Android डेस्कटॉप की तरह काम करेगा Remix Mini, कीमत 2,000 रुपये से भी कम

विज्ञापन
NDTV Correspondent, अपडेटेड: 23 जुलाई 2015 17:16 IST
मात्र 2000 रुपये में पर्सनल कंप्यूटर इस्तेमाल करने का एहसास। यकीन मानिए, हम कोई मज़ाक नहीं कर रहे। मार्केट में जल्द ही रीमिक्स मिनी (Remix Mini) एंड्रॉयड बेस्ड मिनी-पीसी उपलब्ध होने वाला है। इसे चीन की कंपनी जाइड टेक (Jide Tech) ने डेवलप किया है।

कंपनी ने रीमिक्स ओएस (Remix OS) ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया है, जो एंड्रॉयड पर बेस्ड है। इसे कस्टमाइज करके यूज़र के लिए कई डेस्कटॉप फ़ीचर उपलब्ध कराए गए हैं, जैसे कि टास्कबार और मल्टी-विंडो मल्टी टास्किंग। Remix OS को इस्तेमाल करने के लिए माउस व कीबोर्ड की जरूरत पड़ेगी और साथ में एक बड़े स्क्रीन की भी। यह एंड्रॉयड पर बेस्ड है, इसलिए यूज़र अपने काम के लिए ज्यादातर एंड्रॉयड ऐप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

एक साल पहले तक यह आइडिया बहुत ज्यादा मज़ेदार नहीं लगता था, लेकिन आज की तारीख में एंड्रॉयड पर ऐसे ऐप्स उपलब्ध हैं जिनके जरिए ज्यादातर प्रोडक्टिविटी टास्क को आसानी से पूरा किया जा सकते है। साथ में कई ऐसे मज़ेदार गेम भी हैं, जिन्हें अब टचस्क्रीन के बिना ही एन्जॉय किया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखें।

Remix की सबसे बड़ी खूबी इसकी कीमत है। शुरुआत में ऑर्डर करने वाले कनज्यूमर्स के लिए Remix का 1GB वर्ज़न सिर्फ $20 (करीब 1,275 रुपये) में उपलब्ध होगा। वैसे, यह हर किसी के लिए $30 (करीब 1,800 रुपये) में उपलब्ध होगा। आप 2GB RAM और 16GB स्टोरेज वाला वर्ज़न $40 (करीब 2,500 रुपये) में ख़रीद सकते हैं।

Remix बनाने वाली कंपनी का कहना है कि आज की तारीख में ज्यादातर लोग सिर्फ ईमेल पढ़ने और यूट्यूब (YouTube) वीडियो देखने के लिए पैसा खर्च रहे हैं। अगर आप को एक बेसिक कंप्यूटर की जरूरत है, तो इसके लिए कई हज़ार खर्चने की क्या जरूरत?

Remix Mini में 1.2GHz 64-bit quad-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसका 1GB वाला मॉडल 8GB की स्टोरेज के साथ आएगा, जबकि 2GB वाला मॉडल 16GB स्टोरेज के साथ। दोनों ही डिवाइस में USB पोर्ट दिया गया है, जिसे एक्सटर्नल हार्डडिस्क के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड पोर्ट भी मौजूद है। डिवाइस में एक HDMI पोर्ट बना हुआ है, जिसे आप अपने डिस्प्ले/स्क्रीन से कनेक्ट कर पाएंगे। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई, इथरनेट पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक कनेक्टिविटी फीचर हैं। ऑडियो जैक को हेडफोन के अलावा स्पीकर्स से भी कनेक्ट किया जा सकेगा।

Advertisement

इस डिवाइस की डिलिवरी को लेकर कंपनी ने खास कदम उठाया है। दावा किया गया है कि Remix दुनिया के किसी भी शहर में अक्टूबर 2015 तक डिलीवर कर दिया जाएगा। अगर कंपनी ऐसा करने में सफल होती है, तो Remix Mini डेस्कटॉप डिवाइस आपके लिए कंप्यूटिंग को आसान बना देगा।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO 15 ने 30 मिनट में तोड़ दिए सेल्स के सारे रिकॉर्ड! जानें ऐसा क्या खास है इस फोन में कि लोग दिवाने हो गए
  2. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी पर सब्सिडी के खिलाफ चीन ने की WTO में शिकायत
  3. 30 हजार में आने वाले भारत के टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, अमेजन पर मिल रहे डिस्काउंट पर
  4. दिवाली के बाद भी Flipkart पर ऑफर्स का बारिश, मात्र 10 हजार से भी सस्ता मिल रहा Oppo का ये 5G स्मार्टफोन
  5. iQOO 15 के 4 घंटे में बिक गए 1.42 लाख मोबाइल! ऐसा क्या है इस फोन में? यहां जानें
  6. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का पहला स्थान बरकरार, Apple का 10 प्रतिशत मार्केट शेयर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy XR हेडसेट, हैंड ट्रैकिंग के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत और फीचर्स
  2. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  3. iQOO 15 के 4 घंटे में बिक गए 1.42 लाख मोबाइल! ऐसा क्या है इस फोन में? यहां जानें
  4. Mobile में सेंसर का इस्तेमाल जानते हैं आप?
  5. 21990 रुपये वाला प्रोजेक्टर सिर्फ 4999 रुपये में, घर ही बन जाएगा सिनेमा, टीवी भी लगने लगेगा फीका
  6. Excitel का गजब ऑफर, 1 महीने तक फ्री में चलाएं 200mbps स्पीड वाला इंटरनेट
  7. अब कंबल भी हो गया स्मार्ट! बिजली से होगा गर्म, मोबाइल से होगा कंट्रोल: Xiaomi ने किया लॉन्च
  8. Apple फैन्स को फोल्डेबल iPhone के लिए करना होगा और लंबा इंतजार, जानें क्यों हो रही है इतनी देरी?
  9. Xiaomi ने लॉन्च किया गजब वॉटर प्यूरीफायर जो बर्फ भी जमाता है और पानी भी गर्म करता है
  10. iQOO 15 vs OnePlus 13s vs Vivo X200 FE: जानें कौन सा फोन है बेहतर?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.