• होम
  • फ़ोटो
  • बिना लाइसेंस चला सकते सिंगल चार्ज में 85km रेंज वाले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 44 हजार से शुरू कीमत

बिना लाइसेंस चला सकते सिंगल चार्ज में 85km रेंज वाले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 44 हजार से शुरू कीमत

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • बिना लाइसेंस चला सकते सिंगल चार्ज में 85km रेंज वाले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 44 हजार से शुरू कीमत
    1/5

    बिना लाइसेंस चला सकते सिंगल चार्ज में 85km रेंज वाले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 44 हजार से शुरू कीमत

    अगर आप अपने लिए कोई नया कम बजट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) तलाश रहे हैं तो भारतीय बाजार में इसके कम ही विकल्प है। मगर हम आपके लिए बेस्ट 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं जो कि कम दामों में बेहतर रेंज प्रदान करते हैं। सबसे खास बात यह है कि इन स्कूटर की स्पीड कम होने की वजह से इनके इस्तेमाल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ती है। आइए इन इलेक्ट्रक स्कूटर्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्ततार से जानते हैं।
  • बिना लाइसेंस चला सकते सिंगल चार्ज में 85km रेंज वाले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 44 हजार से शुरू कीमत
    2/5

    बिना लाइसेंस चला सकते सिंगल चार्ज में 85km रेंज वाले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 44 हजार से शुरू कीमत

    Okinawa R30: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में Okinawa R30 सिंगल चार्ज में 60 Km तक चल सकता है। टॉप स्पीड के मामले में यह स्कूटर 25 Kmph की स्पीड से चल सकता है। इस स्कूटर में 250 Watt, BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसमें 1.34 KWH की बैटरी दी गई है जो कि 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। कीमत की बात करें तो Okinawa R30 की शुरुआती कीमत करीब 61,998 रुपये है।
  • बिना लाइसेंस चला सकते सिंगल चार्ज में 85km रेंज वाले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 44 हजार से शुरू कीमत
    3/5

    बिना लाइसेंस चला सकते सिंगल चार्ज में 85km रेंज वाले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 44 हजार से शुरू कीमत

    Okinawa Lite: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें Okinawa Lite सिंगल चार्ज में 60 Km तक की दूरी तय कर सकता है। टॉप स्पीड के लिए यह 25 Kmph की स्पीड से चल सकता है। इस स्कूटर में 250-watt BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 1.25 kWh बैटरी से लैस है जो कि 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। कीमत की बात करें तो Okinawa Lite की शुरुआती कीमत करीब 66,993 रुपये है।
  • बिना लाइसेंस चला सकते सिंगल चार्ज में 85km रेंज वाले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 44 हजार से शुरू कीमत
    4/5

    बिना लाइसेंस चला सकते सिंगल चार्ज में 85km रेंज वाले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 44 हजार से शुरू कीमत

    Gemopai Miso Electric Scooter: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें Gemopai Miso Electric Scooter में 48V 17.5 AH Li-Ion बैटरी दी गई है। रेंज की बात करें तो एक बार चार्ज होकर 60-75 km तक चल सकती है। टॉप स्पीड की बात करें तो यह 25 Kmph की स्पीड से दौड़ सकता है। चार्जिंग समय की बात करें तो बैटरी 3-4 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। इस स्कूटर का वजन 45 किलो है। कीमत की बात करें तो Gemopai Miso Electric Scooter की शुरुआती कीमत करीब 44,000 रुपये है।
  • बिना लाइसेंस चला सकते सिंगल चार्ज में 85km रेंज वाले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 44 हजार से शुरू कीमत
    5/5

    बिना लाइसेंस चला सकते सिंगल चार्ज में 85km रेंज वाले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 44 हजार से शुरू कीमत

    Hero Electric Flash LX: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए Hero Electric Flash LX सिंगल चार्ज में 85 Km तक की रेंज प्रदान करता है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 25 Kmph की स्पीड से चल सकता है। इस स्कूटर में 250 Watt, BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। बैटरी दी गई है जो कि 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। कीमत की बात करें तो Hero Electric Flash LX की शुरुआती कीमत करीब 59,640 रुपये है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »