Hubble टेलीस्‍कोप का कमाल : पृथ्‍वी से 9 हजार प्रकाश वर्ष दूर हुए विस्‍फोट में खोजा नया जन्‍मा तारा

Hubble Telescope : माना जाता है कि IRAS 05506 + 2414 नाम का यह युवा तारा दो बड़े तारों की टक्कर से जन्‍मी एक विस्फोटक घटना का सबूत है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 21 सितंबर 2022 19:18 IST
ख़ास बातें
  • टेलीस्‍कोप टेलीस्‍कोप पिछले 30 साल से अंतरिक्ष में तैनात है
  • यह दुनिया को तारों, आकाशगंगाओं आदि की बेहतरीन तस्‍वीरें दिखा चुका है
  • टेलीस्‍कोप ने एक बार फ‍िर नई इमेज से चौंकाया है

Hubble Telescope : वैज्ञानिकों का मानना है कि इस तस्‍वीर से उन्‍हें तारे की चमक और एनर्जी के बारे में अच्‍छा आइडिया मिलेगा।

अंतरिक्ष में तैनात अबतक की सबसे बड़ी दूरबीन, जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलीस्‍कोप (James Webb Space Telescope) दुनिया को ब्रह्मांड की अनदेखी तस्‍वीरों से रू-ब-रू करवा रही है। कहा जाता है कि जेम्‍स वेब टेलीस्‍कोप आने वाले वक्‍त में हबल टेलीस्‍कोप (Hubble Telescope) की जगह लेगा, जो पिछले 30 साल से अंतरिक्ष में तैनात है और दुनिया को तारों, आकाशगंगाओं आदि की बेहतरीन तस्‍वीरें दिखा चुका है। यह अभी भी अपना काम कर रहा है। इसकी बानगी एक नई इमेज में दिखाई देती है। हबल स्पेस टेलीस्कॉप ने गैस और धूल के बादल में लिपटे एक युवा तारे की तस्‍वीर खींची है। टेलीस्‍कोप के वाइड फील्ड कैमरा 3 की मदद से रिसर्चर्स ने यह तस्‍वीर क्लिक की। पृथ्‍वी से लगभग 9 हजार प्रकाश वर्ष दूर टॉरस तारामंडल में इसका पता चला। 

माना जाता है कि IRAS 05506 + 2414 नाम का यह युवा तारा दो बड़े तारों की टक्कर से जन्‍मी एक विस्फोटक घटना का सबूत है। आमतौर पर एक युवा तारे की गैस और धूल के आउटफ्लो को उस मटीरियल की डिस्क से भेजा जाता है, जो तारे की परिक्रमा करती है। लेकिन IRAS 05506+2414 में यह मटीरियल 350 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से बाहर की ओर फैल रहा है।
 

यह तय करने के लिए कि IRAS 05506+2414 कितनी दूर है, खगोलविदों ने हबल के वाइड फील्ड कैमरा 3 का इस्‍तेमाल किया। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस तस्‍वीर से उन्‍हें तारे की चमक और एनर्जी के बारे में अच्‍छा आइडिया मिलेगा। जो उन्हें तारे के द्रव्यमान का अनुमान लगाने में सक्षम बनाता है। इस युवा तारे के अजीबोगरीब आउटफ्लो के सोर्स का पता लगाने के लिए द्रव्‍यमान की जानकारी होना काफी महत्‍वपूर्ण है।

इस युवा तारे की तरह ही वैज्ञानिकों ने हाल में टॉरस तारामंडल में एक बेबी ग्रह का भी पता लगाया था। खगोलविदों ने ब्रह्मांड में सैकड़ों डिस्‍क देखी हैं, लेकिन वो कभी ग्रहों के जन्‍म और उनके गठन को ऑब्‍जर्व नहीं कर पाए हैं। सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स में पोस्टडॉक्टरल फेलो, फेंग लॉन्‍ग ने कहा कि ‘युवा ग्रहों का प्रत्यक्ष रूप से पता लगाना बहुत चुनौतीपूर्ण है और अब तक केवल एक या दो मामलों में ही सफलता मिली है।' उन्‍होंने कहा कि ऐसे ग्रहों को देखना बहुत मुश्किल होता है क्‍योंकि वो गैस और धूल की मोटी परतों में एम्बेडेड होते हैं।
Advertisement

इसके बजाए वैज्ञानिकों को उन सुरागों की तलाश करनी चाहिए जो उन्हें यह अनुमान लगाने में मदद कर सकें कि एक ग्रह धूल की आड़ में डेवलप हो रहा है। लॉन्ग ने LkCa 15 नाम की एक प्रोटोप्लेनेटरी डिस्क की फिर से जांच करके अपनी स्‍टडी शुरू की। यह पृथ्‍वी से लगभग 518 प्रकाश वर्ष दूर टॉरस तारामंडल में स्थित है। डिस्क में हो रहे ग्रह निर्माण के सबूत की रिपोर्ट करने के लिए वैज्ञानिकों ने ALMA ऑब्‍जर्वेट्री के ऑब्‍जर्वेशन को इस्‍तेमाल किया। 

LkCa 15 के हाई-रेजालूशन ALMA डेटा की जांच करते हुए खगोलविद लॉन्ग ने दो विशेषताओं की खोज की। यह पहले नहीं दिख रही थीं। लॉन्‍ग ने प्रोटोप्लेनेटरी डिस्क में दो चमकीले ग्रुप्‍स का पता लगाया। लॉन्‍ग ने अपनी स्‍टडी में पाया कि दोनों के बीच लगभग 60 डिग्री में एक छोटा ग्रह है जो धूल के जमाव का कारण बन रहा है। यह लगभग नेपच्यून के आकार का है और एक से तीन मिलियन वर्ष पुराना है। यानी यह एक नवजान ग्रह है। हालां‍कि तकनीक मौजूद नहीं होने से इस ‘बेबी' ग्रह की सीधे इमेजिंग मुमकिन नहीं है। 
Advertisement
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. फेक DigiLocker ऐप को लेकर सरकार की चेतावनी, स्कैम से बचाव के लिए करें ये काम
  2. iPhone 17e: लॉन्च होगा सस्ता iPhone, धांसू कैमरा, A19 चिप जैसे फीचर्स हुए लीक!
#ताज़ा ख़बरें
  1. अमेरिका के स्मार्टफोन मार्केट में भारत की बढ़ी ताकत, टैरिफ के बावजूद एक्सपोर्ट हुआ तिगुना
  2. Xiaomi ने हल्का वैक्यूम क्लीनर किया लॉन्च, 40 की मिनट लगातार क्लीनिंग, जानें कीमत
  3. जमा देने वाली –20°C ठंड में भी चलता है! DOOGEE ने लॉन्च किया 200MP कैमरा, 20500mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
  4. OnePlus Ace 6T फोन 8000mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  5. Dyson HushJet Purifier Compact: एडवांस फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी वाला एयर प्यूरीफायर भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  6. पंजाब में हुआ अनोखा चैलेंज: बिना मोबाइल बैठना था 31 घंटे, 55 लोगों ने लिया हिस्सा, केवल...
  7. स्मार्टफोन्स में प्री-इंस्टॉल्ड नहीं होगा Sanchar Saathi ऐप, सरकार ने वापस लिया ऑर्डर
  8. स्पैम कॉल्स करने वाली 318 कंपनियां ब्लैकलिस्ट, TRAI की यूजर्स से नंबर रिपोर्ट करने की मांग
  9. iPhone 17e: लॉन्च होगा सस्ता iPhone, धांसू कैमरा, A19 चिप जैसे फीचर्स हुए लीक!
  10. Redmi 15C 5G vs Realme C85 5G vs Samsung Galaxy A17 5G: जानें कौन सा फोन है बेहतर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.