Pathaan Collection Day 26 : क्या ‘हांफने' लगा पठान! मेकर्स फिर लाए 110 रुपये वाला ‘प्लान', जानें अबतक की कमाई
Pathaan Collection Day 26 : शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) की कमाई कब एक हजार करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचेगी, फिल्म इंडस्ट्री की नजरें इस पर टिकी हुई हैं। गुजरे वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को पठान कलेक्शन का वो तूफान खड़ा नहीं कर पाई, जो हमने इससे पिछले वीकेंड्स में देखा था। यह फिल्म सिनेमाघरों में अपने क्लोजअप की ओर बढ़ रही है और मेकर्स ने उससे पहले दर्शकों को बड़ा गिफ्ट दिया है। पठान का इंडिया में कलेक्शन और तमाम अपडेट्स हम आपसे शेयर कर रहे हैं।
2/7
इस वीकेंड नहीं हुई छप्परफाड़ कमाई
शाहरुख खान की फिल्म ने पिछले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर अच्छे पैसे कमाए थे। पिछले शनिवार यानी 11 फरवरी को पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए, जबकि 12 फरवरी यानी रविवार को कलेक्शन 13 करोड़ रुपये से ऊपर था। लेकिन इस वीकेंड शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है। sacnilk की रिपोर्ट सही है तो पठान के लिए यह वीकेंड औसत साबित हुआ है।
3/7
22वें हफ्ते में पहुंची थी कमाई 500 करोड़
25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई पठान ने टिकट खिड़की पर तेज शुरुआत की थी। पठान ने 100 व 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा कुछ ही दिनों में पार कर लिया था। अपनी रिलीज के 22वें दिन पठान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये जुटा लेने का रिकॉर्ड बनाया। हालांकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह फिल्म अभी भी एक हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू पाई है।
4/7
कितना कलेक्शन हुआ दुनियाभर में?
यशराज फिल्म्स रोजाना की तरह रविवार को भी सोशल मीडिया पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी शेयर की। यशराज ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए, जिसके मुताबिक पठान ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अबतक 988 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन है। ध्यान रहे कि इसमें रविवार की कमाई के आंकड़े शामिल नहीं हैं। रविवार का वर्ल्डवाइड कलेक्शन आज शाम तक सामने आ सकता है, उसके बाद पता चलेगा कि फिल्म एक हजार करोड़ रुपये से कितनी दूर है।
5/7
हिंदी फिल्मों की कैटिगरी में रचा इतिहास
पठान के मेकर्स का दावा है कि यह सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फिल्म ने अपनी कमाई से सीक्रेट सुपरस्टार और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। अब भारत में यह फिल्म 500 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर चुकी है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी आगे बढ़ रहा है और 988 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
6/7
रविवार को कितने कमाए पठान ने?
बात करें फिल्म के 26वें दिन के कलेक्शन की, तो sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पठान ने रविवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4.28 करोड़ रुपये जुटाए हैं, यह शुरुआती अनुमान है। आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है। गैजेट्स 360 हिंदी इस कलेक्शन की पुष्टि नहीं करता है। अभी वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े सामने आना बाकी है।
7/7
भारत में पठान की कुल कमाई कितनी?
पठान भारत में 500 करोड़ की कमाई को पार कर चुकी है। sacnilk की रिपोर्ट पर गौर किया जाए, तो पठान का भारत में कलेक्शन 515.70 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। बीते शुक्रवार फिल्म के मेकर्स ने पठान डे सेलिब्रेट किया था, जिसमें टिकटों के दाम 110 रुपये थे। वीकेंड पर भी यह फिल्म फ्लैट 200 रुपये में दिखाई गई। यशराज फिल्म्स ने ऐलान किया है कि इस हफ्ते आज यानी सोमवार से गुरुवार तक पठान को सिनेमाघरों में सिर्फ 110 रुपये में देखा जा सकता है। तस्वीरें : यशराज फिल्म्स की ऑनलाइन गैलरी से।
Comments
Pathaan Collection Day 26 : क्या ‘हांफने' लगा पठान! मेकर्स फिर लाए 110 रुपये वाला ‘प्लान', जानें अबतक की कमाई