• होम
  • फ़ोटो
  • Adipurush Ticket : प्रभास की फ‍िल्‍म का 3D टिकट अब 112 रुपये में, दूसरी बार हुआ सस्‍ता

Adipurush Ticket : प्रभास की फ‍िल्‍म का 3D टिकट अब 112 रुपये में, दूसरी बार हुआ सस्‍ता

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Adipurush Ticket : प्रभास की फ‍िल्‍म का 3D टिकट अब 112 रुपये में, दूसरी बार हुआ सस्‍ता
    1/9

    Adipurush Ticket : प्रभास की फ‍िल्‍म का 3D टिकट अब 112 रुपये में, दूसरी बार हुआ सस्‍ता

    Adipurush Ticket Rs 112 : प्रभास और कृति सेनन की फ‍िल्‍म आदिपुरुष (Adipurush) के टिकटों के दाम एक बार फ‍िर से कम किए गए हैं। अब यह फ‍िल्‍म 3D में 112 रुपये देकर देखी जा सकती है। मेकर्स ने पिछले हफ्ते भी दो दिनों के लिए 3D टिकटों की कीमत 150 रुपये की थी, लेकिन इसका फायदा कलेक्‍शन में नहीं हुआ। विवादों में घिरने की वजह से आदिपुरुष की कमाई लगातार गर्त में जा रही है।
  • डायलॉग्‍स भी बदले गए
    2/9

    डायलॉग्‍स भी बदले गए

    टिकटों के दाम घटाने के साथ ही मेकर्स ने एक और फैसला किया है। आदिपुरुष के जिन संवादों पर दर्शकों ने आपत्ति जताई थी, उन्‍हें बदल दिया गया है। फ‍िल्‍म में तू-तड़ाक वाली जिस भाषा का इस्‍तेमाल हुआ था, उसे दर्शकों ने नकार दिया था। कई लोगों ने विरोध जताते हुए अपने टिकट कैंसल करवा दिए थे। आखिरकार मेकर्स ने डायलॉग्‍स को बदलने का फैसला किया।
  • कब तक है 112 रुपये का ऑफर?
    3/9

    कब तक है 112 रुपये का ऑफर?

    आदिपुरुष के टिकट तो सस्‍ते हुए ही हैं, मेकर्स ने कोई कैपिंग भी नहीं की है। पिछली बार सिर्फ 2 दिनों के लिए टिकट सस्‍ते हुए थे। अब यह फ‍िल्‍म 112 रुपये में ही देखी जा सकेगी। मेकर्स को उम्‍मीद है कि संवाद बदलने और टिकट सस्‍ते करने से दर्शकों की भीड़ एक बार फ‍िर से आदिपुरुष को देखने सिनेमाघरों में लौट सकती है।
  • वीकेंड पर भी सुस्‍त पड़ गई फ‍िल्‍म
    4/9

    वीकेंड पर भी सुस्‍त पड़ गई फ‍िल्‍म

    यह फ‍िल्‍म अपने दूसरे वीकेंड पर भी सुस्‍त पड़ गई। इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि आदिपुरुष ने शनिवार को भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की। रविवार को कमाई का आंकड़ा थोड़ा बढ़कर 6 करोड़ रुपये पर पहुंचा। गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
  • आज से फ‍िर शुरू होगी चुनौती
    5/9

    आज से फ‍िर शुरू होगी चुनौती

    आदिपुरुष की उम्‍मीदें उसके दूसरे वीकेंड से ध्‍वस्‍त हो गईं। आज से कामकाजी दिनों की शुरुआत हो गई है और मेकर्स के लिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचना बड़ी चुनौती होगी। फ‍िल्‍म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई तो तीसरे वीकेंड के बाद इसके शोज की संख्‍या भी घटने लगेगी।
  • क्‍या 300 करोड़ कमा पाएगी फ‍िल्‍म?
    6/9

    क्‍या 300 करोड़ कमा पाएगी फ‍िल्‍म?

    आदिपुरुष ने कलेक्‍शन का जो गर्त देखा है, उससे सवाल उठ रहा है कि क्‍या यह फ‍िल्‍म भारत में 300 करोड़ रुपये कमा पाएगी? फ‍िल्‍म का अबतक का कलेक्‍शन 274.55 रुपये पर पहुंचा है। इस फ‍िल्‍म को लेकर दर्शकों का जो रुझान है, उससे लग रहा है कि यह बहुत मुश्किल से ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाएगी।
  • कैंसल किए जा रहे शो!
    7/9

    कैंसल किए जा रहे शो!

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आदिपुरुष ने जितने बड़े स्‍केल पर रिलीज किया गया था, उसका फायदा चंद दिनों बाद दिखना बंद हो गया। दर्शकों के सिनेमाघरों में नहीं पहुंचने की वजह से आदिपुरुष के शोज में भारी कमी आने की बात कही जा रही है। कई शोज कैंसल किए गए हैं। फ‍िल्‍म के प्रति दर्शकों की नाराजगी के चलते अन्‍य फ‍िल्‍मों में फायदा हुआ है, जिनमें स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स शामिल है।
  • क्‍यों फेल हो रही आदिपुरुष?
    8/9

    क्‍यों फेल हो रही आदिपुरुष?

    फ‍िल्‍म में रामकथा का प्रस्‍तुतिकरण इसकी बड़ी खामी बताई जा रही है। संवादों, कॉस्‍ट्यूम्‍स और वीएफएक्‍स ने भी दर्शकों को नाराज किया है। फ‍िल्‍म को इतनी अधिक आलोचना का सामना करना पड़ा कि कई दर्शकों ने अपने बुक टिकट ही कैंसल करा दिए। प्रभास जैसे बड़े सितारे का नाम भी आदिपुरुष को सफलता नहीं दिला पाया है।
  • वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन कहां तक पहुंचा?
    9/9

    वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन कहां तक पहुंचा?

    आदिपुरुष का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 450 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। फ‍िल्‍म का बजट 600 करोड़ रुपये के आसपास बताया जाता है। उस हिसाब से प्रभास की फ‍िल्‍म को बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अभी काफी सफर तय करना है। यह फ‍िल्‍म कितना कामयाब होती है, यह इस हफ्ते साफ हो जाएगा। तस्‍वीरें, @omraut से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »