• होम
  • फ़ोटो
  • Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Collection Day 3 : 46 करोड़ पर पहुंचा करण जौहर की फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन! रविवार को कितने कमाए? जानें

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Collection Day 3 : 46 करोड़ पर पहुंचा करण जौहर की फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन! रविवार को कितने कमाए? जानें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Collection Day 3 : 46 करोड़ पर पहुंचा करण जौहर की फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन! रविवार को कितने कमाए? जानें
    1/5

    Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Collection Day 3 : 46 करोड़ पर पहुंचा करण जौहर की फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन! रविवार को कितने कमाए? जानें

    करण जौहर की फ‍िल्‍म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर लिया है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फ‍िल्‍म ने भारत में अबतक 46 करोड़ रुपये की अनुमानित कमाई की है। शुक्रवार को ठीकठाक शुरुआत करने के बाद फ‍िल्‍म ने शनिवार को रफ्तार पकड़ी। रविवार को कलेक्‍शन में और इजाफा देखा गया। आइए जानते हैं, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्‍टारर फ‍िल्‍म का अबतक का प्रदर्शन कैसा है।
  • हर रोज रफ्तार पकड़ रही है फ‍िल्‍म
    2/5

    हर रोज रफ्तार पकड़ रही है फ‍िल्‍म

    ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने शुक्रवार को 11.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk के आंकड़े बताते हैं कि शनिवार को फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन बढ़कर 16.05 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। रविवार को इसमें और इजाफा हुआ। अनुमान है कि फ‍िल्‍म ने संडे को 19 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फ‍िल्‍म ने 3 दिनों में 46 करोड़ रुपये का अनुमानित करोबार किया है।
  • सोमवार को कमाई में आ सकती है गिरावट
    3/5

    सोमवार को कमाई में आ सकती है गिरावट

    वीकडेज किसी भी फ‍िल्‍म के लिए चुनौती भरे होते हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए भी सोमवार का दिन कलेक्‍शन में गिरावट ला सकता है। Sacnilk का अनुमान है कि फ‍िल्‍म की कमाई 7 करोड़ रुपये के आसपास सिमट सकती है। हालांकि 4 दिनों में फ‍िल्‍म की कमाई 50 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगी, जोकि अच्‍छी बात है। फ‍िल्‍म इस तरह से कारोबार करती रही, तो दूसरे वीकेंड तक 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकती है।
  • क्‍या है रॉकी और रानी… की स्‍टोरी?
    4/5

    क्‍या है रॉकी और रानी… की स्‍टोरी?

    फ‍िल्‍म में आलिया भट्ट और रणवीर‍ सिंह लीड रोल में हैं। साथ में धर्मेंद्र, जया बच्‍चन, शबाना आजमी जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। फ‍िल्‍म के ट्रेलर से पता चलता है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पारिवारिक रिश्‍तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसमें रोमांस, डांस, इमोशन और म्यूजिक का शानदार कॉम्‍ब‍िनेशन नजर आएगा। बीते दिनों जब फ‍िल्‍म का टीजर रिलीज किया गया था, तब सोशल मीडिया में कई लोगों ने इसे आज के जमाने की ‘कभी खुशी, कभी गम' (K3G) बताया था।
  • सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया
    5/5

    सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया

    फ‍िल्‍म देखकर आए यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्र‍िया है। एक यूजर्स ने लिखा, क्‍योंकि यह करण जौहर की फ‍िल्‍म है, तो ढेर सारा इमोशन, ड्रामा है। पहला हाफ कॉमिडी में निकल जाता है। रणवीर सिंह की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ हो रही है। सेकंड हाफ को दमदार बताया जा रहा है, जहां से फ‍िल्‍म की कहानी अपना रुख बदल लेती है। @DharmaMovies
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »