Adipurush Collection Day 4: 3 दिन में 221 करोड़ कमाने के बाद चौथे दिन 20 करोड़ ही कमा पाई आदिपुरुष!
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) अपने पहले सोमवार को सिनेमाघरों में लड़खड़ाती हुई दिखाई दी। फिल्म ने शुरुआती 3 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जो दम दिखाया था, वह मिजाज चौथे दिन हवा हो गया! इंडस्ट्री यह मान रही थी कि आदिपुरुष सोमवार को भारत में 250 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगी, क्या ऐसा हो पाया? आइए जानते हैं।
2/6
आदिपुरुष ने सोमवार को कितने कमाए
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि आदिपुरुष ने सोमवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह शुरुआती अनुमान है। गैजेट्स 360 कलेक्शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है। वीकडेज में किसी फिल्म का 20 करोड़ रुपये कमाना खराब प्रदर्शन नहीं है, लेकिन आदिपुरुष ने जो हाइप बनाया था और शुरुआती 3 दिनों में जो तेज कमाई की थी, उस हिसाब से यह नंबर अच्छा नहीं है।
3/6
शुक्रवार को किया था सबसे ज्यादा कारोबार!
आंकड़े बताते हैं कि आदिपुरुष ने अबतक सबसे ज्यादा कमाई रिलीज डे यानी शुक्रवार के दिन की थी। फिल्म ने उस दिन भारत में 86.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जोकि शाहरुख खान की फिल्म पठान की पहले दिन भारत में हुई कमाई से ज्यादा है। फिल्म ने हिंदी भाषा में 37.25 करोड़ रुपये और तेलेगु में 48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
4/6
वीकेंड भी खूब बटोर गई प्रभास की फिल्म
Sacnilk का डेटा बताता है कि आदिपुरुष ने वीकेंड यानी शनिवार-रविवार को भी जमकर कमाई की। शनिवार को फिल्म ने भारत में 65.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। रविवार को इसने 69.1 करोड़ रुपये जुटाए। अबतक फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन से की है। हिंदी वर्जन ने भारत में 112.75 करोड़ रुपये कमाए हैं और तेलेगु वर्जन में फिल्म ने 103.45 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसमें सोमवार के आंकड़े शामिल नहीं हैं।
5/6
आदिपुरुष का भारत में कुल कलेक्शन?
Sacnilk का डेटा बताता है कि आदिपुरुष ने रिलीज के 4 दिनों में भारत में कुल 241.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। आदिपुरुष की कहानी रामायण पर बेस्ड है। फिल्म में लीड रोल निभा रहे प्रभास ने भगवान राम की भूमिका निभाई है। कृति सेनन ने जानकी यानी माता सीता का रोल प्ले किया है। लक्ष्मण का किरदार निभाया है अभिनेता सनी सिंह ने और रावण की भूमिका में सैफ अली खान दिखाई दिए हैं।
6/6
आदिपुरुष का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?
सोमवार को आदिपुरुष के मेकर्स ने बताया था कि उनकी फिल्म ने दुनियाभर में 340 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। सोमवार के आंकड़े को भी इसमें शामिल कर लिया जाए, तो कलेक्शन 350 करोड़ रुपये के पार पहुंचकर 400 करोड़ के करीब आ सकता है। सोमवार के आंकड़े उत्साहजनक नहीं रहे हैं। मंगलवार को दर्शकों का मूड क्या रहता है, उससे इस फिल्म का भविष्य तय होगा। @omraut से।
Comments
Adipurush Collection Day 4: 3 दिन में 221 करोड़ कमाने के बाद चौथे दिन 20 करोड़ ही कमा पाई आदिपुरुष!