• होम
  • फ़ोटो
  • Twitter ने हटाया अनुपम मित्तल का ब्लू टिक, बदले में उन्होंने कैंसल किया Tesla खरीदने का प्लान!

Twitter ने हटाया अनुपम मित्तल का ब्लू टिक, बदले में उन्होंने कैंसल किया Tesla खरीदने का प्लान!

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Elon Musk के Twitter CEO बनने के बाद हुए बदलाव
    1/8

    Elon Musk के Twitter CEO बनने के बाद हुए बदलाव

    एलन मस्क के आदेशों के तहत, Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म से ब्लू टिक को हटाना शुरू कर दिया है, क्योंकि नए नियमों के अनुसार, ब्लू टिक को अपने अकाउंट पर लगवाने के लिए लोगों को ट्विटर को भुगतान करना होगा। हालांकि, जिस दिन से ब्लू टिक हटने की प्रक्रिया शुरू हुई है, दुनियाभर के कई बड़ी और मशहूर हस्तियों और राजनेताओं की प्रोफाइल से वैरिफाइड होने का यह सबूत हट गया, जिसके बाद इन हस्तियों ने ट्विटर और एलन मस्क को टैग कर अनूठे ट्वीट किए।
  • कई बड़ी हस्तियों का गया ब्लू टिक
    2/8

    कई बड़ी हस्तियों का गया ब्लू टिक

    पिछले कुछ दिनों में कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां, फिल्मी सितारे, राजनेता और एथलीट भी अपना ब्लू टिक खो चुके हैं। इनमें शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल भी थे, जिनके पास पहले एक वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट था, लेकिन अब उनका बैज हटा दिया गया है।
  • अनुपम मित्तल ने किया मजेदार ट्वीट
    3/8

    अनुपम मित्तल ने किया मजेदार ट्वीट

    इसपर अनुपम ने ब्लू टिक खोने पर मजेदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक ट्वीट किया कि अब उन्होंने टेस्ला खरीदने की अपनी योजना को रद्द करने का फैसला किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "टेस्ला की मेरी नियोजित खरीद को रद्द कर रहा हूं ... टिक गया।" निश्चित तौर पर यह दर्शाता है कि वे टिक हटाए जाने से खफा हैं।
  • शाहरुख खान, आलिया भट्ट, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई लोगों के ब्लू टिक हटे थे
    4/8

    शाहरुख खान, आलिया भट्ट, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई लोगों के ब्लू टिक हटे थे

    शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, और आलिया भट्ट सहित कई बॉलीवुड सुपरस्टार, साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित राजनेताओं और क्रिकेटरों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ट्विटर पर अपने वैरिफाइड ब्लू टिक खो दिए हैं। हालांकि, कई अकाउंट पर बाद में ब्लू टिक वापस आ गया।
  • अमिताभ ने एलन मस्क को लिखा रोचक ट्वीट
    5/8

    अमिताभ ने एलन मस्क को लिखा रोचक ट्वीट

    बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने Twitter हैंडल से एक रोचक ट्वीट किया था। अमिताभ बच्चन ने इस ट्वीट में अवधि भाषा का इस्तेमाल किया है जो कि प्रयागराज और उसके आसपास के क्षेत्रों में बोली जाती है। उन्होंने ट्विटर से उनके अकाउंट पर उनका ब्लू टिक लौटाने की प्रार्थना की।
  • अवधि भाषा का किया इस्तेमाल
    6/8

    अवधि भाषा का किया इस्तेमाल

    पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने अवधि भाषा शैली का इस्तेमाल किया है। जिसमें लिखा है, "T 4623 - ए twitter भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ... तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं- Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??"
  • इन हस्तियों के ब्लू टिक वापस आने शुरू
    7/8

    इन हस्तियों के ब्लू टिक वापस आने शुरू

    अमिताभ सहित मशहूर क्रिकेटर्स विरोट कोहली और सचिन तेंदुलकर के ट्विटर हैंडल्स पर ब्लू टिक अब वापस दिख रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इन अकाउंट्स के लिए सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान किया गया है या नहीं। जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री Omar Abdullah के ट्विटर हैंडल पर भी यह वेरिफिकेशन की निशानी वापस आ गई है।
  • ब्लू टिक बेच कर कमाई करना चाहता है Twitter
    8/8

    ब्लू टिक बेच कर कमाई करना चाहता है Twitter

    कंपनी के घटते एड रेवेन्यू के बीच मस्क ने ट्विटर के वैरिफाइड बैज को मॉनिटाइज करने का फैसला किया। कई लोगों की आलोचना के बावजूद, मस्क ने आखिर में अपनी योजना को लागू किया और एक्सपर्ट्स की एक टीम द्वारा वैरिफाइड सार्वजनिक हस्तियों को दिए जाने वाले पुराने चेक मार्क को हटाने का फैसला लिया। भारत में, ट्विटर ब्लू की कीमत मासिक सदस्यता के लिए 900 रुपये या वार्षिक प्लान के लिए 9,400 रुपये है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »