4000 हजार रुपये सस्ता मिल रहा HONOR X9b 5G, जानें पूरा ऑफर
पर प्रकाशित: 10 June 2024 18:33 IST
-
1/7
HONOR X9b 5G
HONOR X9b 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह स्मार्टफोन अपनी लॉन्च कीमत 25,999 रुपये से सस्ता मिल रहा है।
-
-
2/7
HONOR X9b 5G: कीमत
HONOR X9b 5G का 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 22,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
-
3/7
HONOR X9b 5G: बैंक ऑफर
ICICI Bank कार्ड से भुगतान पर 1000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 21,999 रुपये हो जाएगी।
-
4/7
HONOR X9b 5G: कैमरा सेटअप
HONOR X9b 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
-
-
5/7
HONOR X9b 5G: डिस्प्ले
HONOR X9b 5G में 6.78 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 2652x1200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
-
6/7
HONOR X9b 5G: प्रोसेसर
HONOR X9b 5G में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।
-
7/7
HONOR X9b 5G: बैटरी बैकअप
बैटरी बैकअप की बात करें तो HONOR X9b 5G में 5800mAh की बैटरी दी गई है।
-