NISAR (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) पहला सैनिटिक अपर्चर राडार सैटेलाइट है जिसे L-बैंड (NASA) और S-बैंड (ISRO) दो अलग-अलग राडार तकनीकों के साथ तैयार किया गया है।
NISAR सैटेलाइट 8 मीटर के एंटिना से लैस है और करीब 2.8 टन वजनी है
Photo Credit: ISRO
भारत की NASA-ISRO NISAR सैटेलाइट आज लॉन्च होने जा रही है। यह मिशन स्पेस साइंस, अर्थ ऑब्जर्वेशन और क्लाइमेट स्टडी में “गेमचेंजर” माना जा रहा है। अमेरिका की NASA और भारत की ISRO ने पहली बार इस स्तर की हाई-टेक राडार सैटेलाइट के लिए साझेदारी की है। NISAR की खासियत इसकी डुअल-बैंड Synthetic Aperture Radar तकनीक है, जो हर 12 दिन में पूरे पृथ्वी के सर्वे को संभव बनाएगी। इस सैटेलाइट के जरिए भूकंप, सुनामी, भूस्खलन जैसे आपदाओं का अलर्ट व मैपिंग के साथ कई अन्य कार्यों में मदद मिलेगी। आइए जानते हैं यह सैटेलाइट क्या करेगा, क्यों इतना अहम है और आप इसका लॉन्च लाइव कैसे देख सकते हैं।
NISAR (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) पहला सैनिटिक अपर्चर राडार सैटेलाइट है जिसे L-बैंड (NASA) और S-बैंड (ISRO) दो अलग-अलग राडार तकनीकों के साथ तैयार किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य पृथ्वी की सतह, फसलों, ग्लेशियर, वनक्षेत्र, समुद्री तट और प्राकृतिक आपदाओं की लगातार निगरानी करना है।
ये डेटा हजारों रिसर्चर्स, मौसम विज्ञानियों और डिजास्टर मैनेजमेंट टीम्स को न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में उपलब्ध रहेगा। इससे आने वाले सालों में कृषि पॉलिसी, वनीकरण, जल प्रबंधन, स्मार्ट सिटीज और आपदा की तैयारी के क्षेत्र में बेहतर और सटीक फैसले लिए जा सकेंगे।
यह सैटेलाइट 8 मीटर के एंटिना और करीब 2.8 टन वजन के साथ भारत के श्रीहरिकोटा स्पेस पोर्ट से लॉन्च होगा। इसकी इमेजिंग स्पेसिएलिटी इतने हाई लेवल की है कि धरती की सतह में 1 सेमी जितना छोटा बदलाव भी रिकॉर्ड कर सकेगा, यह क्षमताएं ढूंढना स्पेस साइंस में अभी तक बेहद दुर्लभ है।
NISAR आज शाम भारतीय समय के अनुसार (ISRO के श्रीहरिकोटा स्थित Satish Dhawan Space Centre, आंध्र प्रदेश) से लॉन्च किया जाएगा। PSLV-XL रॉकेट द्वारा यह सैटेलाइट लो-अर्थ ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा।
ISRO के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च इवेंट का सीधा प्रसारण (Live Telecast) फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। NASA के यूट्यूब चैनल और nasa.gov/live पर भी लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।