दावा किया गया है कि होटल पहले कस्टमर्स के लिए 2032 में खोल दिया जाएगा।
GRU स्पेस 2032 तक चांद पर होटल स्टे शुरू करने का दावा कर रहा है।
Photo Credit: shedevrum.ai
अगर आप उन लोगों में से हैं जो जिंदगी में रोमांच पसंद करते हैं, कीमत चाहे कुछ भी हो तो यह खबर आपके लिए ही है। बहुत से रोमांचपसंद लोगों का सपना होता है स्पेस में घूमकर आने का। अब यह सपना बहुत जल्द पूरा हो सकता है। चांद पर एक होटल बनने जा रहा है जहां पर आप छुट्टी मनाकर आ सकते हैं। कैलिफोर्निया का एक स्टार्टअप 2032 तक चांद पर होटल बनाने की योजना पर गंभीर रूप से काम कर रहा है। यह एक स्थायी होटल होगा जहां पर आप रुक कर भी आ सकते हैं। आइए जानते हैं कितना होगा इसका किराया और कैसे कर सकते हैं बुक।
चांद पर होटल में रुकने का सपना बहुत जल्द पूरा हो सकता है। कैलिफोर्निया बेस्ड स्टार्टअप गैलेक्टिक रिसोर्स यूटीलाइजेशन (GRU) स्पेस ने घोषणा की है कि वह चांद पर होटल बनाने जा रहा है। यह होटल चांद पर दुनिया का पहला स्थायी होटल होगा। यानी आप इसमें रुक भी सकते हैं। कहा जा रहा है कि इसके लिए फंडिंग भी शुरू हो चुकी है। होटल को बनाने के लिए Nvidia, SpaceX, Y Combinator और डिफेंस टेक फर्म Anduril भी भागीदारी में काम करना शुरू कर चुके हैं।
GRU के फाउंडर Skyler Chan हैं जो 21 साल के इंजीनियर हैं। स्काइलर चान ने होटल के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी हैं। अगर आप इस होटल में स्टे के लिए प्री-बुकिंग करवाना चाहते हैं तो आप 10 लाख डॉलर यानी करीबन 9.2 करोड़ रुपये देकर अपना स्पेस बुक करवा सकते हैं। दावा किया गया है कि होटल पहले कस्टमर्स के लिए 2032 में खोल दिया जाएगा। इस होटल में एक रात रुकने का किराया 410,000 डॉलर यानी करीबन 3.7 करोड़ रुपये से शुरू होगा। GRU वेबसाइट पर बुकिंग के लिए भारतीय रुपये में भी आपको ऑप्शन मिल जाएगा। जीआरयू लूनर होटल प्री-बुकिंग आवेदन की फीस 93,796 रुपये बताई गई है।
GRU Lunar Hotel pre bookings are open now
Photo Credit: GRU Space
होटल बनाने वाली कंपनी का कहना है कि चांद पर यह होटल वहीं की मिट्टी से बनाया जाएगा। अबतक जो भी स्ट्रक्चर स्पेस में बने हैं वे पृथ्वी से ले जाए गए पदार्थों से ही बने हैं, लेकिन पहली बार वहीं की मिट्टी की को कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल किया जाएगा। इम मिट्टी को पहले इस तैयार किया जाएगा कि इससे निर्माण किया जा सके। इससे कंपनी की लागत भी घटेगी पृथ्वी से कुछ ढोकर भी नहीं ले जाना होगा।
अगर चांद पर होटल की यह योजना साकार हो जाती है तो स्पेस मिशनों में सबसे बड़ी क्रांति आ सकती है। इसके बाद चांद पर रिसर्च सेंटर भी बनाए जा सकेंगे। इसके साथ ही मंगल पर घर बनाने की नींव भी इसी होटल से रखी जाएगी। यानी हो सकता है कि अगले एक दशक के भीतर इंसान पृथ्वी को छोड़कर सौरमंडल के अन्य ग्रहों पर घर बनाने की शुरुआत भी कर चुका होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी