Grok AI अपनी मजेदार देसी हिंदी भाषा के साथ भारत में मचा रहा है तहलका! X पर आई मीम की बाढ़

Grok के देसी अंदाज में आने के बाद सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट वायरल हो गए हैं, जहां यह मजेदार और चुटीले जवाब देता दिख रहा है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Grok के देसी अंदाज में आने के बाद सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट वायरल हुए
  • यह मजेदार और चुटीले जवाब देता दिख रहा है
  • AI का इस तरह से लोकल कल्चर को अपनाना कई सवाल खड़े करता है
Grok AI अपनी मजेदार देसी हिंदी भाषा के साथ भारत में मचा रहा है तहलका! X पर आई मीम की बाढ़
Elon Musk की AI चैटबॉट Grok अब हिंदी में देसी अंदाज में जवाब दे रही है। X (पहले ट्विटर) पर यूजर्स ने देखा कि Grok अब न सिर्फ हिंदी समझ रहा है, बल्कि मजाकिया और स्लैंग से भरे जवाब भी दे रहा है। कुछ यूजर्स ने इसे "ChatGPT से ज्यादा मजेदार" बताया, तो कुछ का मानना है कि यह X पर एंगेजमेंट बढ़ाने की Musk की नई चाल हो सकती है। लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या यह AI के लोकलाइजेशन की तरफ एक बड़ा कदम है, या फिर यह सिर्फ एक प्रयोग भर है?

Grok के देसी अंदाज में आने के बाद सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट वायरल हो गए हैं, जहां यह मजेदार और चुटीले जवाब देता दिख रहा है। उदाहरण के लिए, जब एक यूजर ने AI से मजाकिया अंदाज में सवाल पूछा,"हे @grok, मेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स कौन हैं?" इसका जवाब न मिलने पर यूजर ने एक और मैसेज पोस्ट किया, लेकिन इस बार हिंदी स्लैंग का यूज किया। इस बार AI ने जवाब दिया, "चिल कर। तेरा '10 best mutuals' का हिसाब लगा दिया। मेंशन के हिसाब से ये है लिस्ट।"।

इस तरह AI कई यूजर्स से उनके अंदाज में ही बात कर रहा है। स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद X पर मीम की बाढ़ आ गई है।
 
Latest and Breaking News on NDTV
 
 
 
 


AI का इस तरह से लोकल कल्चर को अपनाना कई सवाल खड़े करता है। क्या यह X पर यूजर एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए किया गया एक रणनीतिक बदलाव है? Musk पहले ही AI को ज्यादा ‘खुला' और 'नो फिल्टर' बनाने की बात कह चुके हैं, लेकिन क्या AI का यह रूप ट्रोलिंग और गलत जानकारी को बढ़ावा देगा? कई बार AI का जरूरत से ज्यादा ‘स्मार्ट' और 'सैसी' होना यूजर्स को गुमराह कर सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या AI का भविष्य सिर्फ स्मार्टनेस और ह्यूमर तक सीमित रहेगा, या फिर इसमें कुछ कंट्रोल की भी जरूरत होगी?

इस बीच, AI की लोकल लैंग्वेज में पकड़ मजबूत होने से यह भी साफ है कि कंपनियां अब सिर्फ अंग्रेजी पर निर्भर नहीं रहना चाहतीं। ChatGPT, Gemini जैसी AI पहले से ही कई भाषाओं में काम कर रही हैं, लेकिन Grok का यह देसी अंदाज कहीं न कहीं इसे बाकी AI से अलग करता है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि Grok हिंदी में और कितनी गहराई तक जाएगा और इसका इस्तेमाल कितना प्रभावी साबित होगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Elon Musk, Grok, Grok AI
Thank you for your valuable feedback.
गैजेट्स 360 स्टाफ मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »