Smiley Face Moon: 25 अप्रैल की सुबह आसमान में दिखेगा मुस्कुराता चांद, साथ होंगे वीनस और सैटर्न

इस ट्रिपल एलाइन्मेंट में शुक्र और शनि “आंखों” की तरह दिखेंगे, और इन दोनों के नीचे एक पतला अर्धचंद्राकार चांद "Smiley" का शेप बनाएगा।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • कल के दिन चांद, शुक्र और शनि एक खास लाइनअप में दिखेंगे
  • ये मिलकर एक स्माइली फेस जैसा शेप बनाएंगे
  • शुक्र-शनि “आंखों” की तरह दिखेंगे और नीचे एक पतला अर्धचंद्राकार चांद होगा
Smiley Face Moon: 25 अप्रैल की सुबह आसमान में दिखेगा मुस्कुराता चांद, साथ होंगे वीनस और सैटर्न

Photo Credit: X.com/ @know

अगर आप आसमान में दिखने वाली दुर्लभ घटनाओं को देखने का शौक रखते हैं, तो 25 अप्रैल की सुबह का नजारा आपके लिए खास हो सकता है। उस दिन चांद, शुक्र और शनि एक खास लाइनअप में दिखेंगे, जो एक स्माइली फेस जैसा शेप बनाएगा। यह खगोलीय नजारा सुबह के वक्त कुछ ही समय के लिए देखा जा सकेगा।

इस ट्रिपल एलाइन्मेंट में शुक्र और शनि “आंखों” की तरह दिखेंगे, और इन दोनों के नीचे एक पतला अर्धचंद्राकार चांद "Smiley" का शेप बनाएगा। इस वजह से इसे “Smiley Face” कहा जा रहा है। यह कॉम्बिनेशन आसमान में एकदम कार्टून-स्टाइल स्माइली की तरह दिखाई देगा, जो नेचुरल तरीके से बन रहा है।

यह नजारा भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा। सुबह करीब 5:15 से 5:45 बजे के बीच यह सबसे साफ दिखाई देगा, जब सूरज पूरी तरह नहीं निकला होगा और आसमान हल्का अंधेरा होगा। जैसे ही रोशनी बढ़ेगी, यह लाइनअप धीरे-धीरे गायब हो जाएगा।

इस दौरान देखने के लिए किसी टेलिस्कोप या स्पेशल इक्विपमेंट की ज़रूरत नहीं है — ये तीनों पिंड नग्न आंखों से भी दिखाई देंगे। हालांकि, जो लोग और क्लियर व्यू चाहते हैं, वो बाइनॉक्यूलर या टेलीस्कोप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि आपको पूर्व दिशा की तरफ साफ दृश्यता चाहिए — अगर ऊंची इमारतें या पेड़ बीच में हैं, तो स्माइली साफ नहीं दिखेगी।

इस तरह की घटनाएं बहुत कम होती हैं। पिछली बार ऐसा कुछ 2008 में देखा गया था और अगली बार कब होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में यह एक रियल टाइम 'नेचुरल इमोजी' देखने का बढ़िया मौका है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Smiley face, Smiley Face Moon, Smiley Moon
Thank you for your valuable feedback.
गैजेट्स 360 स्टाफ मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »