जापान के अरबपति युसाकु मेजावा Yusaku Maezawa ने पिछले साल अंतरिक्ष में 12 दिनों की यात्रा की थी। तभी यह स्पष्ट हो गया था कि युसाकु की अगली उड़ान चंद्रमा के लिए होगी। यह एक प्राइवेट फ्लाइट होगी, जिसे अगले साल तक लॉन्च करने की तैयारी है। युसाकु ने इस उड़ान के लिए अपने चालक दल यानी क्रू को चुन लिया है। करीब 249 देशों और रीजन से 10 लाख से ज्यादा लोगों ने युसाकु के साथ उड़ान भरने के लिए आवेदन किया था। युसाकु ने 8 लोगों का चुनाव किया है। इनके अलावा 2 लोगों को बैकअप में रखा गया है। ये सभी आर्टिस्ट हैं, जिनमें यूट्यूबर से लेकर डीजे तक शामिल हैं। युसाकु के क्रू में एक भारतीय अभिनेता को भी जगह मिली है।
अगले साल चंद्रमा पर प्रस्तावित इस उड़ान को डियरमून मिशन (dearMoon mission) नाम दिया गया है। चंद्रमा के चारों ओर उड़ान भरने के लिए एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के स्टारशिप (SpaceX Starship) का इस्तेमाल किया जाएगा। उड़ान के बारे में युसाकु मेजावा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि क्रू में शामिल हर सदस्य अपनी उस जिम्मेदारी को पहचानेगा जो पृथ्वी से उड़ान भरने के बाद चंद्रमा की यात्रा के दौरान आएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, युसाकु की यह उड़ान अगले साल प्रस्तावित है, लेकिन इसमें देरी हो सकती है, क्योंकि स्पेसएक्स स्टारशिप को अभी तक पृथ्वी के चारों ओर कक्षीय (orbital) यात्रा के लिए मंजूरी नहीं मिली है। जैसाकि हमने आपको बताया युसाकु के साथ चंद्रमा की यात्रा करने वालों में एक भारतीय अभिनेता भी शामिल हैं। आइए जानते हैं वह कौन हैं।
देव जोशी का नाम फाइनल
युसाकु मेजावा के साथ चंद्रमा की उड़ान भरने वालों में भारतीय अभिनेता
देव जोशी (Dev Joshi) भी शामिल होंगे। देव जोशी को सब टीवी के पॉपुलर हुए शो बाल वीर और बालवीर रिटर्न्स में किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। उनके अलावा डीजे
स्टीव आओकी, ‘एवरीडे एस्ट्रोनॉट' चैनल के यूट्यूब क्रिएटर
टिम डोड, कोरियोग्राफर
येमी ए.डी, फोटोग्राफर
करीम इलिया, फोटोग्राफर
रियानोन एडम, फिल्ममेकर
ब्रेंडन हॉल, साउथ कोरियन रैपर
T.O.P. का नाम फाइनल हुआ है। डांसर
मियू और स्नोबोर्डर
कैटलिन फारिंगटन को बैकअप में रखा गया है।