1 मिनट में 2.5 लीटर पानी प्यूरिफाई करता है Mi Water Purifier H1000G, जानें अन्य खूबियां

Xiaomi का दावा है कि Mi Water Purifier H1000G 1 मिनट में 2.5 लीटर पानी को प्यूरिफाई करता है। बेहतर प्यूरिफिकेशन रिज़ल्ट के लिए इसमें डबल आरआई मेम्ब्रैन के अतिरिक्त तीन स्टेज के फिल्टर एलिमेंट दिए गए हैं।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 27 अक्टूबर 2020 16:47 IST
ख़ास बातें
  • Mi Water Purifier H1000G की सेल 1 नवंबर से शुरू होगी
  • मी वाटर प्यूरिफायर एच1000जी 1 मिनट में 2.5 लीटर पानी को प्यूरिफाई कर सकता
  • इसमें स्टेबल 3:1 प्योर वेस्ट वॉटर रेशियो दिया गया है

Mi Water Purifier H1000G सिंगल व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा

Xiaomi ने अपने इकोसिस्टम रेंज में विस्तार करते हुए Mi Water Purifier H1000G पेश कर दिया है। इसमें वाटर प्यूरिफायर डबल RO रिवर्सस ऑस्मोसिस फिल्टरेशन टेक्नोलॉजी और स्टेबल 3:1 प्योर वेस्ट वॉटर रेशियो दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह वाटर प्यूरिफायर मजबूत वाटर फ्यूरिफिकेशन क्षमता व फास्टेस्ट वाटर आउटपुट के साथ आता है। शाओमी का दावा है कि मी वाटर प्यूरिफायर एच1000जी 1 मिनट में 2.5 लीटर पानी को प्यूरिफाई करता है। बेहतर प्यूरिफिकेशन रिज़ल्ट के लिए इसमें डबल आरआई मेंब्रेन के अतिरिक्त तीन स्टेज के फिल्टर एलिमेंट दिए गए हैं।
 

Mi Water Purifier H1000G price, sale

मी वाटर प्यूरिफायर एच1000जी की कीमत चीन में CNY 3,999 (लगभग 43,900 रुपये) है। यह सिंगल व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी सेल 1 नवंबर से शुरू होगी। हालांकि, शुरुआती रूप में ग्राहक Mi Water Purifier H1000G को CNY 2,999 (लगभग 32,900 रुपये) में खरीद सकते हैं। Xiaomi की Youpin साइट पर मी वाटर प्यूरिफायर एच1000जी के लिए पहले से ही रिजर्वेशन शुरू कर दी गई है।
 

Mi Water Purifier H1000G features

मी वाटर प्यूरिफायर एच1000जी डबल RO रिवर्स ऑस्मोसिस फिल्टरेशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें दो मेंब्रेन होते हैं। पहले पानी मेन मेंब्रेन से गुज़रता है और इसके बाद एक बार फिर से सेकंडरी मेंब्रेन से। सेकेंडरी मेंब्रेन प्रेशर ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करती है, जिसकी लागत भी कम है और यह शोर भी कम करती है। इस वाटर प्यूरिफाई में तीन साल तक चलने वाला फिल्टर दिया गया है, जिसको लेकर कहा गया है कि इसमें 3:1 प्योर टू वेस्ट वाटर रेशियो दिया गया है और यह महज 1 मिनट में 2.5 लीटर पानी को प्यूरिफाई कर सकता है।

मी वाटर प्यूरिफायर एच1000जी में तीन स्तर का फिल्टरेशन सिस्टम दिया गया है, जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि यह जंग, बदबू, मैग्नेशियम, अब्जॉर्ब्ड कैल्शियम, रिज़िजूअल क्लोरिन और नल के पानी का हैवी मैटल को खत्म करती है। यह तीन फिल्टर फोल्ड पीपी कॉटन, प्री-एक्टिवेटिड कार्बन शीट्स, आरओ मेम्ब्रैन और इनहीबिटर शीट्स से बने हैं। शाओमी का दावा है कि इस प्यूरिफाई के द्वारा मिलने वाला पानी उतना ही शुरद्ध होता है, जितना बाज़ार में मिलने वाला पैक बोतल का पानी। फिल्टर का पानी साफ और स्वाद में मीठा होगा।

मी वाटर प्यूरिफायर एच1000जी में ओलेड स्क्रीन की गई है, जो कि रननिंग स्टेटस और फिल्टर स्टेटस की जानकारी देता है। यह फिल्टर चेंज रिमाइंडर भी ऑफर करता है और इन फिल्टर को बिना टेक्निशियन के आसानी से बदला जा सकता है। इसमें वाटर लीकेज़ प्रोटेक्शन भी दी गई है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO 15 के लिए भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, 26 नवंबर को लॉन्च
  2. Lava AGNI 4 की भारत में दस्तक, Dimensity 8350 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, Vayu AI जैसे फीचर्स, जानें सबकुछ
  3. Blaupunkt SonicQ QLED TV Launched: 75 इंच तक साइज, गेमिंग के लिए VRR और ALLM; कीमत Rs 33 हजार से शुरू
  4. Google जल्द ही ला रहा स्पैम से बचाव करने वाला फीचर, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Jio का 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, JioHotstar फ्री Pro Google Gemini वाला धांसू प्लान
  2. Google जल्द ही ला रहा स्पैम से बचाव करने वाला फीचर, जानें सबकुछ
  3. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  4. भारत में Google Pixel में आया धांसू AI फीचर, चुटकी में पकड़ेगा स्कैम और फ्रॉड कॉल
  5. टेस्ला जल्द गुरूग्राम में शुरू करेगी पहला फुल सेंटर, सेल्स बढ़ाने की तैयारी
  6. क्रिप्टो एक्सचेंजों के जरिए सायबर क्रिमिनल्स ने खपाई 600 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम, होम मिनिस्ट्री का खुलासा
  7. Vivo S50 Pro Mini में होगा Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले महीने लॉन्च
  8. न बैटरी बदलने की टेंशन, न चार्जिंग का झंझट! Google का नया TV रिमोट टेबल पर पड़े-पड़े होगा चार्ज
  9. सिंगल चार्ज में 30 घंटे चलने वाला गेमिंग हैडसेट Sony ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  10. रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.