• होम
  • फ़ोटो
  • 25 घंटे के प्लेबैक, 64GB स्टोरेज, Wifi के साथ Sony का नया NW ZX707 Walkman भारत में लॉन्च, iPhone 13 से ज्यादा है कीमत

25 घंटे के प्लेबैक, 64GB स्टोरेज, Wifi के साथ Sony का नया NW-ZX707 Walkman भारत में लॉन्च, iPhone 13 से ज्यादा है कीमत

Share on Facebook Tweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Sony NW-ZX707 Walkman
    1/7

    Sony NW-ZX707 Walkman

    Sony ने ऑडियो लवर्स के लिए नया डिवाइस Walkman, NW-ZX707 पेश कर दिया है। इस वॉकमेन में 5 इंच की बड़ी डिस्प्ले, डाउनलोड और स्ट्रीमिंग के लिए वाई-फाई सपोर्ट मिलता है। NW-ZX707 सोनी के सिग्नेचर वॉकमैन मॉडल पर बेस्ड है।
  • NW-ZX707 की खासियतें
    2/7

    NW-ZX707 की खासियतें

    NW-ZX707 अपग्रेडेड और फाइन-ट्यून कैपेसिटर के साथ आता है। एक हाई पोलिमर कैपेसिटर और एक बड़ा सॉलिड हाई पोलिमर और लो रेसिस्टेंस प्रदान करता है। इसमें सभी फ्रीक्वेंसी में बैलेंस आउटपुट के लिए एक बड़े 8mm कॉइल का इस्तेमाल किया गया है।
  • शानदार टेक्नोलॉजी
    3/7

    शानदार टेक्नोलॉजी

    Sony NW-ZX707 वॉकमैन एज-AI डिजिटल साउंड एनहांसमेंट इंजन अल्टीमेट का इस्तेमाल करता है जो रियल टाइम कंप्रेस्ड डिजिटल म्यूजिक फाइल प्रदान करता है।
  • बैटरी बैकअप
    4/7

    बैटरी बैकअप

    बैटरी बैकअप की बात करें तो सोनी का नया वॉकमैन एक बार चार्ज होकर 44.1kHz FLAC प्लेबैक के साथ 25 घंटे तक, 96 kHz FLAC हाई-रेजॉल्यूशन ऑडियो प्लेबैक के साथ 23 घंटे और स्ट्रीमिंग के दौरान भी 22 घंटे तक बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
  • बेहतर साउंड एक्सपीरियंस
    5/7

    बेहतर साउंड एक्सपीरियंस

    Sony NW-ZX707 वॉकमैन एक डीएसडी रीमास्टरिंग इंजन का इस्तेमाल करता है, जहां पल्स कोड मॉड्यूलेशन ऑडियो को 11.2 मेगाहर्ट्ज डायरेक्ट स्ट्रीम डिजिटल में बेहतर साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए तैयार किया जाता है।
  • नॉयज होता है कम
    6/7

    नॉयज होता है कम

    वॉकमैन में S-Master HX डिजिटल एम्प टेक्नोलॉजी देशी डीएसडी फॉरमेट के लिए कंपेटिबल है। यह फीक्वेंसी की एक बड़ी रेंज में शोर को कम करता है। साउंड को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक वॉकमैन के अंदर एक ड्यूल क्लॉक, फिल्म कैपेसिटर और फाइन साउंड रजिस्टर दिया गया है। यह वॉकमैन पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा एडवांस होकर आया है।
  • Sony NW-ZX707 की कीमत
    7/7

    Sony NW-ZX707 की कीमत

    कीमत की बात की जाए तो Sony NW-ZX707 Walkman की कीमत 69,990 रुपये है। इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। वहीं iPhone 13 की Flipkart पर कीमत 62,999 रुपये है।
Comments
 
 

ADVERTISEMENT

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2023. All rights reserved.