• होम
  • फ़ोटो
  • Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका

Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका
    1/7

    Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका

    World Cinema Lovers Day: फिल्मों के शौकीनों के लिए कल देशभर में 'वर्ल्ड सिनेमा लवर्स डे' मनाया जाएगा, जिसमें मूवी टिकट पर भारी छूट दी जाएगी। इस दौरान लोगों को अपनी पसंदीदा फिल्मों को मात्र 99 रुपये में देखने का मौका मिलेगा। इसमें थिएटर्स में लगी सभी फिल्में मौजूद है। यह एक दिवसीय इवेंट केवल शुक्रवार, 20 जनवरी के लिए आयोजित होगा, जिसका मतलब है कि आपको केवल केल के सभी शो की टिकट मात्र 99 रुपये में मिलेगी। अब यदि आप सोच रहे हैं कि आपको इस दौरान किन फिल्मों को देखना चाहिए, तो हम यहां उन सभी फिल्मों की लिस्ट दे रहे हैं, जिन्हें आप कल, 20 जनवरी को 99 रुपये में देख सकते हैं। ध्यान दें कि कुछ राज्य 99 रुपये के ऊपर अलग से GST भी ले रहे हैं, जिससे टिकट की कीमत 99 रुपये से 112 रुपये तक हो सकती है।
  • Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका
    2/7

    Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका

    द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को आज एक बार फिर रिलीज किया गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्‍मीरों पंडितों पर आधारित है। अब, 2022 की ये चर्चित फिल्म ने एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक दिया है और कल आपके पास इसे 99 रुपये में देखने का मौका है। यूं तो फिल्म ZEE5 OTT प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पिछले साल 11 मार्च को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद फिल्म कई कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी थी। इस फ‍िल्‍म को ITA Awards 2022 में भारतीय सिनेमा की गोल्डन फिल्म के तौर पर सम्मानित किया गया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलवाड़ी, अनुपम खेर, पुनीत इस्सर और चिन्मय मुंडेलकर मुख्य भूमिका में हैं।
  • Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका
    3/7

    Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका

    जेम्स कैमरून की फ‍िल्‍म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) पिछले कई हफ्तों से थिएटर में लगी हुई है। दुनियाभर में जबरदस्त सफलता हासिल कर चुकी इस फिल्म को यदि आपने अभी तक नहीं देखा है, तो आपके पास इससे 99 रुपये की शुरुआती कीमत में देखने का कल सुनहरा मौका होगा। यह भारत में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसने अबतक 450 करोड़ रुपये से ज्‍यादा कमा लिए हैं। दुनियाभर में इस फ‍िल्‍म ने करीब 14 हजार करोड़ रुपये से ऊपर का बिजनेस कर डाला है। अवतार 2 (Avatar 2) देश में अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है और इसे 2D, 3D, IMAX, 4DX जैसे सभी स्क्रीन्स पर देखा जा सकता है।
  • Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका
    4/7

    Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका

    तमिल फिल्मों के बड़े स्टार विजय की फिल्म Varisu का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा है। फिल्म ने मंगलवार को लगातार चौथे दिन 20 करोड़ रुपये से अधिक कलेक्शन किया था। इसे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म का सात दिनों का कलेक्शन लगभग 145 करोड़ रुपये का था। वरिसु के हिंदी वर्जन के लिए भूषण कुमार, दिल राजू और मनीष शाह ने साथ काम किया है। फिल्म में विजय के साथ ही रश्मिका मंधाना लीड रोल में हैं। फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज की गई है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे गुनाशेखर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को भी कल आप 99 रुपये की शुरुआती कीमत में देख सकते हैं।
  • Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका
    5/7

    Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका

    Puss In Boots: The Last Wish 3D एनिमेटेड फिल्म पूरे भारत में हिंदी में रिलीज हो गई है। Puss In Boots का सीक्वल है, जिसने भारत में भी अच्छा बिजनेस किया था। यह अगली कड़ी पुस की कहानी को आगे बढ़ाएगी। इस फिल्म में पुस फिर अपने दोस्तों के साथ अपना 9वां जीवन जीने और अपना काम करने के लिए एक रोमांचक यात्रा पर निकल गया है। आप शुक्रवार को इस फिल्म को अपने बच्चों के साथ मात्र 99 रुपये प्रति टिकट की शुरुआती कीमत में देख सकते हैं।
  • Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका
    6/7

    Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका

    फिल्म 'Kuttey' का निर्देशन मशहूर फिल्मकार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान ने किया है। फिल्म का कुल बजट 80 करोड़ रुपये बताया गया है। फिल्म अभी तक अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई है। इसका ओपनिंग वीकेंड भी उम्मीद से खराब था, जिसमें फिल्म करीब 3.5 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी। फिल्म रॉ और इंटेंस के साथ डार्क ह्यूमर से भरी है। हालांकि, कल आपके पास इस फिल्म को 99 रुपये की शुरुआती कीमत में देखने का मौका है। इस फिल्म को लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ तब्बू नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज जैसे कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
  • Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका
    7/7

    Cinema Lovers Day: अवतार 2, वारिसु, कुत्ते समेत इन 6 धांसू फिल्मों को कल 99 रुपये में देखने का मौका

    साल 2019 में आई तेलेगु फ‍िल्‍म ‘माजिली' के मराठी रीमेक ‘वेड' (Ved) ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जो सफलता चूमी है, उसने फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री को चौंकने पर मजबूर कर दिया है। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म रिलीज के बाद से अभी तक लगातार दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। सलमान खान का कैमियो भी इस फ‍िल्‍म को खास बनाता है। वेड, जेनेलिया की पहली मराठी फ‍िल्‍म भी है। जेनेलिया इसकी प्रोड्यूसर हैं और रितेश इस फ‍िल्‍म के जरिए निर्देश‍क के रूप में सामने आए हैं। फिल्म फिलहाल केवल मराठी भाषा में उपलब्ध है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »