UFO : 27 साल की स्‍टडी के बाद रिसर्चर ने दिया सबूत! बताया कहां क्रैश हुआ था दुनिया का पहला यूएफओ

UFO : एक रिसर्चर ने कहा है कि उसके पास दुनिया के पहले ‘UFO क्रैश’ का सबूत है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 7 जुलाई 2023 19:18 IST
ख़ास बातें
  • इटली के रिसर्चर ने शेयर की जानकारी
  • कहा, यूएफओ क्रैश की पहली घटना इटली में हुई थी
  • अमेरिका ने सेकंड वर्ल्‍ड वॉर के वक्‍त चीजें ले लीं

रॉबर्टो पिनोटी का दावा है कि उनके पास साल 1933 की घटना के अहम सबूत हैं, जो साबित करते हैं कि वह यूएफओ क्रैश था। (सांकेतिक तस्‍वीर)

एलियंस (Aliens) ऐसा विषय है, जिसने वर्षों से दुनियाभर के एक्‍सपर्ट को बहस में उलझाया है। एलियंस हैं या नहीं? इसी सवाल पर सबसे ज्‍यादा विवाद है। दुनिया का सबसे पावरफुल देश अमेरिका भी एलियंस की मौजूदगी की पुष्टि नहीं करता है। इसके बावजूद कई रहस्‍य अनसुलझे हैं। अब एक रिसर्चर ने कहा है कि उसके पास दुनिया के पहले ‘UFO क्रैश' का सबूत है। यूएफओ यानी अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट। रिसर्चर रॉबर्टो पिनोटी (Roberto Pinotti) का दावा है कि एलियंस सबसे पहले अमेरिका नहीं, इटली पहुंचे थे। 

रॉबर्टो पिनोटी 1930 के दशक में इटली में हुए कथित ‘यूएफओ क्रैश' पर शोध कर रहे हैं। वह 1996 से इस शोध को कर रहे हैं और इस बारे में डेली मेल से बात की है। रॉबर्टो की रिसर्च में कुछ खास प्रगति तब तक नहीं हुई थी, जब तक उन्‍हें कुछ विचित्र डॉक्‍युमेंट्स नहीं मिले थे। डॉक्‍युमेंट्स उन्‍हें किसी गुमनाम शख्‍स ने भेजे थे। उनसे पता चला है कि इटली में हुए ‘यूएफओ क्रैश' को दुनिया से छुपाने की कोशिश की गई थी। 

रॉबर्टो पिनोटी का दावा है कि उनके पास साल 1933 की घटना के अहम सबूत हैं, जो साबित करते हैं कि वह यूएफओ क्रैश था। पिनोटी यह भी दावा करते हैं कि बेनिटो मुसोलिनी (Benito Mussolini) ने एक सीक्रेट डिपार्टमेंट बनाया था, जिसका काम कथित UFO को स्‍टडी करना था। 

पिनोटी ने जो जानकारियां शेयर की हैं उनके मुताबिक UFO इटली में मिलान के पास क्रैश हुआ था। मामले की तहकीकात करने वाले ग्रुप को आरएस/33 कहा जाता था। ग्रुप को गुग्लिल्मो मार्कोनी लीड कर रहा था, जो मुसोलिनी का खास आदमी था। 

पिनोटी के मुताबिक, उन्‍होंने अपने एक साथी के साथ रिसर्च शुरू की थी। उन्‍हें मामले से जुड़े कुछ सीक्रेट डॉक्‍युमेंट्स मिले। डॉक्‍युमेंट्स देने वाले शख्‍स का दावा था कि उन्‍हें वह परिवार से विरासत में मिले हैं। शख्‍स ने यह भी दावा किया कि उनके परिवार का सदस्‍य आरएस/33 नाम के ग्रुप के लिए काम करता था। 
Advertisement

पिनोटी का दावा है कि क्रैश हुए यूएफओ को मिलान में ही सीक्रेट जगह पर रखा गया था। सेकंड वर्ल्‍ड वॉर के दौरान अमेरिकी सैनिकों ने उसे कब्‍जे में ले लिया और अपने साथ ले गए। जिन डॉक्‍युमेंट्स के आधार पर UFO का दावा किया जा रहा है, वह 1933 के जून महीने में लिखे गए 2 टेलिग्राम थे। उन टेलिग्राम में एक अज्ञात विमान की कथित लैंडिंग की बात है और मामले में चुप्‍पी रखने को कहा गया था। यही नहीं, इस मामले पर रिपोर्ट करने वालों की फौरन गिरफ्तारी की बात भी टेलिग्राम में लिखी गई थी। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  4. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  5. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  7. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  8. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  9. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.