• होम
  • फ़ोटो
  • सिंगल चार्ज में 50 km तक रेंज देती हैं ये बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 35,000 रुपये से कम

सिंगल चार्ज में 50 km तक रेंज देती हैं ये बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 35,000 रुपये से कम

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • सिंगल चार्ज में 50 km तक रेंज देती हैं ये बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 35,000 रुपये से कम
    1/6

    सिंगल चार्ज में 50 km तक रेंज देती हैं ये बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 35,000 रुपये से कम

    Stryder Voltic 1.7 इलेक्ट्रिक साइकिल 29,995 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई है। इस ई-बाइक को ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्ट्राइडर वोल्टिक 1.7 मॉडल में 48V / 260W मोटर के साथ 48V लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो तीन घंटे में फुल चार्ज हो सकता है और सिंगल चार्ज में 25-28 Km की रेंज दे सकता है। इस ई-बाइक्स की एक खास बात यह है कि इन्हें केवल 6 पैसे प्रति किमी की रनिंग कॉस्ट के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। Stryder Voltic 1.7 की टॉप स्पीड (बिना पैडल के) 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • सिंगल चार्ज में 50 km तक रेंज देती हैं ये बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 35,000 रुपये से कम
    2/6

    सिंगल चार्ज में 50 km तक रेंज देती हैं ये बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 35,000 रुपये से कम

    Ninety One Meraki 27.5T इलेक्ट्रिक साइकिल Ultra High Tensile स्टील फ्रेम पर बनी है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में Panasonic 6.36AH का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसमें 250W क्षमता की रियर हब मोटर मिलती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में पैडल असिस्ट के जरिए 22-35 km की रेंज देती है। Ninety One Meraki 27.5T इलेक्ट्रिक साइकिल की भारत में कीमत 30,999 रुपये (MRP) है।
  • सिंगल चार्ज में 50 km तक रेंज देती हैं ये बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 35,000 रुपये से कम
    3/6

    सिंगल चार्ज में 50 km तक रेंज देती हैं ये बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 35,000 रुपये से कम

    Triad E5 Pro इलेक्ट्रिक साइकिल AL Tech 6061 अलॉय फ्रेम पर बनी है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 36v 7.8Ah का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसमें DL 36V 250W क्षमता की रियर हब मोटर मिलती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में पैडल असिस्ट के जरिए 35-50 km की रेंज देती है, जबकि थ्रॉटल के जरिए इसमें 25-30 km की रेंज मिल सकती है। इसके बैटरी पैक को चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लगता है। Triad E5 Pro इलेक्ट्रिक साइकिल की भारत में कीमत 45,613 रुपये (MRP) है, लेकिन इसे कई ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर पर 35 हजार से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
  • सिंगल चार्ज में 50 km तक रेंज देती हैं ये बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 35,000 रुपये से कम
    4/6

    सिंगल चार्ज में 50 km तक रेंज देती हैं ये बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 35,000 रुपये से कम

    WaltX Spark 3 V2 इलेक्ट्रिक साइकिल AL Tech 6061 अलॉय फ्रेम पर बनी है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 36v 7.8Ah का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसमें DL 36V 250W क्षमता की रियर हब मोटर मिलती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में पैडल असिस्ट के जरिए 35-50 km की रेंज देती है, जबकि थ्रॉटल के जरिए इसमें 25-30 km की रेंज मिल सकती है। इसके बैटरी पैक को चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लगता है। Ninety One Meraki 27.5T इलेक्ट्रिक साइकिल की भारत में कीमत 45,445 रुपये (MRP) है, लेकिन इसे कई ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर पर 35 हजार से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
  • सिंगल चार्ज में 50 km तक रेंज देती हैं ये बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 35,000 रुपये से कम
    5/6

    सिंगल चार्ज में 50 km तक रेंज देती हैं ये बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 35,000 रुपये से कम

    Hero Lectro C3 27.5 इलेक्ट्रिक साइकिल अलॉय यूनिसेक्स फ्रेम पर बनी है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 36V, 5.8Ah का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसमें BLDC 250W 36V क्षमता की रियर हब मोटर मिलती है। Hero Lectro C3 पैडल असिस्ट के जरिए 30 km की रेंज देती है, जबकि थ्रॉटल के जरिए इसमें 25 km की रेंज मिल सकती है। इसके बैटरी पैक को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। Hero Lectro C3 इलेक्ट्रिक साइकिल की भारत में कीमत 28,999 (MRP) है।
  • सिंगल चार्ज में 50 km तक रेंज देती हैं ये बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 35,000 रुपये से कम
    6/6

    सिंगल चार्ज में 50 km तक रेंज देती हैं ये बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 35,000 रुपये से कम

    Nuze i1 इलेक्ट्रिक साइकिल में AL Tech 6061 अलॉय फ्रेम पर बना है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 5.2Ah का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसमें 36V 250W क्षमता की डीसी रियर हब मोटर मिलती है। यह सिंगल स्पीड इलेक्ट्रिक साइकिल है। Nuze i1 पैडल असिस्ट के जरिए 25-30 km की रेंज देती है, जबकि थ्रॉटल के जरिए इसमें 22-25 km की रेंज मिल सकती है। इसके बैटरी पैक को चार्ज होने में 3-4 घंटों का समय लगता है। Nuze i1 इलेक्ट्रिक साइकिल की भारत में कीमत 36,019 (MRP) है, लेकिन इसे कई ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर पर 30 हजार से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »