• होम
  • फ़ोटो
  • Mirzapur 3 OTT Release Date 2024 : पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर 3 पर आया बड़ा अपडेट, जानें

Mirzapur 3 OTT Release Date 2024 : पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर-3 पर आया बड़ा अपडेट, जानें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Mirzapur 3 OTT Release Date 2024 : पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर-3 पर आया बड़ा अपडेट, जानें
    1/5

    Mirzapur 3 OTT Release Date 2024 : पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर-3 पर आया बड़ा अपडेट, जानें

    Amazon Prime Video की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन कब आएगा? कई महीनों से फैंस इस सवाल के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे अभिनेताओं की मुख्‍य भूमिका वाली मिर्जापुर के पिछले 2 सीजन हिट रहे थे। मेकर्स ने तीसरे सीजन को बड़े बजट में तैयार किया है, लेकिन इसकी रिलीज को लेकर अभी तक कुछ भी कन्‍फर्म नहीं है। हालांकि अब एक रिपोर्ट में नई जानकारी मिली है।
  • मार्च के आखिरी वीक में आ सकती है सीरीज
    2/5

    मार्च के आखिरी वीक में आ सकती है सीरीज

    इकॉनमिक टाइम्‍स ने News9live.com की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि ‘मिर्जापुर 3' मार्च 2024 के आखिरी सप्ताह में एमेजॉन प्राइम पर प्रीमियर के लिए तैयार है। हालांकि वेब सीरीज को सटीक रिलीज डेट अभी मालूम नहीं है। सिर्फ यह पता चल पाया है कि शूटिंग और पोस्‍ट प्रोडक्‍शन से जुड़े काम पूरे हो गए हैं।
  • दो परिवारों के बीच की कहानी है मिर्जापुर
    3/5

    दो परिवारों के बीच की कहानी है मिर्जापुर

    यह सीरीज दो परिवारों पर बुनी गई है। एक ओर अखंडानंद 'कालीन' त्रिपाठी का साम्राज्‍य है, तो दूसरी ओर रमाकांत पंडित नाम के ईमानदार वकील की फैमिली। सीजन-1 में हुई मार-धाड़ ‘कालीन भैया' और पंडित के परिवार को आमने-सामने खड़ा कर देती है। उस सीजन में ‘कालीन भैया' का पलड़ा भारी रहता है, जबकि सीजन-2 में पंडित के लड़के गुड्डू का दम दिखता है, वह ना सिर्फ कालीन भैया से अपने भाई की हत्‍या का बदला लेता है, बल्कि ऐसा लगता है कि मिर्जापुर में अब गुड्डू भैया का राज चलने वाला है।
  • मिर्जापुर-3 में नजर आएंगे ये कलाकार
    4/5

    मिर्जापुर-3 में नजर आएंगे ये कलाकार

    सीजन 3 में पंकज त्रिपाठी और अली फजल के अलावा श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, हर्षिता गौर, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे कलाकार नजर आएंगे। नए सीजन की पटकथा और डायलॉग अपूर्वा धर बडगैयन, अविनाश सिंह, विजय वर्मा और अविनाश सिंह तोमर ने लिखे हैं। गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर इस सीरीज का डायरेक्‍शन कर रहे हैं।
  • सेकंड सीजन को मिली थी रिकॉर्ड व्‍यूअरशिप
    5/5

    सेकंड सीजन को मिली थी रिकॉर्ड व्‍यूअरशिप

    मिर्जापुर के दूसरे सीजन को रिकॉर्ड व्‍यूअरशिप मिली थी। करीब आधे दर्शकों ने इस सीरीज को रिलीज के 48 घंटों में देख लिया था। पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता शेखर गौड़ और विक्रांत मैसी जैसे कलाकारों को इस सीरीज से काफी सराहना मिली।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »