• होम
  • फ़ोटो
  • Brahmastra 2 के बाद ब्रह्मास्‍त्र 3 भी आएगी, जानें रिलीज डेट!

Brahmastra 2 के बाद ब्रह्मास्‍त्र 3 भी आएगी, जानें रिलीज डेट!

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • ब्रह्मास्‍त्र 2 के बाद ब्रह्मास्‍त्र 3 भी आएगी, अयान मुखर्जी ने बताई रिलीज डेट
    1/5

    ब्रह्मास्‍त्र 2 के बाद ब्रह्मास्‍त्र 3 भी आएगी, अयान मुखर्जी ने बताई रिलीज डेट

    साल 2022 की सुपरहिट बॉलीवुड फ‍िल्‍म ब्रह्मास्‍त्र (BRAHMASTRA) में आगे क्‍या होगा, दर्शकों को इसका इंतजार है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फ‍िल्‍म का दूसरा पार्ट देखने के लिए लोग उत्‍साहित हैं। अमूमन किसी फ‍िल्‍म का सेकंड पार्ट डेढ़-दो साल के अंदर रिलीज हो जाता है। ब्‍लॉकबस्‍टर फ‍िल्‍म बाहुबली से गैंग्‍स ऑफ वासेपुर तक यही ट्रेंड देखा गया है। पिछले साल आई निर्देशक मणिरत्‍नम की फ‍िल्‍म पीएस1 (PS1) का दूसरा पार्ट भी इसी साल रिलीज होने वाला है। लेकिन ब्रह्मास्‍त्र के लिए दर्शकों का इंतजार जल्‍दी खत्‍म होता नहीं दिख रहा। मेकर्स ने बताया है कि फ‍िल्‍म का अगला पार्ट कब आएगा।
  • दो नहीं, तीन भागों में बन रही फ‍िल्‍म
    2/5

    दो नहीं, तीन भागों में बन रही फ‍िल्‍म

    ब्रह्मास्त्र जो टिकट खिड़की पर दर्शकों की जो भीड़ देखी, उससे गदगद निर्देशक अयान मुखर्जी ने ऐलान किया था कि वह फ‍िल्‍म का दूसरा भाग भी लेकर आएंगे। मंगलवार को उन्होंने इस बारे में नया अपडेट दिया। अयान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्‍ट के जरिए बताया कि ब्रह्मास्त्र का दूसरा पार्ट तो आएगा ही, फ‍िल्‍म का तीसरा भाग भी रिलीज किया जाएगा। यानी दर्शकों को ब्रह्मास्त्र की कई और कहानियां अभी देखने के लिए मिलेंगी।
  • एकसाथ बनेंगे बाकी दोनों पार्ट
    3/5

    एकसाथ बनेंगे बाकी दोनों पार्ट

    अपने पोस्‍ट में अयान मुखर्जी ने बताया है कि ब्रह्मास्त्र के दूसरे और तीसरे भाग को एकसाथ बनाया जाएगा। इन्‍हें आसपास ही रिलीज किया जाएगा। हालांकि अयान ने यह खुलासा नहीं किया कि फ‍िल्‍म के दूसरे और तीसरे भाग में स्‍टार कास्‍ट कौन सी होगी। कई खबरों में यह बताया गया है कि दूसरे भाग में दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं। रितिक रोशन के भी ब्रह्मास्त्र का हिस्‍सा होने की खबरें हैं। हालांकि अभी यह नहीं पता कि दूसरे और तीसरे भाग में कौन से कलाकार होंगे।
  • रिलीज डेट भी बताई अयान ने
    4/5

    रिलीज डेट भी बताई अयान ने

    ब्रह्मास्त्र के दूसरे और तीसरे पार्ट की जानकारी देने के साथ ही निर्देशक अयान मुखर्जी ने यह भी बताया कि ये फ‍िल्‍में कब रिलीज की जाएंगी। अपने पोस्‍ट में उन्‍होंने बताया है कि ब्रह्मास्त्र का दूसरा पार्ट दिसंबर 2026 में रिलीज किया जाएगा, जबकि तीसरा पार्ट साल 2027 में आएगा। यानी पहले और दूसरे पार्ट के बीच 4 साल का अंतर होगा, जबकि तीसरा पार्ट उसके फौरन बाद रिलीज कर दिया जाएगा।
  • पार्ट-1 शिवा ने की थी जमकर कमाई
    5/5

    पार्ट-1 शिवा ने की थी जमकर कमाई

    ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट शिवा ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जमकर कमाई की थी। निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपने Instagram अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर बताया था कि फ‍िल्‍म ने रिलीज के 10 दिनों में वर्ल्डवाइड 360 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। उन्‍होंने बताया था कि फैंस की तरफ से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते उन्होंने इसके अगले पार्ट "PART TWO: DEV & The ASTRAVERSE!" पर अभी से काम करना शुरू कर दिया है। तस्‍वीरें @BrahmastraFilm से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »