इक्वाडोर में ज्लावामुखी के पास मिले अद्भुत गुलाबी छिपकली के अंडे, 18.5 इंच तक बढ़ा सकती हैं अपनी लम्बाई

गैलापोगास आइलैंड में बहुत ही खास किस्म के वन्यजीव पाए जाते हैं।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 24 दिसंबर 2022 11:00 IST
ख़ास बातें
  • गैलापोगास आइलैंड में बहुत ही खास किस्म के वन्यजीव पाए जाते हैं।
  • आईलैंड पर दूसरी प्रजातियों के आगमन से पिंक इगुआना खतरे में आ गई हैं।
  • ये छिपकलियां अपने आकार को 18.5 इंच तक लम्बाई में बढ़ा सकती हैं।

नेशनल पार्क की ओर से कहा गया है कि आईलैंड पर दूसरी प्रजातियों के आगमन से पिंक इगुआना खतरे में आ गई है

Photo Credit: Deccan Herald

इक्वाडोर में वैज्ञानिकों को दुर्लभ गुलाबी छिपकलियों के बच्चे मिले हैं। ये छिपकली केवल इक्वेडोरियन आर्किपेलागो आइलैंड पर ही पाई जाती हैं जिन्हें कुछ सालों पहले ही खोजा गया था। इनकी संख्या बहुत कम है, जो अनुमान के मुताबिक कुछ सौ ही बची हैं। इसलिए इनके अंडे और बच्चे मिलना एक अच्छा संकेत माना जा रहा है। छिपकली यहां के इसाबेला आईलैंड में धधक रहे वोल्फ ज्वालामुखी के पास ही रहती हैं। ये छिपकली अपने आप में काफी विशिष्ट होती हैं और इनमें एक खास बात ये भी है कि ये अपने शरीर की लम्बाई को 18.5 इंच, यानि 47 सेंटीमीटर तक बढ़ा सकती हैं। 

गुलाबी इगुआना छिपकलियों को 1986 में नेशनल पार्क रेंजर्स ने खोजा था। अब वोल्फ ज्वालामुखी के पास इनके अंडे और बच्चे पाए गए हैं। खोज के बाद यह पहली बार है जब इनकी संतानों को देखा गया है। Reuters की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैलापोगोस नेशनल पार्क के डायरेक्टर डैनी रूएडा ने एक बयान में कहा कि बच्चों का पाया जाना अपने आप में एक महत्वपूर्ण घटना है। इससे पिंक इगुआना को बचाने में मदद मिलेगी। ये छिपकलियां अपने आकार को 18.5 इंच तक लम्बाई में बढ़ा सकती हैं। लेकिन यहां रोचक बात ये है कि वैज्ञानिकों को इनके बारे में पता करने में कई दशक लग गए कि यह आईलैंड पर पाई जाने वाली अन्य छिपकलियों से कोई भिन्न प्रजाति है। 

नेशनल पार्क की ओर से कहा गया है कि आईलैंड पर दूसरी प्रजातियों के आगमन से पिंक इगुआना खतरे में आ गई है, खासकर चूहों की एक प्रजाति के आने से। रूएडा ने कहा कि अब उनको पता है कि इनका अस्तित्व खतरे में है इसलिए समय पर कदम उठाना बहुत जरूरी है। खासकर उन प्रजातियों के विरुद्ध जो हमलावर प्रकृति की हैं, बिना इनके नाजुक ईकोसिस्टम को नुकसान पहुंचाए। 

गैलापोगास आइलैंड में बहुत ही खास किस्म के वन्यजीव पाए जाते हैं। चार्ल्स डार्विन की इवोल्यूशन थ्योरी में भी इस आइलैंड का बहुत बड़ा योगदान कहा जाता है। यह एक ऐसा स्थान है जहां पर कुछ ऐसी प्रजातियां पाई जाती हैं जो दुनिया में और कहीं नहीं पाई जातीं। इनमें दैत्याकार कछुए, न उड़ सकने वाले जलकाग, और इगुआना की बहुत सारी प्रजातियां, जिसमें कि पिंक इगुआना भी शामिल है, आदि पाए जाते हैं।  हाल ही में वैज्ञानिकों को 9 मीटर लंबी छिपकली के जीवाश्म भी मिले थे। इनके बारे में कहा गया है कि मोसासौर विशाल समुद्री छिपकलियों की तरह थे, जिनकी लंबाई 12 मीटर तक हो सकती थी। वह मॉडर्न ‘मॉनिटर' छिपकली और ‘इगुआना' के परिवार से ताल्‍लुक रखते थे और कोमोडो ड्रैगन के जैसे दिखते थे।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google का दावा: लाखों रुपये वाले iPhone से ज्यादा सुरक्षित हैं Android स्मार्टफोन!
#ताज़ा ख़बरें
  1. ISRO की बड़ी कामयाबी, देश का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-03 किया लॉन्च
  2. 7,000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हुई Realme C85 सीरीज, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पकड़ा 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का क्रिप्टो हवाला रैकेट
  4. ये हैं 65 इंच डिस्प्ले वाले टॉप 5 स्मार्ट टीवी, घर पर होगा जबरदस्त मनोरंजन
  5. iPhone 16 पर अभी भी बंपर डिस्काउंट! यहां से खरीदने पर होगी Rs 7,500 की बचत
  6. IND vs SA Women Live: आज मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन! भारत-साउथ अफ्रीका की फाइनल में टक्कर, यहां देखें Live
  7. Google का दावा: लाखों रुपये वाले iPhone से ज्यादा सुरक्षित हैं Android स्मार्टफोन!
  8. Aadhaar कार्ड का मजबूत वर्जन, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन, घर बैठे मिलेगा
  9. Ather ने बनाया सेल्स का रिकॉर्ड, Bajaj Auto को मिला टॉप स्पॉट
  10. मोबाइल डाटा हो जाता है जल्दी खत्म? ऐसे करें बचत और लंबे समय तक कर पाएंगे उपयोग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.