• होम
  • फ़ोटो
  • 9 हजार 600 साल पहले जब कैमरा नहीं था, धरती पर रहता था यह इंसान! देखें तस्‍वीर

9 हजार 600 साल पहले जब कैमरा नहीं था, धरती पर रहता था यह इंसान! देखें तस्‍वीर

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 9 हजार 600 साल पहले जब कैमरा नहीं था, धरती पर रहता था यह इंसान! देखें तस्‍वीर
    1/7

    9 हजार 600 साल पहले जब कैमरा नहीं था, धरती पर रहता था यह इंसान! देखें तस्‍वीर

    हमारी धरती पर हजारों-लाखों साल से जीवन पनप रहा है। पृथ्‍वी पर सबसे ज्‍यादा विकास करने वाला जीव है इंसान। अगर हम आपसे कहें कि हमारे पास एक ऐसे शख्‍स की ‘तस्‍वीर' है, जो आज से करीब 9600 साल पहले इस धरती पर रहता था, पढ़कर आप चौंकेंगे जरूर। यह मुमकिन हुआ है विज्ञान के जरिए। क्‍या है यह पूरा मामला आइए जानते हैं।
  • 1997 में ब्राजील में मिला था कंकाल
    2/7

    1997 में ब्राजील में मिला था कंकाल

    साल 1997 में पुरातत्वविदों ने ब्राजील के सेरा दा कैपिवारा नेशनल पार्क (Serra da Capivara National Park) में स्थित एक पुरातात्विक स्थल (archaeological site), टोका डॉस कोक्विरोस (Toca dos Coqueiros) में दफन एक कंकाल का पता लगाया।
  • मेल या फीमेल, विवाद बरकरार
    3/7

    मेल या फीमेल, विवाद बरकरार

    खोपड़ी के साइज के आधार पर पुरातत्वविदों ने अवशेषों की पहचान एक फीमेल के रूप में की। उन्‍होंने कंकाल को जुजू नाम दिया। हालांकि यह क्‍लासिफ‍िकेशन विवादों में आ गया, क्‍योंकि कई रिसर्चर्स ने दावा किया कि मृतक वास्तव में पुरुष था।
  • चेहरा सुलझा सकता है आइडेंटिटी
    4/7

    चेहरा सुलझा सकता है आइडेंटिटी

    कंकाल फीमेल का था या किसी मेल का, इस बहस को शांत करने में अब मदद मिल सकती है। लाइव साइंस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रिसर्चर्स ने 9,600 साल पुरानी कंकाल की खोपड़ी की मदद से उसका चेहरा तैयार किया है।
  • संग्रहालय में रखा गया है यह कंकाल
    5/7

    संग्रहालय में रखा गया है यह कंकाल

    रिपोर्ट बताती है कि रिसर्चर्स ने पिछले साल कंकाल की खोपड़ी के विभिन्न कोणों से तस्वीरें लीं। यह कंकाल ब्राजील के पराना में एक संग्रहालय में रखा गया है। अपनी स्‍टडी में रिसर्चर्स ने लिखा है कि उन्‍होंने फोटोग्रामेट्री (photogrammetry) का इस्‍तेमाल करके कंकाल की खोपड़ी को तैयार किया है।
  • 57 तस्‍वीरें जोड़कर बना चेहरा
    6/7

    57 तस्‍वीरें जोड़कर बना चेहरा

    खोपड़ी का वर्चुअल 3डी मॉडल बनाने के लिए रिसर्चर्स ने करीब 57 तस्वीरों को आपस में जोड़ा। लाइव साइंस के मुताबिक रिसर्चर्स का कहना है कि उनकी रिसर्च ब्राजील के इतिहास के लिए महत्‍वपूर्ण है। रिसर्चर्स का कहना है कि उनकी स्‍टडी का मुख्‍य पहलू कंकाल के चेहरे की झलक पाने में सक्षम होना है।
  • तस्‍वीर बनाने में सीटी स्‍कैन का हुआ इस्‍तेमाल
    7/7

    तस्‍वीर बनाने में सीटी स्‍कैन का हुआ इस्‍तेमाल

    रिपोर्ट बताती है कि खोपड़ी का चेहरा बनाने के लिए रिसर्चर्स ने कंप्‍यूटराइज्‍ड टोमोग्राफी (सीटी स्कैन) का इस्तेमाल किया। रिसर्चर्स ने दो तस्‍वीरें तैयार कीं। एक तस्‍वीर में जुजू की आंखें बंद और वह बिना बालों के है, जबकि दूसरी तस्‍वीर पूरी तरह से तैयार नजर आती है। इमेज को ग्रेस्‍केल (काले और सफेद) में भी पेश किया गया, क्‍योंकि त्‍वचा के रंग के बारे में वैज्ञानिकों को सटीक जानकारी नहीं है। कंटेंट, लाइव साइंस और इमेज क्रेडिट, Moacir Elias Santos व Cicero Moraes से।
Comments
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »