Pathaan : शाहरुख खान की पठान ने दुनियाभर में कमा डाले 924 करोड़ रुपये! सलमान खान की इस फिल्म को पछाड़ा
शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) का डंका टिकट खिड़की पर बज रहा है। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म जमकर कमाई कर रही है और अपने रिकॉर्ड से पुराने नंबरों में फेरबदल कर रही है। जैसे-जैसे पठान का कलेक्शन आगे बढ़ रहा है, यह पिछली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों को उनके पायदान से नीचे गिरा रही है। हम आपको पठान के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी देने जा रहे हैं। साथ ही यह भी बताएंगे कि इसने किन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
2/9
रिलीज के तीसरे हफ्ते में पठान
पठान ने उम्मीद के मुताबिक ही परफॉर्म किया है। रिलीज के पहले दो हफ्तों में इस फिल्म ने बहुत तेजी से कमाई की। तीसरे हफ्ते शुरुआत सुस्त रही, लेकिन शनिवार-रविवार को अच्छी कमाई होने की खबरें सामने आई हैं। sacnilk.com के अनुसार, शनिवार को पठान ने 11 करोड़ रुपये से ऊपर कमाई की, वहीं रविवार को 13 करोड़ के कलेक्शन का अनुमान है।
3/9
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पठान
आंकड़ों पर यकीन किया जाए, तो पठान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 489.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसमें से 471.85 करोड़ रुपये फिल्म के हिंदी वर्जन से जुटाए गए हैं। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म के 901 करोड़ रुपये कमाने का ऑफिशियल अपडेट दिया गया था, जो अब बदल गया है।
4/9
दुनियाभर में कहां पहुंची पठान
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पठान ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस में शानदार प्रदर्शन किया है। यह फिल्म एक हजार करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ रही है। koimoi.com ने लिखा है कि पठान ने वैश्विक स्तर पर 924 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है।
5/9
इन 2 फिल्मों को छोड़ा पीछे
अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन से शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 902.92 करोड़ कमाने वाली सीक्रेट सुपरस्टार और 915 करोड़ कमाने वली बजरंगी भाईजान को पीछे छोड़ दिया है।
6/9
5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म
रिपोर्ट यह भी बताती है कि पठान दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। दिलचस्प बात यह है कि टॉप 5 में से सिर्फ 2 फिल्में बॉलीवुड से हैं।
7/9
कमाई के मामले में टॉप-5 भारतीय फिल्में
बॉक्स ऑफिस पर पठान का डंका बज रहा है, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में यह फिल्म अब भी कई फिल्मों से पीछे है। पिछले साल आई आरआरआर ने 1194 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए थे। केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर कहा जाता है कि उस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1230 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन ने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ रुपये कमाए थे। आमिर खान की दंगल ने वर्ल्डवाइड 1970 करोड़ रुपये की कमाई की थी। नोट : कमाई के ये आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। गैजेट्स360 हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता।
8/9
पठान से क्या हैं उम्मीदें
इंडस्ट्री ने पठान से जो उम्मीदें लगाई थीं, वह पूरी होती हुई दिख रही हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म वर्ल्डवाइड 1 हजार करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है, जो किसी भी हिंदी फिल्म के लिए फख्र करने वाली बात है।
9/9
विवाद भी हो गए शांत
पठान की कामयाबी ने इस फिल्म के साथ शुरू हुए विवादों को भी शांत कर दिया है। चाहे फिर वह बेशर्म गाने को लेकर हुआ विवाद हो या फिर फिल्म को बॉयकॉट करने की अपील। ऐसा लगता है कि आलोचक अब मान गए हैं कि पठान कामयाब रही है। तस्वीरें: यशराज फिल्म्स से।
Comments
Pathaan : शाहरुख खान की पठान ने दुनियाभर में कमा डाले 924 करोड़ रुपये! सलमान खान की इस फिल्म को पछाड़ा