• होम
  • फ़ोटो
  • एक बार चार्ज होकर 453KM चलती है देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV, हर साल बचाएगी 2 लाख रुपये

एक बार चार्ज होकर 453KM चलती है देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV, हर साल बचाएगी 2 लाख रुपये

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • एक बार चार्ज होकर 453KM चलती है देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV, हर साल बचाएगी 2 लाख रुपये
    1/7

    एक बार चार्ज होकर 453KM चलती है देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV, हर साल बचाएगी 2 लाख रुपये

    Tata Motors देश में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारों की पेशकश करती है। अगर वर्तमान में देश की सबसे किफायती या सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात होगी तो उसमें Tata Nexon EV का नाम आएगा। टाटा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को चलाने पर हर साल 2 लाख रुपये तक बचत कर सकते हैं। हम आपको Tata Nexon EV के स्पेसिफिकेशंस और रेंज से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं।
  • Tata Nexon EV की बैटरी
    2/7

    Tata Nexon EV की बैटरी

    अगर स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Tata Nexon EV में 30.2 kWh लिथियम आयन बैटरी और EV Max में 40.5kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी आती है। इसमें Ziptron टेक्नोलॉजी दी गई है।
  • Tata Nexon EV की पावर
    3/7

    Tata Nexon EV की पावर

    Nexon EV की इलेक्ट्रिक मोटर 129 PS की पावर और 245 NM का टार्क जनरेट करती है। जबकि EV Max की इलेक्ट्रिक मोटर 143 PS की पावर और 250 NM का टॉर्क जनरेट करती है।
  • Tata Nexon EV की रेंज
    4/7

    Tata Nexon EV की रेंज

    रेंज की बात की जाए तो Tata Nexon EV Prime सिंगल चार्ज में अधिकतम 312 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है। वहीं Nexon EV Max सिंगल चार्ज में 453 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है।
  • Tata Nexon EV की कीमत
    5/7

    Tata Nexon EV की कीमत

    कीमत की बात की जाए तो Tata Nexon EV Prime की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये है। वहीं Tata Nexon EV Max की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये है।
  • स्पीड और चार्जिंग समय
    6/7

    स्पीड और चार्जिंग समय

    स्पीड की बात करें तो यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 9.9 सेकंड में 0-100 KM की स्पीड से दौड़ती है। चार्जिंग समय की बात करें तो Nexon EV सिर्फ 60 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है। वहीं Nexon EV Max सिर्फ 56 मिनट्स में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
  • हर साल होगी भारी बचत
    7/7

    हर साल होगी भारी बचत

    Tata Nexon EV या Nexon EV Max खरीदने पर टाटा मोटर्स के सेविंग कैलकुलेटर के जरिए रोजाना 100 किमी की रनिंग के हिसाब से 5 साल में लगभग 10,18,270 रुपये की बचत की जा सकती है। यह कैलकुलेशन पेट्रोल की मुंबई में वर्तमान कीमत 106 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से लगाई है। मतलब कि Tata Nexon EV चलाने पर हर साल लगभग 2,03,654 रुपये की बचत की जा सकती है।
Comments
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »