• होम
  • फ़ोटो
  • OnePlus 9R vs OnePlus 9: 10 हज़ार बचाएं या वनप्लस 9 के साथ जाएं?

OnePlus 9R vs OnePlus 9: 10 हज़ार बचाएं या वनप्लस 9 के साथ जाएं?

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • OnePlus 9R vs OnePlus 9: 10 हज़ार बचाएं या वनप्लस 9 के साथ जाएं?
    1/6

    OnePlus 9R vs OnePlus 9: 10 हज़ार बचाएं या वनप्लस 9 के साथ जाएं?

    OnePlus 9 और OnePlus 9R दोनों को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जहां OP 9R के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है। वहीं, OP 9 के 8GB/128GB वेरिएंट को 49,999 रुपये और 12GB/256GB वेरिएंट को 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वनप्लस 9आर को कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन और वनप्लस 9 को विंटर मिस्ट, आर्कटिक स्काई और एस्ट्रल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
  • OnePlus 9R vs OnePlus 9: 10 हज़ार बचाएं या वनप्लस 9 के साथ जाएं?
    2/6

    OnePlus 9R vs OnePlus 9: 10 हज़ार बचाएं या वनप्लस 9 के साथ जाएं?

    OnePlus 9 और OnePlus 9R दोनों फोन में 120Hz का 6.55-इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल)फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 402ppi है और यह HDR10+, sRGB और Display P3 सपोर्ट से लैस आता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। दोनों का डिस्प्ले बिल्कुल एक समान है।
  • OnePlus 9R vs OnePlus 9: 10 हज़ार बचाएं या वनप्लस 9 के साथ जाएं?
    3/6

    OnePlus 9R vs OnePlus 9: 10 हज़ार बचाएं या वनप्लस 9 के साथ जाएं?

    OnePlus 9 को Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया गया है और यह 12GB तक LPDDR5 रैम से लैस आता है। वहीं, OnePlus 9R में Snapdragon 870 चिपसेट मिलता है, जो पिछले साल के Snapdragon 865 चिपसेट का ओवर क्लॉक वर्ज़न है। वनप्लस 9आर के रैम टाइप के बारे में कंपनी ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। दोनों फोन के बेंचमार्क स्कोर में अंतर देखने को जरूर मिलेगा, लेकिन रोज़मर्रा के काम को दोनों ही फोन बखूबी निभा सकते हैं।
  • OnePlus 9R vs OnePlus 9: 10 हज़ार बचाएं या वनप्लस 9 के साथ जाएं?
    4/6

    OnePlus 9R vs OnePlus 9: 10 हज़ार बचाएं या वनप्लस 9 के साथ जाएं?

    OnePlus 9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 48 मेगापिक्सल एफ/1.8 अपर्चर वाले 48 मेगापिक्सल Sony IMX689 प्राइमरी सेंसर से लैस आता है। सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस से लैस है। रियर कैमरा मॉड्यूल Hasselblad ब्रांडिंग के साथ आता है, लेकिन इसमें OIS सपोर्ट नहीं मिलता। वहीं, OnePlus 9R में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, लेकिन इसका चौथा सेंसर 2-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर है, जिसका होना या न होना एक-समान है। हालांकि इस सस्ते फोन में आपको OIS सपोर्ट मिलता है। अन्य सेंसर की बात करें, तो इसका प्राइमरी सेंसर f/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 है। इसके अलावा दूसरा सेंसर f/2.2 अपर्चर से लैस 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 सेंसर मिलता है।
  • OnePlus 9R vs OnePlus 9: 10 हज़ार बचाएं या वनप्लस 9 के साथ जाएं?
    5/6

    OnePlus 9R vs OnePlus 9: 10 हज़ार बचाएं या वनप्लस 9 के साथ जाएं?

    OnePlus 9 और OnePlus 9R दोनों फोन Android 11 पर आधारित Oxygen OS 11 से लैस आते हैं और इनमें किसी प्रकार का अंतर नहीं है। दोनों वनप्लस फोन में 65W सुपर फास्ट वॉर्प चार्ज तकनीक सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलती है और इन दोनों की क्षमता 4,500mAh है। इन दोनों के कनेक्टिविटी विकल्प भी समान हैं, बस वनप्लस 9आर में 2x2 MIMO और वनप्लस 9 में 4x4 MIMO सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा OP 9 में ब्लूटूथ 5.2 और OP 9R में ब्लूटूथ 5.1 वर्ज़न मिलता है।
  • OnePlus 9R vs OnePlus 9: 10 हज़ार बचाएं या वनप्लस 9 के साथ जाएं?
    6/6

    OnePlus 9R vs OnePlus 9: 10 हज़ार बचाएं या वनप्लस 9 के साथ जाएं?

    OnePlus 9 का डायमेंशन 160x73.9x8.1mm और वज़न 183 ग्राम है। दूसरी ओर OnePlus 9 के डायमेंशन में भी ज्यादा अंतर नहीं है। यह 160.7x74.1x8.4mm डायमेंशन में आता है और इसका वज़न 189 ग्राम है। दोनों फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, नॉयस कैंसलेशन सपोर्ट और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स मिलते हैं। शायद अब आपको फैसला लेने में दिक्कत नहीं होगी कि आपको 10 हज़ार रुपये सस्ता OnePlus 9R खरीदना है, या मामूली अंतर के साथ आने वाला OnePlus 9...
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »