32GB रैम के साथ Mi Notebook Pro X 15 लैपटॉप लॉन्च, जानें कीमत

Mi Notebook Pro X 15 की कीमत CNY 7,999 (लगभग 92,100 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें आपको लैपटॉप का 11th generation Intel Core i5-11300H processor वेरिएंट मिलता है, जिसमें 16 जीबी रैम व 512 जीबी SSD स्टोरेज मौजूद है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 30 जून 2021 15:00 IST
ख़ास बातें
  • Mi Notebook Pro X 15 में मौजूद है 80Whr की बैटरी
  • मी नोटबुक प्रो एक्स 15 में चार स्पीकर यूनिट्स दी गई है
  • लैपटॉप की सेल 9 जुलाई से शुरू होगी

Mi Notebook Pro X 15 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है

Mi Notebook Pro X 15 लैपटॉप को बुधवार को Xiaomi के लेटेस्ट लैपटॉप के रूप में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें कंपनी ने ओलेड डिस्प्ले, यूनिबॉडी एलुमिनियम डिज़ाइन और 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर मौजूद है। यह नया मी नोटबुक प्रो मॉडल Nvidia GeForce RTX 3050 Ti ग्राफिक्स से लैस है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसमें बिल्ट-इन बैटरी 25 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। मी नोटबुक प्रो एक्स 15 को Mi Notebook Pro 14 और Mi Notebook Pro 15 के बाद कंपनी के नए प्रीमियम लैपटॉप के रूप में डिज़ाइन किया गया है। इन दोनों ही लैपटॉप को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था।
 

Mi Notebook Pro X 15 price, availability details

Mi Notebook Pro X 15 की कीमत CNY 7,999 (लगभग 92,100 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें आपको लैपटॉप का 11th generation Intel Core i5-11300H processor वेरिएंट मिलता है, जिसमें 16 जीबी रैम व 512 जीबी SSD स्टोरेज मौजूद है। इस लैपटॉप में हाई-एंड Intel Core i7-11370H processor भी मौजूद है जो 32 जीबी रैम और 1 टीबी SSD स्टोरेज के साथ आता है, इसकी कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,15,100 रुपये) है। दोनों ही कॉन्फिग्रेशन के लिए फिलहाल चीन में प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है, जबकि शीपमेंट 9 जुलाई से शुरू होगी।

फिलहाल, कंपनी ने Mi Notebook Pro X 15 की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
 

Mi Notebook Pro X 15 specifications

मी नोटबुक प्रो एक्स 15 लैपटॉप Windows 10 Home पर काम करता है। इसमें 15.6 इंच 3.5K (3,456x2,160 पिक्सल) Samsung E4 OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 261पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 100 प्रतिशत sRGB और DCI-P3 कलर गामुट है। इस लैपटॉप में 600 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और डीसी डीमिंग सपोर्ट मौजूद है। लैपटॉप 11th-generation Intel Core i7 के साथ आता है, जिसके साथ Nvidia GeForce RTX 3050 Ti ग्राफिक्स मौजूद है। इसमें 32 जीबी LPDDR4x रैम मौजूद है। वहीं लैपटॉप में 1 टीबी PCIe  स्टोरेज मौजूद है।

Xiaomi ने लैपटॉप में फुल-साइज़, बैकलिट कीबोर्ड के साथ 1.3mm का की ट्रेवल प्रदान किया है। इसमें बिल्ट-इन एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है, जो कि  मशीन को कीबोर्ड की लाइटिंग के साथ-साथ एनवायरमेंट के अनुसार डिस्प्ले को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करने की इज़ाजत देता है। इसके अलावा, यूज़र्स तीन अलग-अलग लेवल पर कीबोर्ड बैकलाइट को मैन्युअल रूप से एडजस्ट कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी-ए 3.2 जेनरेशन 2, थंडरबॉल्ट 4, 3.5mm हेडफोन जैक और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।
Advertisement

Mi Notebook Pro X 15 में चार स्पीकर यूनिट्स दी गई है, जिसके साथ DTS ऑडियो सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, आपको 2x2 माइक्रोफोन अरे के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बिल्ट-इन 720पी वेबकैम दिया गया।

Xiaomi ने अपने इस लैपटॉप में 80Whr बैटरी प्रदान की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 11.5 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक डिलीवर करता है। लैपटॉप में 130W यूएसबी टाइप-सी पावर अडैप्टर दिया गया है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 25 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज करता है।
Advertisement

मी नोटबुक प्रो एक्स 15 का डायमेंशन 348.9x240.2x18.47mm और भार 1.9 किलोग्राम है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज

15.60-inch

डिस्प्ले रेज़ल्यूशन

3456x2160 पिक्सल

प्रोसेसर

कोर आई5

रैम

16 जीबी

ओएस

Windows 10 Home

एसएसडी

512GB

ग्राफ़िक्स

Nvidia GeForce RTX 3050 Ti

वज़न

1.90 किलो
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Ai+ ने पेश किए NovaPods ईयरबड्स, हर यूजर्स को मिलेगा अलग अनुभव
  2. दिल्ली में यहां बन रहे थे नकली Samsung Galaxy फोन, पुलिस ने किया पर्दाफाश, जानें सबकुछ
  3. अगर फोन पर नहीं मिल रहा OTP तो ऐसे करें सर्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. इस कार की सीट में लगा है 'हैलमेट एयरबैग', एक्सिडेंट के वक्त सिर की सेफ्टी पक्की! जानें कब होगी लॉन्च
  2. Oppo K15 Turbo Pro में मिल सकता है नया MediaTek Dimensity 9500s चिपसेट
  3. अगर फोन पर नहीं मिल रहा OTP तो ऐसे करें सर्च
  4. ISRO बना ग्लोबल हीरो! 'बाहुबली' रॉकेट से स्पेस में पहुंचाई सबसे भारी विदेशी सैटेलाइट, सेट किया रिकॉर्ड
  5. Elon Musk की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के अब 90 लाख से ज्यादा यूजर्स, भारत में कब होगी शुरू? यहां जानें
  6. हाइड्रोजन वाले ड्रोन ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार 4 घंटे भरी उड़ान, इन कामों को करेगा आसान
  7. Google का AI हुआ 50% सस्ता, 2026 से पहले Google AI Pro पर तगड़ा ऑफर, जानें
  8. Realme Pad 3 का इंडिया लॉन्च कंफर्म: 12,200mAh बैटरी, 11.6 इंच डिस्प्ले समेत स्पेक्स पहले ही हुए लीक
  9. Ai+ ने पेश किए NovaPods ईयरबड्स, हर यूजर्स को मिलेगा अलग अनुभव
  10. दिल्ली में यहां बन रहे थे नकली Samsung Galaxy फोन, पुलिस ने किया पर्दाफाश, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.