27 हजार रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 14, Flipkart सेल में इस ऑफर से बचत ही बचत
Flipkart पर आज से Big Bachat Dhamaal सेल शुरू हो गई है। 3 मार्च से 5 मार्च तक चलने वाली इस सेल में ई-कॉमर्स साइट भारी डिस्काउंट के साथ प्रोडक्ट्स की पेशकश कर रही है। अगर आप iPhone 14 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको उस पर मिलने वाली डील्स के बारे में बता रहे हैं।
2/8
Apple iPhone 14 की कीमत
Apple iPhone 14 के 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की एमआरपी 79,900 रुपये है, हालांकि यह आईफोन Flipkart Big Bachat Dhamaal सेल के दौरान 9% डिस्काउंट के बाद 71,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस आईफोन को 12,000 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई से भी खरीदा जा सकता है।
3/8
बैंक ऑफर
बैंक ऑफर की बात की जाए तो Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। वहीं HDFC Bank क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।
4/8
एक्सचेंज ऑफर
एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने पर 23,000 रुपये तक छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
5/8
कुल बचत
अगर एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर का लाभ मिलाया जाए तो कुल बचत 27,000 रुपये की होगी। यानी कि सभी डिस्काउंट के बाद आईफोन 14 की कीमत 44,999 रुपये तक हो जाएगी।
6/8
डिस्प्ले और प्रोसेसर
आईफोन 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2532 x 1170 पिक्सल है। यह आईफोन हैक्सा कोर A15 Bionic चिप से लैस है।
7/8
कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस आईफोन में 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
8/8
ऑपरेटिंग सिस्टम और स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो iPhone 14 iOS 16 पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इस आईफोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Comments
27 हजार रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 14, Flipkart सेल में इस ऑफर से बचत ही बचत