Zwigato Box office Collection Day 1 : क्या कपिल शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने किया पसंद? जानें पहले दिन का कलेक्शन
रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee Vs Norway), रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार' और ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान (Pathaan) के सामने एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को रिलीज हो गई। कॉमिडियन और अब ऐक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म ‘ज्विगाटो' (Zwigato) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। नंदिता दास के निर्देशन में बनी यह फिल्म बीते कई दिनों से चर्चाओं में है। फिल्म ने पिछले साल टोरंटो वर्ल्डवाइड फिल्म सेलिब्रेशन में डेब्यू किया था और अब यह रिलीज हुई है। आइए जानते हैं, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो' ने पहले दिन कैसा प्रदर्शन किया।
2/5
क्या है ‘ज्विगाटो' की कहानी
अपनी कॉमिडी से लोगों को लोटपोट करने वाले कपिल शर्मा ने इस दफा एक गंभीर किरदार में खुद को ढाला है। फिल्म ‘ज्विगाटो' में वह एक डिलीवरी बॉय की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी पत्नी का रोल निभाया है शहाना गोस्वामी ने, जिनसे इंडस्ट्री और दर्शक भली-भांति परिचित हैं। कहानी में दिखाया गया है कि मानस का किरदार निभा रहे कपिल शर्मा की कोरोना काल में जॉब चली जाती है। परिवार की जिम्मेदार उठाने के लिए वह बनते हैं डिलिवरी बॉय। जैसाकि हम जानते हैं चाहे डिलिवरी बॉय हो या कैब ड्राइवर, हर कोई कस्टमर ने बढ़िया रेटिंग की उम्मीद करता है। फिल्म में दिखाया गया है कि 5 स्टार रेटिंग के लिए कपिल कितनी जद्दोजहद करते हैं।
3/5
फिल्म में शामिल हैं ये कलाकार
नंदिता दास ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और कपिल शर्मा व शहाना गोस्वामी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी लिखी है नंदिता दास और समीर पाटिल ने। अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव इसकी प्रोडक्शन कंपनियां हैं। फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट किया है वायकॉम 18 ने। सितंबर 2022 में यह फिल्म टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रिलीज हुई थी। अब जाकर इसे भारत में रिलीज किया गया है।
4/5
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से है ‘ज्विगाटो' का मुकाबला
‘ज्विगाटो' के सामने एक नहीं, तीन फिल्में चुनौती बनकर खड़ी हैं। सबसे पहली है रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉवे। यह फिल्म भी कल ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है और काफी चर्चाओं में है। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टार तू झूठी मैं मक्कार भी बॉक्स ऑफिस पर चमक रही है। फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। इनके अलवा, शाहरुख खान की पठान भी कपिल की फिल्म के लिए एक चुनौती है और दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच रही है।
5/5
‘ज्विगाटो' ने पहले दिन कितने कमाए
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk का अनुमान है कि ज्विगाटो ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 40 लाख रुपये जुटाए हैं। ओपनिंग डे के लिहाज से यह आंकड़ा बहुत कम लगता है। ध्यान देने वाली बात है कि फिल्म देशभर में 409 स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई है। ‘ज्विगाटो' बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है या फ्लॉप, यह तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा, याद रखने वाली बात है कि कपिल शर्मा एक कॉमिडियन के तौर पर जितने लोकप्रिय हैं, फिल्मों में वह अपनी छाप अभी तक नहीं छोड़ पाए हैं। तस्वीरें, @soniiannup, @nanditadas और @ApplauseSocial से।
Comments
Zwigato Box office Collection Day 1 : क्या कपिल शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने किया पसंद? जानें पहले दिन का कलेक्शन