605 Km रेंज देगी हाइड्रोजन से चलने वाली MG Euniq 7 कार, देखें तस्वीरें
Auto Expo का आज दूसरा दिन है और MG Motor India ने दिन की शुरुआत अपनी MG Euniq 7 हाइड्रोजन सेल पावर्ड PMV के साथ की है। कंपनी ने इस कार को 2020 में पेश किया था, जब यह फ्यूल सेल तकनीक पर काम करने वाली दुनिया की पहली एमपीवी थी। इसकी लॉन्ग रेंज और सस्ते फ्यूल पर काम करना इसे कई एक्सपर्ट्स की नजर में भविष्य का व्हीकल बनाता है। चलिए इसके बारे में अधिक जानते हैं।
2/5
605 Km रेंज देगी हाइड्रोजन से चलने वाली MG Euniq 7 कार, देखें तस्वीरें
कल अपने कई अपकमिंग मॉडल्स को प्रदर्शित करने के बाद, आखिरकार आज MG Motor India ने अपनी प्रदर्शनी का आखिरी मॉडल Euniq 7 पेश किया। यह हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर काम करने वाली कार है। Euniq 7 में SAIC की PROM 390 हाइड्रोजन ईंधन सेल तकनीक है, जिसमें बहुत ज्यादा स्थायित्व, पावर डेंसिटी और विश्वसनीयता है। यह सिस्टम 6.4 किलोग्राम हाई प्रेशर वाले हाइड्रोजन सिलेंडर के साथ आता है, जिसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे 824 डिग्री तक के तापमान पर टेस्ट किया गया है।
3/5
605 Km रेंज देगी हाइड्रोजन से चलने वाली MG Euniq 7 कार, देखें तस्वीरें
Euniq 7 एक फुल-साइज़ MPV है, जो 7 सीटर सेटअप के साथ आती है। इस सेटअप में बीच में दो बड़ी आरामदायक सीट्स हैं और सबसे आखिरी रॉ में तीन लोगों के बैठने की जगह है। कंपनी ने इवेंट में डुअल पेंट कलर स्कीम दिखाई है। इसमें प्रोजेक्टर यूनिट्स के साथ रैप-अराउंड एलईडी हेडलैंम्प दिए गए हैं। साइज की बात करें, तो इसकी लंबाई 5 मीटर से ज्यादा है और चौड़ाई लगभग 2 मीटर है। इसमें दोनों तरफ इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर हैं और बी-पिलर पर अलग से बड़ा ग्लास एरिया है।
4/5
605 Km रेंज देगी हाइड्रोजन से चलने वाली MG Euniq 7 कार, देखें तस्वीरें
अंदर की बात करें, तो MG Euniq 7 में ड्यूल-टोन इंटीरियर मिलता है। इसमें आगे की सीटों में वेंटिलेशन और मेमोरी फंक्शन दिए गए हैं और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को डिजिटल डिस्प्ले में सेट किया गया है। इंफोटेनमेंट के लिए बीच में एक बड़ा डिस्प्ले लगा है। दूसरी-पंक्ति दो बड़ी बिजनेस क्लास टाइप सीट लगी हैं। इनमें नेक सपोर्ट, पावर्ड थाई सपोर्ट, आर्मरेस्ट आदि सुविधाएं शामिल हैं। इन सीट्स में बैठने वालों के लिए कंपनी ने ऊपर डुअल सनरूफ फिट किए हैं।
5/5
605 Km रेंज देगी हाइड्रोजन से चलने वाली MG Euniq 7 कार, देखें तस्वीरें
तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Euniq 7 में SAIC की PROM 390 हाइड्रोजन ईंधन सेल तकनीक है, जो 6.4 किलोग्राम हाई प्रेशर हाइड्रोजन सिलेंडर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस सिलेंडर को 824 डिग्री तक के तापमान पर टेस्ट किया गया है। इस कार में फुल सिलेंडर में 605 किमी तक की रेंज मिलने का दावा किया गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी के दावे अनुसार, ईंधन भरने में केवल 3 मिनट लगते हैं।
Comments
605 Km रेंज देगी हाइड्रोजन से चलने वाली MG Euniq 7 कार, देखें तस्वीरें