5 मिनट में बिके 3 लाख से ज्यादा 16GB रैम, 512GB स्टोरेज वाले Redmi K60 सीरीज फोन, जानें कीमत
Xiaomi ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में अपनी लेटेस्ट Redmi K60 स्मार्टफोन सीरीज को चीन में लॉन्च किया था, जिसमें स्टैंडर्ड K60, K60 Pro और K60E मॉडल शामिल हैं। लॉन्च के बाद इनमें से स्टैंडर्ड K60 और K60 Pro मॉडल रविवार, 1 जनवरी को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुए थे और अब, Xiaomi सब-ब्रांड ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल की जबरदस्त सफलता की घोषणा की।
2/5
5 मिनट में बिके 3 लाख से ज्यादा 16GB रैम, 512GB स्टोरेज वाले Redmi K60 सीरीज फोन, जानें कीमत
Redmi ने अपने आधिकारिक Weibo अकाउंट के जरिए खुलासा किया है कि कंपनी ने Redmi K60 और K60 Pro स्मार्टफोन्स के 3,00,000 यूनिट्स के पहले बैच को मात्र 5 मिनट में बेच दिया है, जिसका मतलब है कि औसतन 100 Redmi K60 स्मार्टफोन्स हर सेकंड और 60 हजार यूनिट्स प्रति मिनट बिके हैं। हालांकि, Redmi K50 सीरीज के सेल्स आंकड़ों से ये अभी भी पीछे हैं, जहां K50 सीरीज के दो मॉडल्स के पहली सेल में 3,30,000 यूनिट्स बिके थे।
3/5
5 मिनट में बिके 3 लाख से ज्यादा 16GB रैम, 512GB स्टोरेज वाले Redmi K60 सीरीज फोन, जानें कीमत
Redmi K60 की कीमत 2,499 युआन (लगभग 30,000 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल आता है। इसका 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल 3,599 युआन (लगभग 43,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं, Redmi K60 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 3,299 युआन (लगभग 40 हजार रुपये) और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल को 4,599 युआन (लगभग 55,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
4/5
5 मिनट में बिके 3 लाख से ज्यादा 16GB रैम, 512GB स्टोरेज वाले Redmi K60 सीरीज फोन, जानें कीमत
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Redmi K60 Pro में 6.7 इंच 2k रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1400nits पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट शामिल है। फोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ आता है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस 50MP प्राइमरी Sony IMX800 सेंसर शामिल है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा शामिल है। इसमें 5000mAh बैटरी मिलती है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन Android 13 आधारित MIUI 14 पर चलता है।
5/5
5 मिनट में बिके 3 लाख से ज्यादा 16GB रैम, 512GB स्टोरेज वाले Redmi K60 सीरीज फोन, जानें कीमत
वहीं, स्टैंडर्ड Redmi K60 फोन में लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स Pro मॉडल के समान हैं। हालांकि, कुछ अंतर भी हैं, जैसे इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC मिलता है। इसके रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। फोन 5,500mAh बैटरी के साथ आता है, जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Comments
5 मिनट में बिके 3 लाख से ज्यादा 16GB रैम, 512GB स्टोरेज वाले Redmi K60 सीरीज फोन, जानें कीमत