HP ने भारत में दो इंटेल लैपटॉप किए लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें

भारत में HP 14s (2020) के Intel Core i3 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम कॉन्फिगरेशन की कीमत 44,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ Intel Core i5 प्रोसेसर विकल्प की कीमत 64,999 रुपये है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 9 जून 2020 18:21 IST
ख़ास बातें
  • HP 14s (2020) में Intel Core i3 और Intel Core i5 प्रोसेसर विकल्प शामिल
  • HP Pavilion x360 14 आता है केवल Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ
  • HP 14s (2020) की कीमत 44,999 रुपये से शुरू होती है

HP 14s (2020) के Intel i3 वेरिएंट की भारत में कीमत 44,999 रुपये है

HP 14s (2020) और HP Pavilion x360 14 (2020) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों नए एचपी लैपटॉप पारंपरिक वाई-फाई सपोर्ट और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। नया एचपी 14एस 10वीं जेनरेशन के intel Core i3 और Core i5 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 78 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो वाला डिस्प्ले मिलता है। दूसरी ओर, नया एचपी पवेलियन एक्स360 14 लैपटॉप 82.47 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो वाले डिस्प्ले के साथ आता है। दोनों एचपी मॉडल Windows 10 के साथ आते हैं और इनमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
 

HP 14s (2020), HP Pavilion x360 14 (2020) price in India, launch offers

भारत में एचपी 14एस (2020) के Intel Core i3 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम कॉन्फिगरेशन की कीमत 44,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ Intel Core i5 प्रोसेसर विकल्प की कीमत 64,999 रुपये है। दोनों वेरिएंट सभी एचपी वर्ल्ड स्टोर्स और एचपी ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदे जा सकते हैं। दूसरी ओर, भारत में एचपी पवेलियन एक्स360 14 (2020) की कीमत 84,999 रुपये है। यह लैपटॉप 1 जुलाई से खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

HP 14s (2020) और HP Pavilion x360 14 (2020) दोनों पर लॉन्च ऑफर में Jio नेटवर्क पर छह महीने का मुफ्त डेटा एक्सेस (1.5 जीबी प्रति दिन) शामिल है। इसके अलावा ग्राहकों को खरीद के शुरुआती छह महीनों के बाद जियो डेटा प्लान पर 30 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।
 

HP 14s (2020) specifications, features

एचपी 14एस (2020) में 14 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जिसमें 250 निट्स ब्राइटनेस और 45 प्रतिशत एनटीएसटी कलर गैमट ​​है। नोटबुक 10th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर पर काम करता है, जो Intel UHD ग्राफिक्स और 8 जीबी डीडीआर4-2666 एसडीरैम की जुगलबंदी के साथ आता है। HP ने इसमें 1 टीबी 5400 आरपीएम साटा एडीडी और 256 जीबी पीसीआईई एनवीएमई एम.2 एसएसडी स्टोरेज विकल्प भी दिए हैं।

4G कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए, नए एचपी 14एस में एक इन-बिल्ट इंटेल एक्सएमएम 7360 4जी एलटीई 6 मॉडम और एक समर्पित सिम कार्ड स्लॉट आता है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई 1.4 बी, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट और एक हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो शामिल हैं। लैपटॉप एचपी ट्रू विज़न 720पी एचडी वेब कैमरा के साथ आता है और इसमें डिज़िटल इंटीग्रेटेड डुअल-एरे माइक्रोफोन आते हैं। इसके अलावा आपको एक मल्टी-फॉर्मेट एसडी कार्ड रीडर भी मिलता है।

एचपी 14 एस (2020) एक फुल साइज़, आइलेंड-टाइप कीबोर्ड के साथ आता है। नोटबुक एक तीन-सैल 41Wh लिथियम-आयन बैटरी से लैस आता है। इसका वज़न 1.53 किलोग्राम है।
 

HP Pavilion x360 14 (2020) specifications, features

HP Pavilion x360 14 (2020) लैपटॉप 14-इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 10वीं जेनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर दिया गया है। यह इंटेल आईरिस प्लस ग्राफिक्स के साथ आता है। नोटबुक में 4जी सिम कार्ड स्लॉट शामिल है और यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। इसमें हैंड्स-फ्री एक्सेस के लिए अमेज़न एलेक्सा वेक ऑन वॉयस फीचर दिया गया है। यह डुअल स्पीकर्स से लैस है, जो B&O Audio और एचपी ऑडियो बूस्ट पर काम करता है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि लैपटॉप एक बार चार्ज होने पर 11 घंटे का बैकअप दे सकता है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज

14.00-inch

प्रोसेसर

कोर आई5

ओएस

Windows 10
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Big Bang Diwali Sale: iPhone 16 मात्र 51,999 रुपये में, Samsung Galaxy S24 FE हुआ 29,999 रुपये का
  2. OnePlus Nord 6 जल्द हो सकता है लॉन्च, IMEI पर हुई लिस्टिंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo V60e vs Realme 15 Pro 5G vs OnePlus Nord 5: देखें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  2. Flipkart Big Bang Diwali Sale: iPhone 16 मात्र 51,999 रुपये में, Samsung Galaxy S24 FE हुआ 29,999 रुपये का
  3. TCS में वर्कर्स की छंटनी को लेकर बढ़ा विवाद, एंप्लॉयी यूनियन ने लगाया प्रेशर डालने का आरोप
  4. फाइनेंशियल फ्रॉड की चेतावनी देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा RBI
  5. OnePlus Nord 6 जल्द हो सकता है लॉन्च, IMEI पर हुई लिस्टिंग
  6. क्या आपके अगले स्मार्टफोन के बॉक्स से गायब हो जाएगी चार्जिंग केबल? इस कंपनी ने शुरू किया ट्रेंड
  7. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 6.9 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले
  8. अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं
  9. Realme 15 Pro 5G Game of Thrones लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. JBL Tour One M3 और Smart Tx वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च: मिलेगा 70 घंटे का प्लेबैक और स्मार्ट टच डिस्प्ले
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.