इक्वाडोर में ज्लावामुखी के पास मिले अद्भुत गुलाबी छिपकली के अंडे, 18.5 इंच तक बढ़ा सकती हैं अपनी लम्बाई

गैलापोगास आइलैंड में बहुत ही खास किस्म के वन्यजीव पाए जाते हैं।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 24 दिसंबर 2022 11:00 IST
ख़ास बातें
  • गैलापोगास आइलैंड में बहुत ही खास किस्म के वन्यजीव पाए जाते हैं।
  • आईलैंड पर दूसरी प्रजातियों के आगमन से पिंक इगुआना खतरे में आ गई हैं।
  • ये छिपकलियां अपने आकार को 18.5 इंच तक लम्बाई में बढ़ा सकती हैं।

नेशनल पार्क की ओर से कहा गया है कि आईलैंड पर दूसरी प्रजातियों के आगमन से पिंक इगुआना खतरे में आ गई है

Photo Credit: Deccan Herald

इक्वाडोर में वैज्ञानिकों को दुर्लभ गुलाबी छिपकलियों के बच्चे मिले हैं। ये छिपकली केवल इक्वेडोरियन आर्किपेलागो आइलैंड पर ही पाई जाती हैं जिन्हें कुछ सालों पहले ही खोजा गया था। इनकी संख्या बहुत कम है, जो अनुमान के मुताबिक कुछ सौ ही बची हैं। इसलिए इनके अंडे और बच्चे मिलना एक अच्छा संकेत माना जा रहा है। छिपकली यहां के इसाबेला आईलैंड में धधक रहे वोल्फ ज्वालामुखी के पास ही रहती हैं। ये छिपकली अपने आप में काफी विशिष्ट होती हैं और इनमें एक खास बात ये भी है कि ये अपने शरीर की लम्बाई को 18.5 इंच, यानि 47 सेंटीमीटर तक बढ़ा सकती हैं। 

गुलाबी इगुआना छिपकलियों को 1986 में नेशनल पार्क रेंजर्स ने खोजा था। अब वोल्फ ज्वालामुखी के पास इनके अंडे और बच्चे पाए गए हैं। खोज के बाद यह पहली बार है जब इनकी संतानों को देखा गया है। Reuters की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैलापोगोस नेशनल पार्क के डायरेक्टर डैनी रूएडा ने एक बयान में कहा कि बच्चों का पाया जाना अपने आप में एक महत्वपूर्ण घटना है। इससे पिंक इगुआना को बचाने में मदद मिलेगी। ये छिपकलियां अपने आकार को 18.5 इंच तक लम्बाई में बढ़ा सकती हैं। लेकिन यहां रोचक बात ये है कि वैज्ञानिकों को इनके बारे में पता करने में कई दशक लग गए कि यह आईलैंड पर पाई जाने वाली अन्य छिपकलियों से कोई भिन्न प्रजाति है। 

नेशनल पार्क की ओर से कहा गया है कि आईलैंड पर दूसरी प्रजातियों के आगमन से पिंक इगुआना खतरे में आ गई है, खासकर चूहों की एक प्रजाति के आने से। रूएडा ने कहा कि अब उनको पता है कि इनका अस्तित्व खतरे में है इसलिए समय पर कदम उठाना बहुत जरूरी है। खासकर उन प्रजातियों के विरुद्ध जो हमलावर प्रकृति की हैं, बिना इनके नाजुक ईकोसिस्टम को नुकसान पहुंचाए। 

गैलापोगास आइलैंड में बहुत ही खास किस्म के वन्यजीव पाए जाते हैं। चार्ल्स डार्विन की इवोल्यूशन थ्योरी में भी इस आइलैंड का बहुत बड़ा योगदान कहा जाता है। यह एक ऐसा स्थान है जहां पर कुछ ऐसी प्रजातियां पाई जाती हैं जो दुनिया में और कहीं नहीं पाई जातीं। इनमें दैत्याकार कछुए, न उड़ सकने वाले जलकाग, और इगुआना की बहुत सारी प्रजातियां, जिसमें कि पिंक इगुआना भी शामिल है, आदि पाए जाते हैं।  हाल ही में वैज्ञानिकों को 9 मीटर लंबी छिपकली के जीवाश्म भी मिले थे। इनके बारे में कहा गया है कि मोसासौर विशाल समुद्री छिपकलियों की तरह थे, जिनकी लंबाई 12 मीटर तक हो सकती थी। वह मॉडर्न ‘मॉनिटर' छिपकली और ‘इगुआना' के परिवार से ताल्‍लुक रखते थे और कोमोडो ड्रैगन के जैसे दिखते थे।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Moto X70 Air Pro में होंगे 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरा! 16GB रैम, 5,100mAh बैटरी का लॉन्च से पहले खुलासा
#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL ने लॉन्च की WiFi कॉलिंग सर्विस, 5G नेटवर्क के लिए पूरा किया ट्रायल
  2. Poco M8 5G में मिलेगा Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट, जल्द होगा भारत में लॉन्च
  3. 365 दिनों तक डेली 2.5GB, अनलिमिटिड 5G, FREE JioHotstar, AI एक्सेस के साथ Airtel का बेस्ट प्लान
  4. OnePlus Turbo 6, Turbo 6V में होगी 9000mAh बैटरी पावर, सबसे स्लिम कैमरा डिजाइन! 8 जनवरी को होंगे लॉन्च
  5. Ola Electric की बढ़ी सेल्स, Hyperservice से मिला फायदा
  6. Moto X70 Air Pro में मिल सकती है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  7. Oppo Reno 15 Pro Max लॉन्च हुआ 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत
  8. Lenovo AI ग्लासेस कॉन्सेप्ट देगा Apple और Meta को टक्कर, टेलीप्रॉम्प्टर मोड से लेकर धांसू AI फीचर्स
  9. Xiaomi 17, Xiaomi 17 Ultra भारत में होगा मार्च में लॉन्च, इस डिवाइस की भी है तैयारी
  10. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.