घूस लेते हुए पकड़ा तो पुलिसवाला नोट चबा गया, देखें वीडियो

Policeman Chewed Note : घूस की रकम 4 हजार रुपये बताई जाती है। हालांकि सब-इंस्‍पेक्‍टर नोट चबा नहीं पाया, विजिलेंस की टीम ने उससे पैसे रिकवर कर लिए।

घूस लेते हुए पकड़ा तो पुलिसवाला नोट चबा गया, देखें वीडियो

Policeman Chewed Note : मौके पर अफरातफरी के बीच किसी ने इस मामले को रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है।

ख़ास बातें
  • हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आई घटना
  • विजिलेंस की टीम ने एक सब-इंस्‍पेक्‍टर को पकड़ा
  • 4000 रुपये रिश्‍वत ले रहा था
विज्ञापन
हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वहां एक सब-इंस्‍पेक्‍टर घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। विजिलेंस की टीम ने जब उस पर ऐक्‍शन लिया, तो खुद को बचाने के लिए सब-इंस्‍पेक्‍टर नोट चबाने लगा। घूस की रकम 4 हजार रुपये बताई जाती है। हालांकि सब-इंस्‍पेक्‍टर नोट चबा नहीं पाया, विजिलेंस की टीम ने उससे पैसे रिकवर कर लिए। सारा वाकया एक कम्‍युनिटी सेंटर में हुआ, जहां शादी समारोह आयोजित हो रहा था। मौके पर अफरातफरी के बीच किसी ने इस मामले को रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जिस सब-इंस्‍पेक्‍टर को पकड़ा गया है, वह सेक्टर-3 पुलिस चौकी में तैनात है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। इस मामले में शंभुनाथ यादव नाम के व्‍यक्ति ने शिकायत दी थी। उन्‍होंने अपने एक जानकार देशराज को 40 हजार रुपये में भैंस बेची थी। देशराज ने भैंस खरीद के 10 हजार रुपये नहीं चुकाए थे। वह पैसे देने के मूड में नहीं दिख रहा था।

शंभुनाथ ने देशराज के खिलाफ सेक्टर-3 पुलिस चौकी में शिकायत दी। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर महेंद्रपाल ने शुरू की। इधर, पैसे नहीं मिले तो शंभुनाथ के घर के लोग देशराज की गाय उठा लाए। गाय गायब हुई, तो देशराज भी पुलिस के पास पहुंच गए। इस पर सब-इंस्‍पेक्‍टर महेंद्रपाल ने शंभुनाथ को डांटा-फटकारा और जेल में बंद करने की धमकी दी। शंभुनाथ ने मामला निपटाने की बात कही। महेंद्रपाल ने 10 हजार रुपये रिश्‍वत मांगी।
 

बताया जाता है कि शंभुनाथ ने 6 हजार रुपये दे दिए थे और महेंद्रपाल 4 हजार रुपये की और डिमांड कर रहा था। शंभुनाथ ने मामले की शिकायत स्‍टेट वि‍जिलेंस डिपार्टमेंट में की। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने महेंद्रपाल को रिश्‍वत लेते पकड़ लिया। तैयारी के तहत महेंद्रपाल को कम्‍युनिटी सेंटर में बुलाया गया, जहां विजिलेंस के लोग पहले से मौजूद थे। बताया जाता है कि महेंद्रपाल ने रुपये निगलने की कोशिश की, उसके मुंह से पैसे निकालने के लिए टीम को काफी मेहतन करनी पड़ी। सोशल मीडिया में इससे जुड़ा एक वीडियो भी सर्कुलेट हो रहा है। गैजेट्स 360 हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Dubai में भी की जा सकेंगी क्रिप्टोकरेंसीज से पेमेंट, Crypto.com के साथ किया टाई-अप
  2. Oppo के Reno 14 Pro में होगी 6.83 इंच की स्क्रीन, 6,200mAh बैटरी
  3. Realme के GT 7 में होगा MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट, 27 मई को लॉन्च
  4. Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra vs iPhone 16 Pro: देखें कौन सा फ्लैगशिप फोन है बेस्ट
  5. Sony ने बेची PS5 की 1.80 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स, GTA 6 में देरी का सेल्स पर पड़ेगा असर!
  6. अब फोटो से बना पाएंगे शॉर्ट वीडियो, TikTok ने पेश किया नया AI फीचर
  7. क्रिप्टो मार्केट में रिकवरी, Bitcoin का प्राइस, 1,03,500 डॉलर से ज्यादा
  8. Airtel Down: भारत के कई हिस्सों में रुकावट के बाद एयरटेल सर्विस फिर से शुरू
  9. Motorola Razr 50 Ultra की कीमत हो गई आधी! 42% डिस्काउंट पर मिल रहा फोन, जानें पूरा ऑफर
  10. Bluetooth 6.1 हुआ पेश, अब फ्रॉड से नहीं रहेगा यूजर्स को खतरा, मिलेगी बेहतर बैटरी लाइफ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »