उत्तर कोरिया (North Korea) अपने मिसाइल प्रोग्राम से दुनिया के बड़े देशों को परेशान करता रहता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, किम जोंग उन (Kim Jong-un) की सत्ता वाले इस देश ने आजतक का सबसे उकसाने वाला मिसाइल परीक्षण किया है। द वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया ने अंतरिक्ष में एक मिसाइल भेजी, जिसने मंगलवार को जापान के ऊपर से उड़ान भरी। किम जोंग उन के इस ऐक्शन से जापान में हड़कंप मच गया। ऐहतियात बरतते हुए वहां अलर्ट जारी किया गया। जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida ) ने उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट की निंदा की है।
बताया जाता है कि मिसाइल ने लगभग 4,000 किलोमीटर तक उड़ान भरी। वह 1000 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्पेस में गई और करीब 22 मिनट हवा में रहने के बाद प्रशांत महासागर में गिर गई। इस टेस्ट ने अमेरिका की चिंताओं को बढ़ा दिया है। मंगलवार का किया गया परीक्षण उत्तर कोरिया की क्षमताओं को बढ़ाने की कोशिश है। बताया जाता है कि उत्तर कोरिया ने इस साल अबतक 40 मिसाइलें लॉन्च की हैं।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वाटसन ने एक बयान में कहा कि अमेरिका, बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम्स से जुड़े हथियारों को डेवलप करने की क्षमता को सीमित करने की अपनी कोशिशाों को जारी रखेगा। बताया जाता है कि मिसाइल को चीन की सीमा के पास से लॉन्च किया गया। यह उत्तर कोरिया के उत्तरी प्रांत से होते हुए निकली और लगभग 1,000 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंच गई। यह ऊंचाई इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की ऊंचाई से दोगुना अधिक है।
सीएनएन के अनुसार, उत्तर कोरिया ने आखिरी बार 2017 में जापान के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि मंगलवार को लॉन्च की गई मिसाइल ह्वासोंग -12 (Hwasong-12) थी। यह एक मध्यवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है। उत्तर कोरिया ने इस मिसाइल को आखिरी बार इस साल जनवरी में टेस्ट किया था।
भले ही यह मिसाइल प्रशांत महासागर में लैंड हुई, लेकिन टेस्ट के दौरान एक भी गड़बड़ी होती तो इससे घनी आबादी वाले क्षेत्रों को बड़ा खतरा हो सकता था। यह मिसाइल जापान के तोहोकू क्षेत्र के ऊपर से होकर गई थी, जहां 80 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं।