RedmiBook 13 Launched: रेडमीबुक 13 को लॉन्च कर दिया गया है। फुल-स्क्रीन अनुभव देने के लिए रेडमीबुक 13 में पतले किनारे वाले डिस्प्ले हैं। याद करा दें कि Huawei MateBook 13 को 4.4 मिलीमीटर मोटे बेज़ल और 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ उतारा गया था तो वहीं RedmiBook 13 को 89 प्रतिशत स्क्रीन स्पेस के साथ लॉन्च किया गया है। रेडमीबुक 13 में 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। आइए अब आपको नए रेडमीबुक 13 की कीमत, सेल तारीख और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।
RedmiBook 13 price, सेल डिटेल्स
रेडमीबुक 13 की शुरुआती कीमत 4,199 चीनी युआन (लगभग 42,300 रुपये) तय की गई है, इस दाम में इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज वाले रेडमीबुक 13 की कीमत 5,199 चीनी युआन है।
RedmiBook 13 प्री-ऑर्डर आज से चीन में शुरू होगा तो वहीं रेडमीबुक 13 12 दिसंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल रेडमीबुक 13 की ग्लोबल मार्केट में उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिली है।
RedmiBook 13 specifications
रेडमीबुक 13 में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 13.3 इंच का फुल-एचडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है। इसमें 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर हैं साथ में एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स 250 ग्राफिक्स और 8 जीबी डीडीआर4 रैम है।
Xiaomi ने RedmiBook 13 में थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया है, इसमें 6 एमएम डायामीटर के साथ डुअल हीट पाइप भी शामिल है।
पिछले रेडमीबुक मॉडल की तरह इस नोटबुक मॉडल में भी मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा चिकलेट-स्टाइल कीबोर्ड और डीटीएस सराउंड साउंड ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। ऐसा कहा गया है कि सिंगल चार्ज में रेडमीबुक 13 की बैटरी 11 घंटे का बैकअप प्रदान करती है। दावा किया गया है कि नोटबुक 35 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।