• होम
  • फ़ोटो
  • 250 Km की रेंज देती है ये बेहद कॉम्पेक्ट टू सीटर इलेक्ट्रिक कार, तस्वीरों में जानें खासियतें

250 Km की रेंज देती है ये बेहद कॉम्पेक्ट टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार, तस्वीरों में जानें खासियतें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 250 Km की रेंज देती है ये बेहद कॉम्पेक्ट टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार, तस्वीरों में जानें खासियतें
    1/5

    250 Km की रेंज देती है ये बेहद कॉम्पेक्ट टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार, तस्वीरों में जानें खासियतें

    Auto Expo 2023 में इलेक्ट्रिक कारों का जलवा देखने को मिल रहा है। इवेंट को मीडिया के लिए खुले दो दिन हो गए हैं और आज दूसरे दिन भी पॉपुलर ब्रांड्स से लेकर नए स्टार्टअप तक, सभी ने अपने प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया। इनमें से एक VAYVE MOBILITY है, जिसने अपनी टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार दिखाई है। इसका नाम EVA है, जो साइज में तो बहुत छोटी है, लेकिन पावर और रेंज के मामले में किसी से कम नहीं है। चलिए इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में अधिक जानते हैं।
  • 250 Km की रेंज देती है ये बेहद कॉम्पेक्ट टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार, तस्वीरों में जानें खासियतें
    2/5

    250 Km की रेंज देती है ये बेहद कॉम्पेक्ट टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार, तस्वीरों में जानें खासियतें

    EVA नाम की यह अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट कार पर्सनल मोबिलीटी के लिए EV की एक नई श्रेणी स्थापित करने और भारत में शुरू होने वाले बड़े पैमाने पर ईवी अपनाने में तेजी लाने के उद्देश्य से विकसित की गई है। इसके साइज की बात करें, तो इलेक्ट्रिक कार का बॉडी कॉन्फिगरेशन (1x3 मीटर) संकरा है, जो इसे ट्रैफिक के बीच आसान मनूवर के लिए एक आदर्श ऑप्शन बनाता है। देश में तेजी से बढ़ रही गाड़ियों ने पार्किंग की समस्या को बढ़ा दिया है और इस तरह का साधन इस समस्या का समाधान है।
  • 250 Km की रेंज देती है ये बेहद कॉम्पेक्ट टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार, तस्वीरों में जानें खासियतें
    3/5

    250 Km की रेंज देती है ये बेहद कॉम्पेक्ट टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार, तस्वीरों में जानें खासियतें

    यह कार 14 Kwhr लिक्विड कूल लिथियम-आयन मॉड्यूलर बैटरी पैक से एनर्जी लेती है, जिसे 15A से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि सटीक आम सॉकेट से यह बैटरी पैक 4 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है, जबकि यदि इसे DC फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल कर चार्ज किया जाए, तो यही बैटरी पैक 45 मिनट में 100% तक पहुंच सकता है। कंपनी का कहना है कि यह सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है।
  • 250 Km की रेंज देती है ये बेहद कॉम्पेक्ट टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार, तस्वीरों में जानें खासियतें
    4/5

    250 Km की रेंज देती है ये बेहद कॉम्पेक्ट टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार, तस्वीरों में जानें खासियतें

    इलेक्ट्रिक कार सिंगल स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस आती है और इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलती है। कार को 6Kw क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलती है, जो 12Kw की मैक्सिमम पावर और 40Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें रियर में डिस्क ब्रेक और फ्रंट में ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है। टॉप स्पीड 70 kmph बताई गई है, जो इसके साइज के हिसाब से कम प्रतीत नहीं होती है।
  • 250 Km की रेंज देती है ये बेहद कॉम्पेक्ट टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार, तस्वीरों में जानें खासियतें
    5/5

    250 Km की रेंज देती है ये बेहद कॉम्पेक्ट टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार, तस्वीरों में जानें खासियतें

    VAYVE EVA टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार 250 किलो का भार उठाने में सक्षम है। इसमें एयर कंडिशनर भी मिलता है और साथ ही स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स में Android Auto और Apple Carplay भी शामिल है। इसका पावरट्रेन IP68 रेटेड है और कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार का टर्निंग रेडिअस 3.9 मीटर है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »