RedmiBook 16 और RedmiBook 14 II सीरीज़ लैपटॉप Xiaomi द्वारा चीन में लॉन्च कर दिए गए हैं। ये लैपटॉप 10th जनरेशन इंटल कोर प्रोसेसर से लैस हैं, जो मई में लॉन्च हुए AMD Ryzen से लैस RedmiBook मॉडल्स का ही फॉलोअप हैं। रेडमी बुक 16 और रेडमी बुक 14 लैपटॉप Ice Lake सीपीयू सीरीज़ के 10 एनएम इंटेल कोर प्रोसेसर का हिस्सा हैं। इसके अलावा ये लैपटॉप लेटेस्ट Nvidia GeForce MX350 GPUs के साथ आते हैं। यही नहीं रेडमी बुक 16 और रेडमी बुक 14 II में कई अन्य कॉन्फ़िग्रेशन उपलब्ध हैं।
RedmiBook 16, RedmiBook 14 II price
रेडमी बुक 16 लैपटॉप दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। एक है Core i5 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, जिसकी कीमत CNY 4,999 (लगभग 53,400 रुपये) है। जबकि
RedmiBook 16 का दूसरा वेरिएंट Core i7 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत CNY 5,699 (लगभग 60,900 रुपये) है। यह लैपटॉप आपको ग्रे कलर ऑप्शन में मिलेगा।
दूसरी ओर
RedmiBook 14 II लैपटॉप चार वेरिएंट में पेश किया गया है। एक Core i5 8 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, जिसकी कीमत CNY 4,699 (लगभग 50,200 रुपये) है। दूसरा वेरिएंट Core i5 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज व 100 प्रतिशत sRGB कवरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत CNY 4,999 (लगभग 53,400 रुपये) है। तीसरे वेरिएंट की बात करें, तो यह Core i7 8 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत CNY 5,399 (लगभग 57,700 रुपये) है। चौथा और आखिरी मॉडल Core i7 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत CNY 5,699 (लगभग 60,900 रुपये) है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह लैपटॉप आपको सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा।
दोनो ही लैपटॉप रेडमी बुक 16 और रेडमी बुक 14 II की सेल चीन में 15 जुलाई से शुरू होगी। हालांकि, चीन से बाहर इंटरनेशनल मार्केट में यह लैपटॉप कब आएंगे, इस बार में फिलहाल कोई जानकारी साफ नहीं है।
RedmiBook 16, RedmiBook 14 II specifications
दोनों ही लैपटॉप में काफी मामूली अंतर दिए गए हैं, सबसे प्रमुख अंतर है स्क्रीन साइज़ का। जैसा कि नाम से समझ आता है कि रेडमी बुक 14 II लैपटॉप 14 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जबकि रेडमी बुक 16 लैपटॉप 16 इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही लैपटॉप में फुल-एचडी स्क्रीन दी गई है और रेडमी बुक 14 II में शाओमी ने स्क्रीन चयन के लिए Better colour accuracy का भी विकल्प दिया है। दोनों ही लैपटॉप काफी हल्के व पतले हैं, जो 10th जनरेशन Core i7-1065G7 CPU से लैस हैं और सभी वेरिएंट Nvidia GeForce MX350 GPU व 2 जीबी GDDR5 रैम के साथ आते हैं।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो रेडमी बुक 16 और रेडमी बुक 14 II लैपटॉप में डुअल-बैंड वाई-फाई 6 सपोर्ट, 2x2 MIMO WLAN, ब्लूटूथ v5.1, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। दोनों ही लैपटॉपर में विंडो 10 प्री-इंस्टॉल हैं। ऑडियो हैंडल करने के लिए इसमें 2 वॉट स्पीकर्स के साथ डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग दिया गया है।
RedmiBook 14 II में 40Whr बैटरी दी गई है, जबकि RedmiBook 16 में आपको इससे बड़ी 46Whr की बैटरी मिलेगी। दोनों ही लैपटॉप की बैटरी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 64 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं। डाइमेंशनल की बात करें, तो रेडमी बुक 14 II लैपटॉप 203.1x320.51x16.8 मिलीमीटर है, जिसका भार 1.3 किलोग्राम है। जबकि रेडमी बुक 16 लैपटॉप 232.86x367.20x17.55 मिलीमीटर का है और भार 1.8 किलोग्राम है।