• होम
  • फ़ोटो
  • Delhi NCR में 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन ई बाइक को ले रेंट पर, जानें डिटेल्स

Delhi-NCR में 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन ई-बाइक को ले रेंट पर, जानें डिटेल्स

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Delhi-NCR में 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन ई-बाइक को ले रेंट पर, जानें डिटेल्स
    1/6

    Delhi-NCR में 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन ई-बाइक को ले रेंट पर, जानें डिटेल्स

    शहरों में बढ़ती भीड़ की वजह से आवागमन बेहद मुश्किल होता जा रहा है। यदि हम देश की राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां सड़कों पर भारी ट्रैफिक और बाजारों में संकरी गलियों और भीड़ के चलते लोगों को अपने वाहनों को घर से निकालने में भी डर लगता है। हालांकि, इसके लिए अब एक उपाय है, जो न केवल लोगों के लिए एक जगह से दूसरी जगह आसान बनाता है, बल्कि ये पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है। हम ई-बाइक की बात कर रहे हैं, जो दिल्ली में तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि आपको इन्हें खरीदने की जरूरत भी नहीं है। आप इन्हें 10 रुपये प्रति घंटा की शुरुआती कीमत पर किराए पर ले सकते हैं और एक शहर में भारी ट्रैफिक या संकरी गलियों में आराम से ले जा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि सीमित स्पीड होने के नाते आपको इन्हें चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत भी नहीं होती है। यहां हम राजधानी दिल्ली में पांच स्थानों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप शहर के भीतर यात्रा करने के लिए साइकिल और इलेक्ट्रिक बाइक किराए पर ले सकते हैं।
  • Delhi-NCR में 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन ई-बाइक को ले रेंट पर, जानें डिटेल्स
    2/6

    Delhi-NCR में 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन ई-बाइक को ले रेंट पर, जानें डिटेल्स

    सबसे नई ई-बाइक रेंटल सर्विस में शामिल Green Ride को जनवरी 2022 में शुरू किया गया था। इस सर्विस में दिल्ली साइकिल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की साइकिल रेंट पर दी जाती है। यह सर्विस भी राजधानी के कई क्षेत्रों में फैली है। रेंटल की बात करें, तो इस सर्विस के लिए 5 रुपये प्रति 30 मिनट चार्ज लिया जाता है। यह चार्ज दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र के लिए है। हालांकि, राजधानी के अन्य इलाकों में इस सर्विस को फिलहाल मुफ्त में मुहैया कराया जा रहा है।
  • Delhi-NCR में 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन ई-बाइक को ले रेंट पर, जानें डिटेल्स
    3/6

    Delhi-NCR में 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन ई-बाइक को ले रेंट पर, जानें डिटेल्स

    सबसे नई ई-बाइक रेंटल सर्विस में शामिल Green Ride को जनवरी 2022 में शुरू किया गया था। इस सर्विस में दिल्ली साइकिल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की साइकिल रेंट पर दी जाती है। यह सर्विस भी राजधानी के कई क्षेत्रों में फैली है। रेंटल की बात करें, तो इस सर्विस के लिए 5 रुपये प्रति 30 मिनट चार्ज लिया जाता है। यह चार्ज दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र के लिए है। हालांकि, राजधानी के अन्य इलाकों में इस सर्विस को फिलहाल मुफ्त में मुहैया कराया जा रहा है।
  • Delhi-NCR में 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन ई-बाइक को ले रेंट पर, जानें डिटेल्स
    4/6

    Delhi-NCR में 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन ई-बाइक को ले रेंट पर, जानें डिटेल्स

    गुड़गांव स्थित Zypp ने ई-बाइक रेंटल सर्विस को 2017 में शुरू किया था। इस सर्विस का इस्तेमाल दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के लोग भी कर सकते हैं। किराए की बात करें, तो कोई भी इनकी ई-बाइक को 149 रुपये प्रति दिन के शुरुआती रेंट पर ले सकते हैं। यदि आप शहर घूमने वालों में से हैं, तो यह सर्विस आपके लिए फायदेमेंद साबित हो सकती है। वर्तमान में शहर में 2,000 से अधिक Zypp वाहन हैं।
  • Delhi-NCR में 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन ई-बाइक को ले रेंट पर, जानें डिटेल्स
    5/6

    Delhi-NCR में 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन ई-बाइक को ले रेंट पर, जानें डिटेल्स

    2020 में लॉन्च VA-YU रेंटल सर्विस के साथ कई EV हैं, जो कंपनी के अनुसार, पिछले एक साल में 20 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुके हैं। कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, इस सर्विस से पेट्रोल में लगभग 50,000 लीटर की बचत हुई है। यात्रियों के लिए किराये के कई विकल्प हैं। VA-YU एक ऐसी सर्विस है, जो अपने ग्राहकों को 7 दिनों के लिए 950 रुपये से शुरू होने वाले रेंटल से लेकर ऐसे प्लान भी मुहैया कराता है, जो तिमाही सदस्यता से लैस हैं।
  • Delhi-NCR में 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन ई-बाइक को ले रेंट पर, जानें डिटेल्स
    6/6

    Delhi-NCR में 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन ई-बाइक को ले रेंट पर, जानें डिटेल्स

    2008 में स्थापित, Planet Green Bikes की दिल्ली में 14 से अधिक स्थानों पर उपस्थिति है। इसके किराए की बात करें, तो आप इसकी ई-बाइक को 30 मिनट तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके बाद आपको 10 रुपये प्रति घंटा की दर से चार्ज देना होगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर एक ऐप को डाउनलोड करना होगा, या आप कंपनी की वेबसाइट के जरिए भी साइकिल को बुक कर सकते हैं।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »