किम जोंग उन ने फ‍िर दी दुनिया को टेंशन! इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन से दोगुनी ऊंचाई तक दागी मिसाइल

North Korea : यह ऊंचाई इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) की ऊंचाई से दोगुना अधिक है। उत्तर कोरिया ने आखिरी बार 2017 में जापान के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 5 अक्टूबर 2022 17:36 IST
ख़ास बातें
  • मिसाइल ने मंगलवार को जापान के ऊपर से उड़ान भरी
  • इससे अमेरिका समेत तमाम पश्चिमी देशों की टेंशन बढ़ गई है
  • मिसाइल ने 4 हजार किलोमीटर की दूरी तय की

North Korea : मंगलवार को लॉन्च की गई मिसाइल ह्वासोंग -12 (Hwasong-12) थी। यह एक मध्यवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है।

उत्तर कोरिया (North Korea) अपने मिसाइल प्रोग्राम से दुनिया के बड़े देशों को परेशान करता रहता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, किम जोंग उन (Kim Jong-un) की सत्ता वाले इस देश ने आजतक का सबसे उकसाने वाला मिसाइल परीक्षण किया है। द वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया ने अंतरिक्ष में एक मिसाइल भेजी, जिसने मंगलवार को जापान के ऊपर से उड़ान भरी। किम जोंग उन के इस ऐक्‍शन से जापान में हड़कंप मच गया। ऐहतियात बरतते हुए वहां अलर्ट जारी किया गया। जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida ) ने उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट की निंदा की है।

बताया जाता है कि मिसाइल ने लगभग 4,000 किलोमीटर तक उड़ान भरी। वह 1000 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्‍पेस में गई और करीब 22 मिनट हवा में रहने के बाद प्रशांत महासागर में गिर गई। इस टेस्‍ट ने अमेरिका की चिंताओं को बढ़ा दिया है। मंगलवार का किया गया परीक्षण उत्तर कोरिया की क्षमताओं को बढ़ाने की कोशिश है। बताया जाता है कि उत्तर कोरिया ने इस साल अबतक 40 मिसाइलें लॉन्‍च की हैं। 

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वाटसन ने एक बयान में कहा कि अमेरिका, बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम्‍स से जुड़े हथियारों को डेवलप करने की क्षमता को सीमित करने की अपनी कोशिशाों को जारी रखेगा। बताया जाता है कि मिसाइल को चीन की सीमा के पास से लॉन्‍च किया गया। यह उत्तर कोरिया के उत्तरी प्रांत से होते हुए निकली और लगभग 1,000 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंच गई। यह ऊंचाई इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) की ऊंचाई से दोगुना अधिक है।  

सीएनएन के अनुसार, उत्तर कोरिया ने आखिरी बार 2017 में जापान के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि मंगलवार को लॉन्च की गई मिसाइल ह्वासोंग -12 (Hwasong-12) थी। यह एक मध्यवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है। उत्तर कोरिया ने इस मिसाइल को आखिरी बार इस साल जनवरी में टेस्‍ट किया था। 

भले ही यह मिसाइल प्रशांत महासागर में लैंड हुई, लेकिन टेस्‍ट के दौरान एक भी गड़बड़ी होती तो इससे घनी आबादी वाले क्षेत्रों को बड़ा खतरा हो सकता था। यह मिसाइल जापान के तोहोकू क्षेत्र के ऊपर से होकर गई थी, जहां 80 लाख से ज्‍यादा लोग रहते हैं। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple Event 2025: iPhone 17 सीरीज होगी 9 सितंबर को लॉन्च, भारत में इतनी होगी कीमत, यहां जानें
  2. Oppo ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला A5i Pro 5G फोन, जानें कीमत
  3. Ulefone Armor 29 Pro 5G थर्मल फोन पेश, आउटडोर उपयोग के लिए बेस्ट, जानें फीचर्स
  4. 96km की रेंज और 45km/h टॉप स्पीड! लॉन्च हुई Kingbull की नई ई-बाइक, जानें कीमत
  5. Realme 15T vs Samsung Galaxy A17 5G vs iQOO Z10R 5G: 20 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. 96km की रेंज और 45km/h टॉप स्पीड! लॉन्च हुई Kingbull की नई ई-बाइक, जानें कीमत
  2. Apple के iPhone 17 Pro Max में हो सकता है नए डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल 
  3. Oppo ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला A5i Pro 5G फोन, जानें कीमत
  4. Maruti Suzuki ने e-Vitara का यूरोप में शुरू किया एक्सपोर्ट, जल्द होगा भारत में लॉन्च
  5. 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ itel A90 Limited Edition लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. ChatGPT Outage: डाउन हो गया सबका चहेता AI टूल, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़!
  7. हैकर्स ने Google को दी धमकी, पूरी करनी होगी ये 2 डिमांड नहीं तो यूजर्स का डेटा कर देंगे लीक!
  8. Samsung Galaxy S25 FE, Tab S11 और Tab S11 Ultra के फोटो हुए लॉन्च से पहले लीक, जानें कीमत भी
  9. Instagram पर Reels के लिए आ रहा पिक्चर इन पिक्चर फीचर, ऐसे करता है काम
  10. Ulefone Armor 29 Pro 5G थर्मल फोन पेश, आउटडोर उपयोग के लिए बेस्ट, जानें फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.