Xiaomi ने अपने इकोसिस्टम रेंज में विस्तार करते हुए Mi Water Purifier H1000G पेश कर दिया है। इसमें वाटर प्यूरिफायर डबल RO रिवर्सस ऑस्मोसिस फिल्टरेशन टेक्नोलॉजी और स्टेबल 3:1 प्योर वेस्ट वॉटर रेशियो दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह वाटर प्यूरिफायर मजबूत वाटर फ्यूरिफिकेशन क्षमता व फास्टेस्ट वाटर आउटपुट के साथ आता है। शाओमी का दावा है कि मी वाटर प्यूरिफायर एच1000जी 1 मिनट में 2.5 लीटर पानी को प्यूरिफाई करता है। बेहतर प्यूरिफिकेशन रिज़ल्ट के लिए इसमें डबल आरआई मेंब्रेन के अतिरिक्त तीन स्टेज के फिल्टर एलिमेंट दिए गए हैं।
Mi Water Purifier H1000G price, sale
मी वाटर प्यूरिफायर एच1000जी की कीमत चीन में CNY 3,999 (लगभग 43,900 रुपये) है। यह सिंगल व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी सेल 1 नवंबर से शुरू होगी। हालांकि, शुरुआती रूप में ग्राहक Mi Water Purifier H1000G को CNY 2,999 (लगभग 32,900 रुपये) में खरीद सकते हैं। Xiaomi की
Youpin साइट पर मी वाटर प्यूरिफायर एच1000जी के लिए पहले से ही रिजर्वेशन शुरू कर दी गई है।
Mi Water Purifier H1000G features
मी वाटर प्यूरिफायर एच1000जी डबल RO रिवर्स ऑस्मोसिस फिल्टरेशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें दो मेंब्रेन होते हैं। पहले पानी मेन मेंब्रेन से गुज़रता है और इसके बाद एक बार फिर से सेकंडरी मेंब्रेन से। सेकेंडरी मेंब्रेन प्रेशर ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करती है, जिसकी लागत भी कम है और यह शोर भी कम करती है। इस वाटर प्यूरिफाई में तीन साल तक चलने वाला फिल्टर दिया गया है, जिसको लेकर कहा गया है कि इसमें 3:1 प्योर टू वेस्ट वाटर रेशियो दिया गया है और यह महज 1 मिनट में 2.5 लीटर पानी को प्यूरिफाई कर सकता है।
मी वाटर प्यूरिफायर एच1000जी में तीन स्तर का फिल्टरेशन सिस्टम दिया गया है, जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि यह जंग, बदबू, मैग्नेशियम, अब्जॉर्ब्ड कैल्शियम, रिज़िजूअल क्लोरिन और नल के पानी का हैवी मैटल को खत्म करती है। यह तीन फिल्टर फोल्ड पीपी कॉटन, प्री-एक्टिवेटिड कार्बन शीट्स, आरओ मेम्ब्रैन और इनहीबिटर शीट्स से बने हैं। शाओमी का दावा है कि इस प्यूरिफाई के द्वारा मिलने वाला पानी उतना ही शुरद्ध होता है, जितना बाज़ार में मिलने वाला पैक बोतल का पानी। फिल्टर का पानी साफ और स्वाद में मीठा होगा।
मी वाटर प्यूरिफायर एच1000जी में ओलेड स्क्रीन की गई है, जो कि रननिंग स्टेटस और फिल्टर स्टेटस की जानकारी देता है। यह फिल्टर चेंज रिमाइंडर भी ऑफर करता है और इन फिल्टर को बिना टेक्निशियन के आसानी से बदला जा सकता है। इसमें वाटर लीकेज़ प्रोटेक्शन भी दी गई है।