• होम
  • फ़ोटो
  • मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश के लिए खोदने पड़ेंगे 2 मीटर गहरे गड्ढे

मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश के लिए खोदने पड़ेंगे 2 मीटर गहरे गड्ढे

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश के लिए खोदने पड़ेंगे 2 मीटर गहरे गड्ढे
    1/5

    मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश के लिए खोदने पड़ेंगे 2 मीटर गहरे गड्ढे

    मंगल ग्रह पर पिछले कई दशकों से जीवन ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है। इस लक्ष्य के पीछे दुनिया भर की सरकारी और निजी स्पेस एंजेसी व संगठन भाग रहे हैं। लेकिन, ऐसा प्रतीत होता है कि इंसान लाल ग्रह पर जीवन की खोज के जितना करीब आने की कोशिश करते हैं, उतना ही दूर चले जाते हैं। जबकि Curiosity और Perseverance जैसे रोवर ग्रह पर प्राचीन जीवन के निशान की तलाश में सतह को खंगाल रहे हैं, नए सबूत बताते हैं कि इन जीवन खोजने के लिए इन रोवर्स को बहुत गहराई तक खुदाई करनी पड़ सकती है। (Photo Credit: NASA)
  • मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश के लिए खोदने पड़ेंगे 2 मीटर गहरे गड्ढे
    2/5

    मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश के लिए खोदने पड़ेंगे 2 मीटर गहरे गड्ढे

    NASA का लेटेस्ट शोध कहता है कि मंगल ग्रह पर बचे हुए अमीनो एसिड के सबूत, जब मंगल ग्रह रहने योग्य हो सकता था, के जमीन के कम से कम 2 मीटर (6.6 फीट) नीचे दबे होने की संभावना है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मंगल ग्रह में चुंबकीय क्षेत्र की कमी और कमजोर वातावरण के कारण पृथ्वी की तुलना में इसकी सतह पर कॉस्मिक रेडिएशन की एक बहुत अधिक मात्रा है और यदि आपकी विज्ञान में रुचि है, तो आपको बता दें कि कॉस्मिक रेडिएशन अमीनो एसिड को नष्ट कर देता है। (Photo Credit: NASA)
  • मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश के लिए खोदने पड़ेंगे 2 मीटर गहरे गड्ढे
    3/5

    मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश के लिए खोदने पड़ेंगे 2 मीटर गहरे गड्ढे

    नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के भौतिक विज्ञानी अलेक्जेंडर पावलोव ने कहा हैं, "हमारे नतीजे बताते हैं कि मार्शियन सरफेस चट्टानों और रेगोलिथ में कॉस्मिक रेज़ द्वारा अमीनो एसिड पहले की तुलना में बहुत तेज दर से नष्ट हो जाते हैं।" वे आगे कहते हैं कि "मौजूदा मार्स रोवर मिशन लगभग 2 इंच (लगभग 5 सेंटीमीटर) तक ड्रिल करते हैं। उन गहराई पर, अमीनो एसिड को पूरी तरह से नष्ट होने में केवल 2 करोड़ वर्ष लगेंगे। परक्लोरेट्स और पानी की मौजूदगी अमीनो एसिड को और तेजी से नष्ट करेगी।" (Photo Credit: NASA)
  • मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश के लिए खोदने पड़ेंगे 2 मीटर गहरे गड्ढे
    4/5

    मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश के लिए खोदने पड़ेंगे 2 मीटर गहरे गड्ढे

    Science Alert के अनुसार, मंगल ग्रह की खोज के लिए कॉस्मिक रेडिएशन वास्तव में एक बड़ी चिंता है। पृथ्वी पर एक औसत मानव प्रति वर्ष लगभग 0.33 मिलीसीवर्ट कॉस्मिक रेडिएशन के संपर्क में आता है। मंगल ग्रह पर, वह वार्षिक एक्सपोजर 250 मिलीसेवर्ट से अधिक हो सकता है। सोलर फ्लेयर्स और सुपरनोवा जैसी ऊर्जावान घटनाओं से आया यह हाई-एनर्जी रेडिएशन चट्टान में प्रवेश कर सकता है, और किसी भी कार्बनिक अणुओं को आयनित कर सकता है और नष्ट कर सकता है। (Photo Credit: NASA)
  • मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश के लिए खोदने पड़ेंगे 2 मीटर गहरे गड्ढे
    5/5

    मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश के लिए खोदने पड़ेंगे 2 मीटर गहरे गड्ढे

    मंगल ग्रह पर Curiosity और Perseverance रोवर्स को कार्बनिक पदार्थ मिल चुके हैं। इसके अलावा कई ऐसे भी सबूत भी मिले हैं, जो करोड़ों या अरबों वर्ष पहले इस ग्रह पर जीवन की ओर इशारा करते हैं। हालांकि, इन सबूतों से कोई स्पष्ट नितजे निकलकर नहीं आते हैं। (Photo Credit: NASA)
Comments
 
 

विज्ञापन

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »