दुनियाभर के वैज्ञानिक पृथ्वी के बाहर जीवन की खोज में जुटे हुए हैं, लेकिन हमारे ग्रह पर ही ऐसा बहुत कुछ है, जिसे तलाशा जाना अभी बाकी है। उदाहरण के लिए समुद्र को ही लीजिए। वैज्ञानिक अभी तक समुद्र में खोज कर रहे हैं और कई इलाकों तक तो पहुंच भी नहीं पाए हैं। बरमुडा ट्राएंगल जैसे कई पॉइंट हैं, जिनका रहस्य सुलझना बाकी है। कुछ महीनों पहले इंटरनेट पर आया एक वीडियो एक नए ‘रहस्य' की ओर इशारा करता है। समुद्र में 3 हजार मीटर नीचे वैज्ञानिकों ने जो देखा, वह हैरान करने वाला था।
यूराल फेडरल यूनिवर्सिटी (UrFU) और जर्मनी की टुबिंगन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने समुद्र में बेहद गहराई में सड़क नुमा स्ट्रक्चर देखा, जोकि ईंटों से तैयार किया लग रहा था। नौटिलस (Nautilus) नाम का एक पोत इस साल की शुरुआत में इस इलाके में पहुंचा था। यह जगह हवाई द्वीप के ठीक उत्तर में प्रशांत महासागर में स्थित है।
यह नजारा तब सामने आया, जब ओशन एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट के रिसर्चर्स अपने अभियान पर थे। उन्होंने पाया कि स्ट्रक्चर एक पक्की सड़क जैसा लग रहा था। रिसर्चर्स ने उसे ‘येलो ब्रिक रोड' और रोड टू अटलांटिस कहकर पेश किया। जब यह खोज हुई तब जहाज, हवाई द्वीप से दूर पापाहानुमोकुकिया मरीन नेशनल मान्यूमन्ट Papahanaumokuakea Marine National Monument (PMNM) के आसपास खोज कर रहा था।
15 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला PMNM एक विश्व धरोहर स्थल है। इसमें उत्तर-पश्चिमी हवाई द्वीप भी शामिल हैं। खोज के दौरान रिसर्चर्स उस रोडनुमा स्ट्रक्चर तक पहुंचे। हालांकि यह कोई रोड नहीं है। ना ही एलियंस से इसका कोई कनेक्शन है। रिसर्चर्स ने इसे एक प्राचीन सक्रिय ज्वालामुखी की जियोलॉजी का उदाहरण माना है। इसका वीडियो काफी दिलचस्प है।
6.31 मिनट लंबा यह वीडियो बताता है कि एक खोज ने वैज्ञानिकों को उत्साह से भर दिया था। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि समुद्र में इतनी नीचे ईंटों की बनी रोड जैसा कुछ देखने को मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें