अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखना सुखद एहसास देता है। अब तक ऐसे नजारे आमतौर पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से देखने को मिले हैं। आज पृथ्वी का जो वीडियो हम आपसे शेयर कर रहे हैं, उसे चीन के तियांगोंग स्पेस स्टेशन (Tiangong space station) पर लगे कैमरों से लिया गया है। तियांगोंग स्पेस स्टेशन हमारी पृथ्वी के ठीक ऊपर टॉप पर है। शेयर किए गए वीडियो में हमारा ग्रह नीले रंग में नजर आता है और पृथ्वी बहुत आराम से घूमती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा लगता है कि कोई गेंद नीचे की ओर लुढ़क रही है। करीब एक मिनट का वीडियो हर एंगल से पृथ्वी को दिखाने की कोशिश करता है। बादलों के डेरे में छुपी धरती के नजारे दिलचस्प दिखाई देते हैं।
गौरतबल है कि चीन के तियांगोंग स्पेस स्टेशन का काम पूरा हो गया है और अब चीनी स्पेस एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री यहां पहुंच रहे हैं। जब यह स्पेस स्टेशन पूरी तरह से काम करने लगेगा, तब चीन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर निर्भर नहीं रहेगा।
साल 2011 से चीन को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से बाहर रखा गया है। इसीलिए चीन ने अपने स्पेस स्टेशन का निर्माण किया है। चीन अब अमेरिका, रूस और यूरोप की तरह ही अंतरिक्ष में अपना दबदबा दिखा पाएगा।
चीन की योजना तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर कम से कम एक दशक तक टिके रहने की है। वह वहां कमर्शल मिशनों और पर्यटकों के लिए ऑर्बिटल फैसिलिटी शुरू करना चाहता है। कहा जाता है कि यह स्पेस स्टेशन, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लगभग 20 गुना बड़ा होगा। इसका वजन करीब 460 टन होगा।
पिछले महीने ही चीन ने अपने स्पेस स्टेशन का बुनियादी काम पूरा कर लिया था। स्पेस स्टेशन के तीसरे और आखिरी स्टेज को 31 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। चीन दुनिया का तीसरा देश है, जिसके पास अपना स्पेस स्टेशन है। तियांगोंग शब्द मंदारिन भाषा का है। इसका मतलब होता है-स्वर्ग का महल। तियांगोंग दुनिया का पहला ऐसा स्पेस स्टेशन है, जिसे पूरी तरह चीन ने तैयार किया है और ऑपरेट कर रहा है। इसके मुकाबले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को अमेरिका और रूस मिलकर चलाते हैं। कुछ और देश में उसमें शामिल हैं।