथ ने मामला निपटाने की बात कही। महेंद्रपाल ने 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी।
बताया जाता है कि शंभुनाथ ने 6 हजार रुपये दे दिए थे और महेंद्रपाल 4 हजार रुपये की और डिमांड कर रहा था। शंभुनाथ ने मामले की शिकायत स्टेट विजिलेंस डिपार्टमेंट में की। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने महेंद्रपाल को रिश्वत लेते पकड़ लिया। तैयारी के तहत महेंद्रपाल को कम्युनिटी सेंटर में बुलाया गया, जहां विजिलेंस के लोग पहले से मौजूद थे। बताया जाता है कि महेंद्रपाल ने रुपये निगलने की कोशिश की, उसके मुंह से पैसे निकालने के लिए टीम को काफी मेहतन करनी पड़ी। सोशल मीडिया में इससे जुड़ा एक वीडियो भी सर्कुलेट हो रहा है। गैजेट्स 360 हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।