• होम
  • फ़ोटो
  • शाहरुख खान, प्रभास, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन… जून में रिलीज होंगी बड़े स्‍टार्स की ये फ‍िल्‍में, जानें तारीख

शाहरुख खान, प्रभास, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन… जून में रिलीज होंगी बड़े स्‍टार्स की ये फ‍िल्‍में, जानें तारीख

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • शाहरुख खान, प्रभास, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन… जून में रिलीज होंगी बड़े स्‍टार्स की ये फ‍िल्‍में, जानें तारीख
    1/6

    शाहरुख खान, प्रभास, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन… जून में रिलीज होंगी बड़े स्‍टार्स की ये फ‍िल्‍में, जानें तारीख

    महीना त्‍योहारी हो या हॉलीडे का। बॉलीवुड के लिए बड़ा मौका होता है फ‍िल्‍में रिलीज करने का। अमूमन बड़े स्‍टार्स इन मौकों पर अपनी फ‍िल्‍में रिलीज करते हैं और टिकट खिड़की से खूब पैसा बटोरते हैं। कई साल बाद इस बार जून 2023 में 4 बड़ी फ‍िल्‍में बॉक्‍स ऑफ‍िस पर रिलीज की तैयारी कर रही हैं। इन फ‍िल्‍मों में आपको इंडस्‍ट्री के बड़े नाम जैसे- शाहरुख खान, अजय देवगन, प्रभास और कार्तिक आर्यन भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। शाहरुख की पठान (Pathaan) के बाद फैंस को अपने पसंदीदा स्‍टार की अगली फ‍िल्‍म की रिलीज का इंतजार है और हमारे पास जानकारी है रिलीज डेट की।
  • बिजनेस एनालिस्‍ट ने शेयर की जानकारी
    2/6

    बिजनेस एनालिस्‍ट ने शेयर की जानकारी

    बिजनेस एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने अपने लेटेस्‍ट ट्वीट में बताया है कि जून 2023 में 4 बड़ी फ‍िल्‍में बॉक्‍स ऑफ‍िस पर आएंगी। इनमें शाहरुख खान, अजय देवगन, प्रभास और कार्तिक आर्यन जैसे स्‍टार्स की फ‍िल्‍में शामिल हैं। अपने ट्वीट में तरण ने लिखा है, SRK - प्रभास - अजय देवगन - कार्तिक आर्यन : जून 2023 दिग्गजों के साथ हुआ पैक। ये सभी हिंदी फ‍िल्‍में हैं, जिनका दर्शकों को लंबे वक्‍त से इंतजार है। आइए जानते हैं कौन सी फ‍िल्‍म कब रिलीज होने जा रही है।
  • जवान (2 जून)
    3/6

    जवान (2 जून)

    तरण आदर्श की मानें तो शाहरुख खान की फ‍िल्‍म जवान (Jawan) 2 जून को रिलीज की जाएगी। फ‍िल्‍म का डायरेक्‍शन ‘एटली' कर रहे हैं। इस फ‍िल्‍म में शाहरुख खान के अलावा भी कई बड़े कलाकार नजर आएंगे। इनमें नयनतारा और विजय सेतुपति प्रमुख नाम हैं। फ‍िल्‍मी गलियारों में यह खबर भी है कि जवान में थलपति विजय एक रोमांचक कैमियो कर रहे हैं। बीच में खबर आई थी कि जवान की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है, लेकिन तरण ने जवान की रिलीज डेट 2 जून बताई है।
  • आदिपुरुष (16 जून)
    4/6

    आदिपुरुष (16 जून)

    प्रभास, कृति सेनॉन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) पिछले साल से सुर्खियों में है। फिल्म का पहला टीजर रिलीज होने के बाद इसके VFX और सैफ अली खान के लुक को जमकर ट्रोल किया गया था। निर्देशक ओम राउत की फिल्म इस साल 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लोगों का रिएक्‍शन देखते हुए उन्‍होंने कुछ बदलावों का फैसला किया। आदिपुरुष की रिलीज डेट अब 16 जून बताई जा रही है।
  • मैदान (23 जून)
    5/6

    मैदान (23 जून)

    अजय देवगन की दृश्‍यम 2 सुपरहिट रही। उनकी अपकमिंग फ‍िल्‍म भोला (Bholaa) को लेकर भी फैंस एक्‍साइडेट हैं। अजय देवगन जून में भी सिनेमाघरों में नजर आएंगे। उनकी फ‍िल्‍म मैदान (Maidaan) 23 जून को रिलीज होगी। फ‍िल्‍म के डायरेक्‍टर हैं अमित शर्मा। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है और भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग पर आधारित है। 1952-1962 की पृष्‍ठभूमि पर बनी फ‍िल्‍म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आएंगे। फ‍िल्‍म में म्‍यूजिक दिया है एआर रहमान ने।
  • सत्‍य प्रेम की कथा (29 जून)
    6/6

    सत्‍य प्रेम की कथा (29 जून)

    कार्तिक आर्यन की फ‍िल्‍म शहजादा (Shehzada) बॉक्‍स ऑफ‍िस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन कार्तिक का स्‍टारडम बरकरार है। उनकी अपकमिंग फ‍िल्‍म है सत्‍य प्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha)। 29 जून की रिलीज डेट इस फ‍िल्‍म के लिए तय की गई है। फ‍िल्‍म के कार्तिक के अपोजिट नजर आएंगी कियारा आडवाणी। गजराज राव और सुप्रिया पाठक भी इस फ‍िल्‍म में मुख्‍य भ‍ूमिकाओं में हैं। यह एक म्‍यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फ‍िल्‍म है। कार्तिक और कियारा की जोड़ी भूलभुलैया 2 में दर्शकों ने पसंद की थी। इस फ‍िल्‍म से भी इंडस्‍ट्री को उम्‍मीदें हैं। तस्‍वीरें, @Ajukhan111, @Shraddha8660 व अन्‍य से।
Comments
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »