• होम
  • फ़ोटो
  • अंतरिक्ष से रात में ऐसी दिखती है पृथ्‍वी, लोग बोले भारत तो चमकते सितारे की तरह

अंतरिक्ष से रात में ऐसी दिखती है पृथ्‍वी, लोग बोले- भारत तो चमकते सितारे की तरह

Share on Facebook Tweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • अंतरिक्ष से रात में ऐसी दिखती है पृथ्‍वी, लोग बोले- भारत तो चमकते सितारे की तरह
    1/5

    अंतरिक्ष से रात में ऐसी दिखती है पृथ्‍वी, लोग बोले- भारत तो चमकते सितारे की तरह

    अंतरिक्ष से पृथ्‍वी को देखना ना सिर्फ वैज्ञानिकों के लिए कौतूहल होता है, बल्कि ऐसी तस्‍वीरें आम लोगों को भी पसंद आती हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने बीते दिनों पृथ्‍वी की रात की एक इमेज शेयर की। इसमें पृथ्‍वी पर इंसानी बस्तियों के स्पष्ट पैटर्न दिख रहे हैं यानी जहां-जहां इंसान की बसावट है, वो इलाके समझ आ रहे हैं। धरती की रात में तस्‍वीरें लोगों के लिए जिज्ञासा का कारण रही हैं। लगभग 25 साल से ऐसी तस्‍वीरें वैज्ञानिकों की रिसर्च का हिस्‍सा भी हैं। ये तस्‍वीरें बताती हैं कि इंसान ने हमारे ग्रह को किस तरह से बसाया है और रोशनी को कहां-कहां तक पहुंचाया है।
  • 7 साल पुरानी है तस्‍वीर
    2/5

    7 साल पुरानी है तस्‍वीर

    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने जो तस्‍वीर शेयर की है, वह 7 वर्ष पुरानी है। यह तस्‍वीर NASA ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें जगमगाती हुई पृथ्‍वी को देखा जा सकता है। तस्‍वीर में धरती का बाहरी हिस्सा हल्की नीली रोशनी में दिख रहा है। तस्‍वीर में यूरोप और उत्तरी अफ्रीका के शहरों की लाइटें चमकती हुईं नजर आ रही हैं।
  • कैसी ली गई तस्‍वीर?
    3/5

    कैसी ली गई तस्‍वीर?

    आखिर रात में पूरी पृथ्‍वी को जगमगाते हुए कैसे कैद किया गया? इसका जवाब खुद नासा ने दिया है। अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी ने बताया कि यह तस्‍वीर एक कंपोजिट तकनीक से तैयार की गई है। इस तकनीक में हर महीने बेस्ट क्लाउड फ्री रातों को चुना जाता है। नासा के पूर्व साइंटिस्ट, Miguel Roman के हवाले से स्‍पेस एजेंसी ने कहा है कि इस डेटा का इस्तेमाल करके तूफान, बादल आदि को मॉनिटर किया जा सकता है।
  • 10 लाख से ज्‍यादा लाइक्‍स मिले
    4/5

    10 लाख से ज्‍यादा लाइक्‍स मिले

    नासा की इस तस्‍वीर को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है। इमेज को 10 लाख से अधिक लाइक्स और हजारों कमेंट मिल चुके हैं। इंटरनेट पर अपनी पोस्‍ट में कुछ यूजर्स ने लिखा कि इसमें भारत एक चमकते सितारे की तरह दिख रहा है। नासा का कहना है कि कंपोजिट तकनीक की मदद से पृथ्‍वी पर शहरीकरण, प्रवासन, आर्थिक बदलाव और इलेक्ट्रिफिकेशन के कारण बदलने वाली स्थिति को भी मॉनिटर किया जा सकता है।
  • ISS भी दिखाता है पृथ्‍वी की झलक
    5/5

    ISS भी दिखाता है पृथ्‍वी की झलक

    धरती से 400 किलोमीटर ऊपर पृथ्‍वी का चक्‍कर लगा रहा इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) भी हमारे ग्रह की झलक दिखाता है। हालांकि आईएसएस का अंदाज थोड़ा अलग होता है। वह जिस देश के ऊपर से गुजरता है, उसे वीडियो की शक्‍ल में पेश करता है। आईएसएस के वीडियो में वो देश या उसके शहर तो नजर नहीं आते, लेकिन भौगोलिक संरचना जरूर दिखाई देती है। तस्‍वीरें, Nasa, गूगल अर्थ से। नोट : पहली इमेज खबर से संबंधित, अन्‍य सभी सांके‍तिक।
Comments
 
 

ADVERTISEMENT

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2023. All rights reserved.