• होम
  • फ़ोटो
  • वैलेंटाइन वीक में शाहरुख काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!

वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!
    1/8

    वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!

    'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की जोड़ी सुपरहिट हो गई थी। फिल्म में दोनों की कैमेस्ट्री की बड़ी तारीफ हुई। शाहरुख की रोमांटिक फिल्म को वैलेंटाइन वीक के मौके पर शुक्रवार, 10 फरवरी को एक हफ्ते के लिए देश भर के कई मल्टीप्लेक्स फिर से रिलीज किया गया। 28 साल बाद भी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ जुट रही है, जिससे मात्र दो दिन में फिल्म ने लाखों की कमाई कर ली है।
  • वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!
    2/8

    वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!

    10 फरवरी को रिलीज हुई DDLJ ने दो दिनों में 10 लाख से ज्यादा कमाई कर ली है। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है। फिल्म PVR, INOX और Cinepolis जैसे मल्टीप्लेक्स में लिमिटेड स्क्रीन के साथ रिलीज हुई।
  • वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!
    3/8

    वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!

    तीनों मल्टीप्लेक्स में फिल्म ने पहले दिन 2.5 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं, पिंकविला के अनुसार, दूसरे दिन यानी 11 फरवरी को कमाई 300 फीसदी तक बढ़ गई। फिल्म ने दूसरे दिन 10 लाख रुपये बटोरे, जिसके साथ कमाई 12 लाख से पार हो गई। इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि PVR में फिल्म ने 5.65 लाख, Inox में 3.75 लाख और Cinepolis में 3.10 लाख रुपये की कमाई की।
  • वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!
    4/8

    वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!

    फिलहाल इसकी तीसरे दिन, रविवार की कमाई की जानकारी नहीं है, जो आमतौर पर फिल्मों के लिए कमाई के मामले में सबसे अच्छा दिन होता है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि 'वैलेंटाइन डे' (Valantine's Day) के दिन फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कर सकती है।
  • वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!
    5/8

    वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!

    बता दें कि DDLJ 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि मुंबई के 'मराठा मंदिर' में फिल्म आज तक लगी हुई है, जहां जल्द ही फिल्म के 10 हजार दिन पूरे हो जाएंगे। रिलीज के बाद से फिल्म को वहां लगे 9977 दिन पूरे हो चुके हैं। पिछले साल नवंबर में भी DDLJ को लिमिटेड थिएटर्स में रिलीज किया गया था, जब फिल्म ने 27 लाख रुपये की कमाई की थी।
  • वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!
    6/8

    वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!

    DDLJ के साथ शाहरुख खान ने लोगों के मन में 'रोमांटिक हीरो' के रूप में गहरी छाप छोड़ी थी। फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे। फिल्म के कई सीन आज भी बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सीन में आते हैं। DDLJ भारत की पहली फिल्म थी जिसकी मेकिंग की आधे घंटे की डॉक्यूमेंट्री दूरदर्शन चैनल पर दिखाई गई थी। इसे करण जौहर और उदय चोपड़ा ने मिलकर एडिट किया था।
  • वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!
    7/8

    वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!

    DDLJ का बजट 4 करोड़ रुपये था। 1995 में रिलीज के समय 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने 53.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 89.61 करोड़ रुपये था। इसके बाद से फिल्म को कई बार री-रिलीज किया गया और आज भी यह भारी कमाई कर रही है।
  • वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!
    8/8

    वैलेंटाइन वीक में शाहरुख-काजोल की लव स्टोरी हिट, फिर से रिलीज हुई DDLJ फिल्म ने की लाखों की कमाई!

    इसमें कोई शक नहीं, फिल्म आज भी भारतीयों के मन में बसी है और सही मायनों में एक ब्लॉकबस्टर है। DDLJ में शाहरुख खान और काजोल के साथ अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, परमीत सेठी और मंदिरा बेदी जैसे दिग्गज एक्टर्स थे।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »