अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेसला अपनी सबसे सस्ती कार जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी। इसकी जानकारी टेसला मोटर्स के संस्थापक ईलॉन मस्क ने ट्वीट करके दी। उन्होंने बताया कि टेसला मॉडल 3 की प्री-ऑर्डर वेबपेज में कई और देशों को जोड़ा गया है। इसमें भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, न्यूजीलैंड और आयरलैंड शामिल हैं।
टेसला मॉडल 3 कार की
प्री-ऑर्डर बुकिंग 1000 डॉलर (करीब 66,000 रुपये) देकर कर सकते हैं। इस राशि की भुगतान करने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड की ज़रूरत पड़ेगी। अच्छी बात यह है कि अगर आप अपना ऑर्डर रद्द करते हैं तो भुगतान राशि वापस मिल जाएगी। इस फॉर्म को भरने पर आपको कंपनी की प्रीमियम सेडान मॉडल एस को टेस्ट ड्राइव करने का मौका भी मिलता है।
टेसला ने गुरुवार को केलिफॉर्निया में आयोजित एक इवेंट में घोषणा की थी कि मॉडल 3 को 2017 में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 35,000 डॉलर (करीब 23 लाख रुपये) से शुरू होगी। आपको बता दें कि कंपनी अपनी कारों का निर्माण अमेरिका में करती है, ऐसे में भारत में इसकी कीमत और ज्यादा हो सकती है। और भारत में निर्यात की गई गाड़ियों पर करीब 125 फीसदी कर भी तो लगता है।
कंपनी की योजना पुरी दुनिया में अपने स्टोर की संख्या 215 से बढ़ाकर 441 करने की है। संभव है कि आने वाले दिनों में कंपनी के स्टोर भारत में भी खुलें। टेसला के संस्थापक ईलॉन मस्क ने बताया है कि यह कार एक बार पूरी तरह से चार्ज़ होने के बाद करीब 346 किलोमीटर तक चलेगी और इसमें ऑटोपाइलट फ़ीचर भी होगा।