Honor 300 Ultra : चीनी ब्रैंड ऑनर ने अपनी होम मार्केट में Honor 300 स्मार्टफोन सीरीज को पेश किया है। कंपनी ने Honor 300 के स्टैंडर्ड, प्रो मॉडल और अल्ट्रा मॉडल उतारे हैं। अल्ट्रा फोन इस सीरीज का सबसे महंगा फोन है, जिसमें उम्दा डिजाइन, बेहतरीन कैमरा और दमदार प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। लेदर बैक वाले इस फोन में कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलता है। बैटरी 5 हजार एमएएच की है, जो 100 वॉट की वायर्ड और 80 वॉट की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आइए जानते हैं Honor 300 Ultra की प्रमुख खूबियां और स्पेसिफिकेशंस।
Honor 300 Ultra Price
Honor 300 Ultra की
कीमत 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 4199 युआन (लगभग 48,823 रुपये) है। इसका 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज मॉडल 4699 युआन (लगभग 54,649 रुपये) का है।
Honor 300 Ultra Specifications, features
Honor 300 Ultra में 7 लेयर वाला प्लेन लेदर बैक इस्तेमाल हुआ है, जो इससे प्रीमियम के साथ-साथ मजबूत भी बनाता है। इसकी मोटाई 8.2mm और वजन 182 ग्राम है। फोन दो कलर ऑप्शन रॉक ब्लैक और कैमिलिया वाइट में आता है।
Honor 300 Ultra में 6.78 इंच का OLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। उसका रेजॉलूशन 2700×1224 पिक्सल है। पीक ब्राइटनैस 4000 निट्स की है। फोन में आई-केयर फीचर भी मिलता है, जो आंखों को परवाह करते हुए उसे किसी भी तरह के नुकसान से बचाता है।
Honor 300 Ultra में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगाया गया है। फोन को हीट से बचाने के इंतजाम भी किए गए हैं। यह डिवाइस 12 जीबी और 16 जीबी रैम से पैक है। इंटरनल स्टोरेज 1 टीबी तक मिलता है। Honor 300 Ultra में 5300mAh की बैटरी है, जो 100वॉट की वायर्ड और 80W की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि बैटरी को फुल होने में सिर्फ 35 मिनट लगते हैं।
Honor 300 Ultra में डुअल स्टीरियो स्पीकर लगे हैं। IP55 रेटिंग इस फोन को मिली है, जो धूल और पानी से होने वाले नुकसान से डिवाइस को बचाती है। फोन में NFC, Wi-Fi 7 की कनेक्टिविटी मिलती है। सैटेलाइट के जरिए SMS की सुविधा भी है।
Honor 300 Ultra में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 50MP का है जोकि Sony IMX906 सेंसर है। साथ में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 एमपी का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। यह 100एक्स तक डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है, जबकि ऑप्टिकल जूम 3.8X तक मिल जाता है। Honor 300 Ultra रन करता है MagicOS 9.0 पर, जो कई एआई फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।